Sarvjan Pension Yojana 2023, ऑनलाइन आवेदन, सर्वजन पेंशन योजना झारखंड लाभ, पात्रता

Sarvjan Pension Yojana 2023, online Apply, Registration, झारखंड सर्वजन पेंशन योजना, eligibility, documents, list, status, form, benefit, sarvjan Pension Yojana Jharkhand form PDF, सर्वजन पेंशन योजना झारखंड

Sarvjan Pension Yojana 2023 झारखंड सरकार द्वारा विधवा, वृद्धजनों, निराश्रित महिलाओं, दिव्यांगों आदि के लिए बहुत सारी कल्याणकारी योजनाओं को प्रारंभ किया गया है। पूर्व मे इन लोगों को सीमित रूप से आर्थिक लाभ दिया जाता था लेकिन अब झारखंड सरकार ने योगी लाभुकों को पेंशन देने का कार्य किया है। इसके लिए सरकार ने सर्वजन पेंशन योजना 2023 को प्रारंभ किया है। अब तक वृद्धजन, महिलाओं को पेंशन नियमित नहीं मिल रही थी। इस sarvjan Pension Yojana के तहत लाभार्थियों को आर्थिक रूप से पेंशन प्रदान की जाएगी। अतः प्यारे दोस्तों अगर आपको भी झारखंड सर्वजन पेंशन योजना का लाभ लेना है तथा इसके लिए पात्रता क्या है, आवेदन कैसे होगा अथवा कितने रुपए प्राप्त होंगे के बारे में जानना है तो इस महत्वपूर्ण लेख को अंत तक अवश्य पढ़ना चाहिए।

झारखंड सर्वजन पेंशन योजना 2023

झारखंड सरकार ने प्रदेश के गरीब निराश्रित, विधवा महिलाओं, वृद्धजनों, दिव्यांगों, आदिम जनजाति तथा एचआईवी एड्स से पीड़ित लोगों के लिए Jharkhand sarvjan pension Yojana को प्रारंभ किया है। इस योजना के तहत पात्र लाभुकों को 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर पेंशन दी जाएगी। इस स्कीम के तहत अब तक लगभग 800000 लोगों को फायदा पहुंचा है।

Sarvjan Pension Yojana 2023 के तहत पेंशन धारक को ₹1000 हर महीने की पेंशन 60 वर्ष के बाद दी जाती है । पेंशन वृद्ध, महिलाओं को यूनिवर्सल दी जाती है। सरकार द्वारा विधवा पेंशन के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष समाप्त कर दी गई है तथा दिव्यांग के लिए निर्धारित आयु 18 वर्ष थी इसे भी समाप्त कर दिया गया है।

सर्वजन पेंशन योजना

Jharkhand sarvjan pension Yojana 2023 के तहत मुख्यमंत्री जी ने स्पष्ट किया है कि इस योजना के माध्यम से मिलने वाली राशि को महीने की हर 5 तारीख को मिलना सुनिश्चित हो। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि झारखंड में सभी जरूरतमंदों को हर हाल में पेंशन का लाभ मिलना चाहिए। इस योजना के सफल होने पर गरीबों, वृद्धजनों, विधवा, दिव्यांगों तथा निराश्रित महिलाओं को सामाजिक आर्थिक सुरक्षा प्रदान होगी।

झारखंड सरकार ने अब Sarvjan Pension Yojana के लिए राशन कार्ड तथा बीपीएल परिवार के सदस्य के अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के परिवार में कोई आयकर दाता नहीं होना चाहिए। इसके अलावा उन लोगों को भी इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा जिनके स्वयं अथवा पति-पत्नी केंद्र अथवा राज्य सरकार में नौकरी करते हो अथवा पेंशन लेते हो।

सर्वजन पेंशन योजना का मेन पॉइंट

🔥 योजना🔥 Jharkhand sarvjan pension Yojana
🔥 साल🔥 2023
🔥 शुरुआत🔥 झारखंड सरकार द्वारा
🔥 उद्देश्य🔥 60 वर्ष से ऊपर निराश्रित को सामाजिक सुरक्षा देना
🔥 लाभार्थी🔥 वृद्धजन, निशक्त, निराश्रित महिला, विधवा, एचआईवी पीड़ित
🔥 लाभ🔥 ₹1000 प्रति माह
🔥 आवेदन प्रक्रिया🔥 ऑनलाइन तथा ऑफलाइन
🔥 ऑफिशल वेबसाइट🔥 jkuber.jharkhand.gov.in

झारखंड सर्जन पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य

झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई sarvjan Pension Yojana का मुख्य उद्देश्य झारखंड के 60 वर्ष से ऊपर सभी वृद्धजनों, निराश्रित महिला, विधवा तथा एचआईवी पीड़ित की सामाजिक तथा आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है। इस योजना के तहत सभी उम्र के दिव्यांगों के लिए पेंशन दी जाएगी।

सर्वजन पेंशन योजना के तहत बेसहारा लोगों को हर महीने ₹1000 की पेंशन प्रदान की जाएगी। इस योजना के लाभ से यह पर बेसहारा लोग अपना जीवन यापन आसानी से कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत 60 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके लोगों को अपनी छोटी-मोटी जरूरतों के लिए आर्थिक मदद के रूप में मासिक पेंशन दी जाएगी। सरकार द्वारा पात्र लाभार्थियों को अपने बीएलओ के माध्यम से खोजने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

 Sarvjan Pension Yojana

सर्वजन पेंशन योजना 2023 के लाभ एवं विशेषताएं-

  •  झारखंड सर्वजन पेंशन योजना ( Jharkhand sarvjan pension Yojana) को राज्य के 60 वर्ष से ऊपर के गरीब दिव्यांग, विधवा महिलाएं, एचआईवी एड्स पीड़ितों के लिए शुरू किया गया है।
  •  इस योजना का लाभ लाभार्थी अपने घर बैठे अथवा जन सेवा केंद्र जाकर आवेदन करके उठा सकते हैं।
  •  Sarvjan Pension Yojana Jharkhand ( सर्वजन पेंशन योजना) के तहत प्रत्येक व्यक्ति को ₹1000 प्रति महीने की पेंशन दी जाती है।
  •  इस पेंशन योजना के लिए मुख्यमंत्री जी के सख्त आदेश है कि इसके पेंशन की राशि प्रत्येक व्यक्ति के खाते में हर महा 5 तारीख को आ जानी चाहिए।
  •  इस sarvjan Pension Yojana 2023 का लाभ DBT के माध्यम से डायरेक्ट अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा ।
  •  इस योजना के तहत किसी भी उम्र के दिव्यांग तथा निराश्रित महिलाओं को पेंशन प्रदान की जाएगी।
  •  Sarvjan Pension Yojana Jharkhand ( सर्वजन पेंशन योजना झारखंड ) के लाभ के लिए अब एपीएल तथा बीपीएल कार्ड की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है।
  •  वर्तमान में सरकार द्वारा सर्वजन पेंशन योजना के तहत 5 साल से अधिक उम्र के दिव्यांग बच्चों को भी पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा।
  •  इस योजना के माध्यम से गरीबों बेसहारा लोगों तथा महिलाओं एवं दिव्यांगों को सामाजिक सुरक्षा के साथ ही आर्थिक सुरक्षा भी प्रदान होगी।
  •  Sarvjan Pension Yojana का लाभ पाकर पीड़ित लोग अपनी दैनिक जरूरतें पूरी कर सकते हैं इसके लिए उन्हें किसी और पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

Jharkhand sarvjan pension Yojana के लिए पात्रता (eligibility)

  •  सर्वजन योजना के लाभार्थी को झारखंड का मूल निवासी होना चाहिए।
  •  लाभार्थी की उम्र 60 वर्ष से अधिक होगी तभी उसे सर्वजन योजना का लाभ प्राप्त होगा।
  •  दिव्यांग के लिए उम्र सीमा की बाध्यता नहीं है।
  •  एक गरीब परिवार से संबंधित हो।
  •  लाभार्थी के फैमिली में कोई भी सरकारी नौकरी अथवा पेंशन प्राप्त ना करता हो।
  •  सर्वजन पेंशन योजना के लाभार्थी कि परिवार में कोई भी आयकर दाता ना हो।

सर्वजन पेंशन योजना के लिए दस्तावेज

  •  आधार कार्ड, आईडी
  •  फोटो तथा मोबाइल नंबर
  •  इनकम सर्टिफिकेट तथा ईमेल आईडी
  •  विकलांग सर्टिफिकेट
  •  मेडिकल सर्टिफिकेट तथा आयु प्रमाण पत्र

Sarvjan Pension Yojana 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?

  •  Jharkhand sarvjan pension Yojana registration के लिए लाभार्थियों को सर्वप्रथम उसकी ऑफिशल वेबसाइट jkuber.jharkhand.gov.in पर जाना होगा.

  •  वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज प्राप्त होगा।
  •  वहां पर आप सर्वजन पेंशन योजना आवेदन पर क्लिक करना होगा।
  •  आपके सामने सर्वजन पेंशन योजना का आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा।

  •  इस पेज पर पूछे गए सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक भरें तथा अगले पेज पर सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
  •  नीचे दिए गए समित बटन (submit button) को दबाते ही आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।

Jharkhand sarvjan pension Yojana helpline number क्या है?

झारखंड सर्वजन पेंशन योजना हेल्पलाइन नंबर नीचे दिया गया है। इस नंबर की सहायता से आप इस योजना से संबंधित कोई भी जानकारी हासिल कर सकते हैं। एक टोल फ्री नंबर है।

  • 0651-2412942

 Conclusion

सर्वजन पेंशन योजना 2023 की समीक्षा करने के बाद कह सकते हैं कि यह योजना झारखंड राज्य के दिव्यांगों, गरीब महिलाओं, निराश्रित महिलाओं तथा विधवाओं एचआईवी एड्स पीड़ित लोगों के लिए बुढ़ापे के लिए सामाजिक सुरक्षा तथा आर्थिक सुरक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना से लाभ प्राप्त कर यह वर्ग अपनी आर्थिक दैनिक जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

FAQ-

Question- सर्वजन पेंशन योजना 2023( sarvjan Pension Yojana Jharkhand) क्या है?

Ans. यह योजना झारखंड के गरीब बेसहारा महिलाओं, दिव्यांगों तथा एचआईवी एड्स पीड़ितों के लिए शुरू की गई है.

Question- सर्वजन पेंशन योजना झारखंड के तहत कितने रुपए प्राप्त होंगे?

Ans. इस योजना के अंतर्गत 60 वर्ष की आयु के बाद 1000 कितने महीने प्राप्त होंगे।

Question- सर्वजन पेंशन योजना 2023 के लाभार्थी कौन है?

Ans. एचआईवी एड्स पीड़ित, सभी उम्र के दिव्यांग, 60 बरस से ऊपर कि सभी विधवा महिलाएं तथा निराश्रित महिलाएं वृद्धजन इसके लाभार्थी हैं।

Question- sarvjan Pension Yojana Jharkhand form PDF कैसे डाउनलोड करें?

Ans. सर्वजन पेंशन योजना झारखंड फॉर्म पीडीएफ  डाउनलोड करने के लिए इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।

Leave a Reply