Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana 2023 (पंजीकरण) बिहार मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना

Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana 2023: बिहार के नागरिको के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है जिसका नाम मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना 2023 है मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा राज्य के सभी नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना 2023 को आरंभ किया है बिहार सरकार परिवहन निगम के द्वारा योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के द्वारा 4 सीटर से लेकर 10 सीटर तक के सभी नए वाहनों के लिए सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जाएगी। आपको बता दें मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के अंतर्गत राज्य के बच्चे, दिव्यांगजन, विधवा महिलाओं आदि को निःशुल्क परिवहन की सुविधा प्राप्त हो सकेगी।  इसके लिए योजना के माध्यम से वाहन चालकों को शामिल किया जाएगा जिसमे उन्हें रजिस्ट्रेशन पर टैक्स में छूट दी जाएगी।  इस आर्टिकल में हम आपको Mukhymantri Gram Parivahan Yojana के लिए आवेदन कैसे करें, इस योजना के लाभ (Benefits), उद्देश्य, पात्रता, जरूरी दस्तावेज आदि के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं, इसलिए कृपया आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana 2023

Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana के अंतर्गत नागरिक 3 पहिये से 4 पहिये जैसे: बस, कार, ट्रक तक का वाहन खरीद सकते है, जिसमे 5 से 10 सीट उपलब्ध हो । योजना के जरिये सभी को रोजगार भी मिल पायेगा वह आत्मनिर्भर बन पाएंगे और अपने और अपने परिवार का जीवन और बना सकेंगे।  आपको बता दे MGPY का लाभ सिर्फ उनको मिलेगा जो ग्रामीण निवासी हो। इसके लिए बिहार राज्य सरकार द्वारा योजना के अंदर 8405 पंचायतों को चुना गया है जिनमे से हर पंचायत के 5 पात्र उम्मीदवारों को लाभार्थी बनाया जायेगा यानी की कुल 42,025 उम्मीदवारों को लाभ मिलेगा।

Bihar Mukhyamantri Gram Parivahan Scheme के तहत बिहार सरकार नागरिकों को परिवहन खरीदने के लिए 50% की सब्सिडी प्रदान करेगी। जिससे वह अपनी आवश्यकता अनुसार वहां खरीद सकते है। इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग को दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत आवदेन करने वाले आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए | बिहार राज्य का जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन / पंजीकरण फॉर्म भरना चाहते है, वह Transport Department, Govt. Of Bihar की https://parivahan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

अगर आपका आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया गया है तो आप इसका आवेदन दोबारा कर सकते है। सरकार नागरिकों को या तो 50% सब्सिडी प्रदान करती है या तो 1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता राशि प्रदान उनके खाते में प्रदान करती है। आवेदक के पास अपना स्वयं का बैंक अकाउंट होना चाहिए जो की आधार कार्ड से लिंक होना बहुत ही आवश्यक है। योजना से मिलने वाली राशि CFMS (Centralised Funds Management System) द्वारा लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर की जाती है।

Details of (MGPY) Bihar Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana 2023 

राज्यबिहार सरकार
योजना का नामBihar Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana
के द्वारामुख्यमंत्री नितीश कुमार जी
साल2023
लाभ लेने वालेग्रामीण राज्य के SC/ST/OBC नागरिक
उद्देश्यऑनलाइन माध्यम से सब्सिडी प्रदान करवाना
 कुल बजट421 करोड़ रूपये
सम्पर्क के लिए नंबर 0612-2546449 या 0612-2222011 या 2222173
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन मोड
आधिकारिक वेबसाइटtransport.bih.nic.in

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का उद्देश्य (Objective)

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का मुख्य उद्देश्य है कि गांव के नागरिको को रोजगार के विभिन्न अवसर भी दिए जाएंगे जिससे नागरिक अपनी आर्थिक जीवन में सुधार लाएं और अपने परिवार का भरण पोषण ठीक से कर सके। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का भी यही उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्रों में जितने भी अनुसूचित जाति, जनजाति अन्य पिछड़े वर्ग के निवासी है उनको सरकार द्वारा 3 पहिया व् 4 पहिया वाहन लेने की सुविधा प्रदान की है।  ऐसे नागरिकों के लिए सरकार ने इस योजना को आरम्भ किया है जिसके तहत सरकार उनकी आर्थिक सहायता हेतु सहायता राशि या सब्सिडी प्रदान करेगा, जिससे वह भी अपना परिवहन का व्यापार शुरू कर सकेंगे और उन्हें रोजगार भी प्राप्त हो जायेगा जिससे उन्हें किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना एंबुलेंस सुविधा का शुभारंभ (MGPY)

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के माध्यम से वाहन खरीदने पर सब्सिडी प्रदान की जाती है। इस योजना के अंतर्गत हिलसा ब्लॉक में एंबुलेंस प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है। लाभार्थी इस योजना के माध्यम से एंबुलेंस खरीद सकेंगे। Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana के माध्यम से मुहैया कराई जाएंगी। इसके अलावा एंबुलेंस खरीदने में ₹450000 का खर्च आता है। इस योजना के माध्यम से ₹200000 का अनुदान प्रदान किया जाएगा। जिसके माध्यम से सस्ती दर पर एंबुलेंस खरीदी जा सकेगी। अब इस योजना के माध्यम से प्रखंड के मरीजों को अस्पताल तक पैदल चलकर या फिर निजी वाहन से जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। सभी गरीब मरीजों को एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसकी जानकारी BDO प्रिया कुमारी ने दी है।

 बिहार मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के Benefits ( लाभ )

  • इस योजना में बिहार के कुल 8,405 ग्राम पंचायतों को स्कीम का लाभ मिलेगा जिसमे से 42 हजार उम्मीदवारों को पात्र माना जायेगा।
  • मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना 2023 का लाभ राज्य के 21 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति को नहीं दिया जायेगा। हर पंचायत के केवल 5 योग्य आवेदकों का चयन किया जायेगा।
  • मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना आवेदन के माध्यम से प्रत्येक पंचायत के माध्यम से पांच लाभार्थी आवेदकों का चयन किया जायेगा।
  • निम्न श्रेणियों से संबंधित सभी लाभार्थियों योजना का पूर्ण लाभ लेने का अवसर प्रदान किया जायेगा।
  • नागरिकों के लिए अपना रोजगार शुरू करने के लिए योजना के अंतर्गत वाहन खरीदने के लिए विशेष रूप से छूट प्रदान की जाएगी।
  • पिछड़े जाति वर्ग से संबंध रखने वाले नागरिकों को Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana 2023 के अंतर्गत एक नयी दिशा प्राप्त होगी।
  • Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana में आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए।
  • स्कीम पॉलिसी के अंतर्गत जो उम्मीदवार अनुसूचित जाती, अनसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग योजना में आवेदन करने के पात्र होंगे।
  • ग्राम परिवहन योजना का लाभ मिलने पर उम्मीदवार रोजगार का लाभ प्राप्त कर सकते है
  • रोजगार प्राप्त करने का नागरिकों के लिए यह एक विशेष मौका है।
  • नागरिकों को रोजगार उपलब्ध करवाने के साथ उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत एवं सशक्त बनाया जायेगा।
  • यदि को उम्मीदवार शहरी निवासी है और वो परिवहन योजना में आवेदन करता है तो उसे लाभ नहीं मिलेगा।
  • इसमें सिर्फ ग्रामीण निवासी को ही लाभ मिलेगा।
  • हर एक पंचायत से 5 पात्र उम्मीदवारों को लाभ मिलेगा।

 बिहार मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के लिए पात्रता 

  • बिहार राज्य के ग्रामीण निवासी होना अनिवार्य है।
  •  आवेदन के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से कम होनी चाहिए।

MGPY के लिए  दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • वोटर ID कार्ड
  • निवास प्रमाणपत्र
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आयु प्रमाण
  • पत्र जाति प्रमाणपत्र
  • शैक्षिणिक योग्यता का प्रमाण
  • ड्राइविंग लाइसेंस

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना 2023 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? (How To Apply for  Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana?

  • सबसे पहले आपको आवेदक को बिहार सरकार परिवहन निगम की Transport Department, Govt. Of Bihar की https://parivahan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • इस के होम पेज पर आपको Transport Department के लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक New Page खुल कर आएगा जिसमें आपसे आपको फॉर्म अप्लाई ऑनलाइन 7th Phase क्लिक हेयर के
    लिंक पर क्लिक करना है।

  • जिसके बाद नए पेज पर आपके सामने ऑनलाइन आवेदन / पंजीकरण खुल कर आजायेगा।
  • आपको पंजीकरण फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे: रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, पासवर्ड, री-एंटर पासवर्ड, ईमेल ID, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर को भरना है।
  • अब आपको Submit के बटन पर Click करना होगा।
  • इस प्रकार आपकी ऑनलाइन आवेदन / पंजीकरण फॉर्म प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

बिहार मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के लिए लॉगिन कैसे करें? 

योजना में पंजीकरण के बाद आवेदक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जानने के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करने के लिए सर्वप्रथम उम्मीदवार बिहार सरकार परिवहन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल कर आ जायेगा।

  • अब आपको ऊपर दिए गए लॉगिन के Link पर Click करना होगा।

  • लॉगिन करने के लिए अपनी आइडी ओर पासवर्ड भरें ओर “log in” बटन पर क्लिक करें
  • इसके बाद, आपके सामने नीचे दिए गए अनुसार मुख्यमंत्री ग्राम योजना योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र खुल कर आएगा
  • इस प्रकार आपकी लॉगिन को पूरा कर सकते हो

बिहार मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की आवेदन स्थिति कैसे देखें? 

  • आवेदन स्थिति देखने के लिए सबसे पहले आपको बिहार सरकार बिहार मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल कर आ जायेगा।
  • आपको ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया स्क्रीन ओपन हो जाएगा। जिसमें आपको एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए दो विकल्प दिखाई देंगे –
  • Application Status (Phase-9)
  • Application Status (Phase 1-8)
  • अब आपको इस एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक कर लेना है। जिसके बाद आपको यूजरनेम पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर लॉगइन करना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके आवेदन स्थिति की जानकारी खुलकर आ जाएगी।
  • इस तरह आप योजना में आवेदन स्थिति की जांच कर सकेंगे।

 ग्राम परिवहन योजना मैं फीडबैक दर्ज कैसे करें?

  • फीडबैक दर्ज करे करने के लिए आपको सबसे पहले बिहार सरकार बिहार मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल कर आ जायेगा।
  • होम पेज पर आपको Feedback लिंक पर Click करना होगा।

  • अब आपके सामने एक New Page खुल कर आएगा जिसमें आपको एड फीडबैक के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने फीडबैक फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें पूछी गई जानकारियां को ध्यान पूर्वक भरनी होगी।
  • अब आपको सेंड फीडबैक के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार अपना फीडबैक दे पाएंगे।
Contact Details
  • email ID-cs-bihar@nic.in
  • Helpline Number -0612-2233333

Bihar Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana FAQ?

बिहार मुख्यमंत्री परिवहन योजना को कब शुरू किया गया था?

बिहार राज्य सरकार द्वारा इस योजना को राज्य मैं मार्च 2018 को शुरू किया गया था

बिहार मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना 2023 क्या है ?

बिहार मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना 2023 (MGPY); सरकार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे नागरिकों को यात्री परिवहन की खरीद करने के लिए 50% तक की सब्सिडी का लाभ प्रदान करने हेतु सरकार द्वारा बिहार मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की शुरुआत की गई है, जिससे वह अपनी आवश्यकतानुसार 3 पहिया से 4 पहिया वाहन की खरीद बिना किसी आर्थिक समस्या के कर सकेंगे।

Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana में आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana में आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट transport.bih.nic.in है।

बिहार मुख्यमंत्री परिवहन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

बिहार सरकार परिवहन निगम की Transport Department, Govt. Of Bihar की https://parivahan.gov.in जाकर पर चले जाएं। इसके बाद का पूरा जानकारी हमने इस आर्टिकल में बता दिया है।

Bihar Mukhyamantri Gram Parivahan Scheme का लाभ कौन से नागरिक प्राप्त कर सकते है?

Bihar Mukhyamantri Gram Parivahan Scheme का लाभ SC/ST/OBC वर्ग के लोग जो बिहार राज्य के ग्रामीण इलाके में रहते है।

बिहार मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना से संबंधित जानकारी के लिए इसका हेल्पलाइन नंबर क्या है?

ग्राम परिवहन योजना से संबंधित जानकारी के लिए इसका हेल्पलाइन नंबर 0612-2233333 है। इसके अलावा आप दी गयी ईमेल ID cs-bihar@nic.in पर भी ईमेल भेज के अपने सवाल पूछ सकते है।

 

Leave a Reply