Up Driving Licence 2023-24 उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं? ऑनलाइन आवेदन,

Up Driving Licence 2023: भारत सरकार द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा जारी कर दी गयी है। अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है और आपके पास किसी प्रकार का वाहन जैसे बाइक स्कूटी कार या अन्य कोई वाहन है तो आपको उसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना आवश्यक है क्योंकि बिना ड्राइविंग लाइसेंस के आप उसका उपयोग नहीं कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन , एप्लीकेशन फॉर्म की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।

आज हम आपको बताएंगे की Uttar Pradesh Driving Licence आवेदन कैसे किया जाता है ? Uttar Pradesh Driving Licence ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं ? इससे सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे इसके लिए आपको आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा। तो चलिए अब हम आपको UP Driving Licence Apply Online से संबंधित जानकारी प्रदान करते है। पूरी जानकारी के लिए इस लेख को आगे ध्यानपूर्वक पढ़े।

Up Driving Licence 2023-24

उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस केवल उन्हीं लोगों को प्रदान किया जाता है जो गाड़ी चलाने के योग्य होते हैं। लाइसेंस प्रदान करने से पहले व्यक्ति का टेस्ट लिया जाता है। जब व्यक्ति इस टेस्ट में पास हो जाता है तभी उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस दिया जाता है।  उत्तर प्रदेश के सभी इच्छुक लाभार्थी घर बैठे स्कूटर, कार जैसे वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनाना हैं, तो वे सभी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की parivahan.gov.in  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यदि आपके पास किसी भी प्रकार का Bike या Car कोई अन्य कोई वाहन है और आपने ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवाया है तो आप जल्द से जल्द बनवा लें, अन्यथा बिना ड्राइविंग लाइसेंस (DL) के गाड़ी चलाने पर आपको अच्छा खासा जुर्माना भरना पड़ सकता है। आज के समय में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको किसी दलाल या एजेंट के पास जाने की आवश्यकता नहीं है।  कोई भी नागरिक उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस घर बैठे बनवा सकते हैं। बस आपको निश्चित दिन बाद आरटीओ ऑफिस जाकर टेस्ट देना होगा। टेस्ट में पास होने के बाद आपको ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाएगा।

यूपी ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई of Details

आर्टिकल का नामUP Driving Licence
शुरू किया गयासड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा
विभागपरिवहन विभाग
लाभार्थीराज्य के नागरिक
उद्देश्यराज्य के नागरिकों को ड्राइविंग लाइसेंस की सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराना
राज्यउत्तर प्रदेश
वर्तमान वर्ष2023-24
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://parivahan.gov.in/

Up Driving Licence कितने प्रकार के होते हैं?

UP Driving Licence के कई प्रकार होते है, जिसकी जानकारी आपको होनी चाहिए। डीएल के सभी प्रकार आप नीचे देख सकते हैं

  • Light Motor Vehicle License (हल्के मोटर वाहन)
  • Learning License (लर्निंग लाइसेंस)
  • International Driving License (अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस)
  • Heavy Motor Vehicle License (भारी मोटर वाहन)
  • Permanent License (स्थायी लाइसेंस)

ड्राइविंग लाइसेंस की फीस कितनी है 2023-24

उत्तर प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस की फीस कितनी है? तो आप इस प्रकार प्रत्येक वर्ग के लाइसेंस एवं नवीनीकरण शुल्क नीचे देख सकते हैं –

  • यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते है, किसी भी प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु 30 रुपए का शुल्क लगता है,
  • इसको भरने के लिए आप नेट बैंककिंग का भी उपयोग कर सकते है।
  • ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्ट शुल्क के लिए आपको 50 रुपए देने होते है।
  • इसके अतिरिक्त अगर आप लाइसेंस का रिन्यू करवाना चाहते है तो इसके लिए 250 रुपए शुल्क के रूप में लगते है।
  • आपको इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट बनवाना है तो इसके लिए आपको 500 रुपए का शुल्क भुगतान के रूप देना पड़ता है।
  • इसके अलावा इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट के लिए 250 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है।
  • ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करवाने की तारीख यदि निकल गई है तो आपको जुर्माने के तौर पर 50 रुपए देने पड़ते है।
क्रमांकलाइसेंस के प्रकारशुल्क का विवरण
1वाहन के प्रत्येक वर्ग के लिए लर्नर लाइसेंस शुल्क30 रूपए
2स्मार्ट कार्ड पर स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस शुल्क200 रूपए
3अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट (on paper) शुल्क500 रूपए
4स्मार्ट कार्ड पर ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण शुल्क250 रूपए
5वाहन के प्रत्येक वर्ग के लिए ड्राइविंग टेस्ट शुल्क50 रूपए

पात्रता (Eligibility)

  • आवेदन करने के लिए उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष की होनी चाहिए।
  • आवेदक मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है।
  • आवेदक के परिवार की रजामंदी आवश्यक है।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • लर्नर लाइसेंस
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (राशन कार्ड, बिजली बिल)
  • आयु प्रमाण पत्र (10th की मार्कशीट, बर्थ सर्टिफिकेट या पहचान पत्र)
  • मोबाइल नंबर
  • हस्ताक्षर

उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं ऑनलाइन आवेदन,

  • उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस नई  बनवाने के लिए सबसे पहले आपको सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।

  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का Homepage खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको अपने राज्य का चयन कर लेना है।

  • इसके बाद आपके सामने ऑनलाइन अप्लाई विकल्प प्रदर्शित हो जायेगा।
  • आपको ऑनलाइन अप्लाई के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको “New Driving License Apply” पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।

  • इस पेज पर आपको आवशयक जानकारी को पढ़कर “Continue” के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • अब आपको यहाँ पूछी गयी जानकारी का विवरण जैसे- Learner License Number और DOB दर्ज करके OK पर क्लिक कर देना है।

  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी का विवरण दर्ज करके और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करके
  • आपको अपनी DL Appointment के लिए समय का चयन कर लेना है।
  • इसके बाद DL परीक्षण के लिए RTO ऑफिस में जाना होगा।
  • आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन पत्र जमा करने के लिए Driving License Online Fees का भुगतान कर देना है।

  • इसके बाद आवेदन सफलतापूर्वक आरटीओ को भेज दिया जायेगा।
  • आवेदन फॉर्म को सही प्रकार भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।

Up Driving Licence ऑनलाइन चेक ऐसे करें  UP Driving Licence Status Check Online 2023-24

  • Up Driving Licence ऑनलाइन चेक के लिए आपको सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।

  • अब इसके होम पेज पर ऑनलाइन सर्विसेज के सेक्शन पर जाएं और ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विसेज पर क्लिक करें।
  • अब अगले पेज पर उत्तर प्रदेश राज्य का चयन करें।
  • चयन करते ही आपकी स्क्रीन पर डीएल से संबंधित सभी सेवाएं दिखाई देगें।
  • यहां आपको मेन मैन्यू पर दिख रहे Application Status के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड एंटर करना है।
  • सभी आवश्यक जानकारी दर्ज कर लेने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर UP ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस खुल कर आ जाएगा।

ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल ऑनलाइन कैसे करवाएं?

  • Up Driving Licence रिन्यूअल करने के लिए  सबसे पहले आपको अपने आरटीओ कार्यालय में जाना होगा।

  • अब वहां आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म 9 लेना है।
  • फॉर्म में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण जानकारी को भरना है।

  • फिर आपको एक सेल्फ डिक्लिरेशन फॉर्म लेना होता है उसे भी भरें अगर नॉन ट्रांसपोर्ट व्हीकल है तो गर्म नंबर 1 लेना है और अगर ट्रांसपोर्ट व्हीकल है तो फॉर्म 1A लेना होगा।
  • ये आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ लगाना है।
  • फिर फीस का भुगतान होगा।
  • इसके पश्चात आपको फॉर्म को आरटीओ ऑफिस में सबमिट करना होता है
  • जिसके बाद आपका ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू हो जाता है।
Note:
  • उस आरटीओ का चयन करें जिसका अधिकार क्षेत्र ड्राइविंग लाइसेंस धारक के वर्तमान वर्तमान पते के अंतर्गत आता है।
    यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस के नवीकरण के लिए आवेदन कर रहे हैं और यदि आप 40 वर्ष से अधिक आयु के हैं, तो कृपया अधिकृत पंजीकृत मेडिकल प्रैक्टिशनर (एमबीबीएस डॉक्टर) द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित फॉर्म 1-ए के साथ तैयार रहें।
  • यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस के नवीकरण के लिए आवेदन कर रहे हैं और आपके ड्राइविंग लाइसेंस में वाहनों की परिवहन श्रेणी शामिल है, तो कृपया अधिकृत पंजीकृत मेडिकल प्रैक्टिशनर (एमबीबीएस डॉक्टर) द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित फॉर्म 1-ए के साथ तैयार रहें।

FAQ?

ड्राइविंग लाइसेंस क्या है ?

डीएल एक पहचान तरह का पहचान पत्र है जिससे हमें गाड़ी और उसके मालिक की जानकारी के बारे में पता चलता है।

उत्तर प्रदेश Driving licence बनाने के लिए व्यक्ति की उम्र कितनी होनी चाहिए ?

ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।

2023-24 डीएल बनाने के लिए हम कैसे आवेदन कर सकते हैं ?

इसके लिए हम ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस कौन से कार्यालय के अंतर्गत आता है ?

DL सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत आता है।

2023-24 DL बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या हैं ?

ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए (आधार कार्ड,पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मूल निवास, दसवीं व बारवी की मार्कशीट, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो की ) आवश्यकता होती है।

Leave a Reply