Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana 2023 (पीएमजीएसवाई) प्रधानमंत्री सड़क योजना के लिए आवेदन कैसे करें

Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana 2023 की शुरुआत पहली बार 25 दिसंबर 2000 में तात्कालिक प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपयी जी के द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) को लॉन्च किया गया। योजना के तहत देश के सभी छोटे – बड़े गाँवों को एक सड़क परियोजना के माध्यम से शहरों के साथ पक्की सड़कों के माध्यम से जोड़ा जाएगा। इस योजना का पूरा प्रबंधन ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और नगर पालिका के माध्यम से किया जाता है।

Pradhan Mantri gram sadak Yojana के माध्यम से देश के गांवों को पक्की सड़कों के माध्यम से शहरों से जोड़ा  आज हम आपको प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 2023 से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करेंगे जैसे कि Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana क्या है? उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं ,पात्रता ,महत्वपूर्ण दस्तावेज़ आदि से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको हमारा आर्टिकल विस्तार पूर्वक पढ़ना होगा ।

Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana 2023

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का प्रबंधन ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और नगरपालिका के नाम माध्यम से किया जाएगा। सरकार द्वारा Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana का third phase वर्ष 2019 में आरंभ किया गया था। इस योजना के तहत 1,53,491 ग्रामीण सड़कों का कार्य 2019 तक पूरा किया जा चुका है। 97.27% ग्रामीण बस्तियों को जोड़ने का कार्य पूरा हो चुका है।  दोनों चरणों के अनुसार 36,063 किलोमीटर तक लंबी सड़कों का निर्माण प्लास्टिक तथा कोल्ड मिक्स टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके किया जा चुका है। केंद्र सरकार द्वारा 53,800 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं तथा राज्य सरकारों का हिस्सा 26,450 करोड़ रुपए है। इस योजना के अंतर्गत 1,25,000 किलोमीटर लंबी सड़कें बनाई जाएंगी, जोकि ग्रामीण इलाकों, शहरी क्षेत्रों, जिलों को आपस में जोड़ने का काम करेंगी। हर तरफ सड़कों का नेटवर्क बिछाया जाएगा।

ग्रामीण सड़क संपर्क को गति प्रदान करने के लिए, केंद्रीय सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण 3 (PMGSY III) को मंजूरी दी है। लगभग 1.25 लाख किलोमीटर सड़क की लंबाई अनुमानित 5 साल की अवधि के लिए 80,250 करोड़ रुपये की लागत के साथ समेकित की जानी है, जो 2020 से 2024 तक है। लगभग 97% योग्य और व्यवहार्य आवास पहले से ही ऑल-वेदर रोड से जुड़े हुए हैं।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के बारे में जानकारी

योजना का नाम प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
किसने आरंभ की भारत सरकार
लाभार्थी भारत के नागरिक
उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को शहरी क्षेत्रों की सड़कों से जोड़ना
अधिकारिक वेबसाइट https://pmgsy.nic.in/
साल 2023

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 2023 का उद्देश्य

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ( Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana ) के मुख्य उद्देश्य के तहत सभी गाँवो को आपस में तथा शहरो के साथ जोड़ना है ! जिन भी गाँवो में पहले से ही सड़के हैं वहां की सड़के मरम्मत की जा रही हैं ! गाँव से सटे सभी मुख्य शहरों को ग्रामीण सड़क परियोजना के तहत जोड़ा गया है / जा रहा है।  प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत करके सारे इलाकों को पक्की सड़कें उपलब्ध करवाने की कोशिश की है। देश का हर प्रदेश, जिला, गांव, शहर एक दूसरे से जुड़ पाए, एक जगह से दूसरी जगह जाने में आसानी हो जाए , यही इस योजना का उद्देश्य है।

Benefits of PMGSY

  • PMGSY का लाभ छोटे किसानों को भी होगा जिसकी सहायता से वह शहर से जुड़ पाएंगे।
  • किसान अपनी फसलों को भी आसानी से बेच पाएंगे।
  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि यदि अगर कोई सड़क खराब हो रही है या किसी तरह की परेशानी है तो उसको ठीक कराया जाए।
  • PM Gram Sadak Yojana के माध्यम से आप अपने गांव की सड़क भी सही करा सकते हैं जिसके लिए सरकार ने मेरी सड़क के नाम से एक सरकारी ऐप भी जारी कर रखा है।
  • इसके अतिरिक्त इस योजना के तहत देश के मैदानी क्षेत्रों मे लगभग 150 मीटर तक लंबे पुल एवं वही इसके अलावा देश मे हिमालय तथा पूर्वोत्तर राज्यों मे 200 मीटर तक लंबे और मजबूत पुलों का निर्माण किया जाएगा।
  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत देश के सभी दुरस्त ग्रामीण क्षेत्रों तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है।
  • pmgsy Scheme के द्वारा देश के सभी अस्पतालों, स्कूलों व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों को आपस मे जोड़ा जा रहा है।
  • लोगों के समय में बचत होगी, उन्हें दुरस्त ग्रामीण क्षेत्रों से शहर तक पहुंचने में काफी कम समय लगेगा।
  • गावों तक पक्की सड़क बन जाने से आवागमन की सुविधा अच्छी हो जाएगी।
  • इस ग्रामीण इलाकों मे बनने वाली इस सड़क से शहरों को जोड़ा जाएगा।
  • इस योजना के तहत बनने वाली सड़को रोड क्रोस और ब्रिज भी बनायें जायेंगे।
  • इसके अलावा जिन गाँवों मे पहले से सड़क बनी हुई है और उन सडको मे मरम्मत की आवश्यकता है तो ऐसे मे उन सड़कों की मरम्मत की जायेगी।
  • इस योजना के तहत देश मे ग्रामीण और शहरी सड़कों पर सड़क नेटवर्क स्थापित किया जाएगा।

https://pmgsy.nic.in/  प्रोग्रेस

राज्य ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के अंत तक पीएमजीएसवाई के तहत 1,000 किलोमीटर लंबी ग्रामीण सड़क बनाने की योजना बनाई थी। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि राज्य को आठ जिलों में सड़कें बनाने के लिए फंड मिला है और बाकी 14 जिलों के लिए मंजूरी का इंतजार है।

Habitations Coverage 

State Target Length Completed Length Target Habitations Connected Habitations
Andaman And Nicobar Islands (UT) 85.00 0.000 1 0
Andhra Pradesh 1,797.00 120.826 133 13
Arunachal Pradesh 4,850.00 77.630 95 2
Assam 2,130.00 242.821 1,500 117
Bihar 4,490.00 608.321 900 252
Chhattisgarh 4,000.00 265.029 572 8
Goa 0.00 0.000 0 0
Gujarat 700.00 2.010 0 1
Haryana 500.00 0.000 0 0
Himachal Pradesh 4,960.00 1,095.478 230 26
Jammu And Kashmir 7,500.00 1,566.464 327 28
Jharkhand 2,000.00 310.809 100 1
Karnataka 2,000.00 0.000 0 0
Kerala 350.00 23.766 1 0
Madhya Pradesh 2,550.00 385.897 50 57
Maharashtra 850.00 21.280 79 0
Manipur 3,277.00 31.700 31 3
Meghalaya 2,000.00 108.187 175 4
Mizoram 875.00 113.576 61 0
Nagaland 450.00 8.500 14 0
Odisha 3,720.00 346.513 317 77
Punjab 500.00 1.090 0 0
Rajasthan 2,200.00 10.600 2 6
Sikkim 646.00 14.186 15 0
Tamilnadu 2,000.00 275.559 0 0
Tripura 416.00 10.039 80 5
Uttar Pradesh 2,300.00 364.595 1 0
Uttarakhand 5,425.00 670.481 300 32
West Bengal 3,000.00 535.758 95 14
Telangana 800.00 67.658 29 17
Ladakh (UT) 413.00 79.080 0 0
Total 66,784.00 7,357.853 5,108 663

मार्च 2025 तक पूरा किया जाएगा ग्राम सड़क योजना का लक्ष्य

जैसे कि हम सभी जानते हैं कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण की शुरुआत 2019 में की गई थी। इस योजना को आरंभ करते समय ग्रामीण कृषि बाजार ओं उच्च माध्यमिक स्कूलों और अस्पतालों से जोड़ने वाली 1,25,000 किलोमीटर की सड़कें बनवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। हाल ही में ही सरकार द्वारा बताया गया है कि मार्च 2025 तक इस लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। सरकार द्वारा कहा गया है कि इस योजना के तहत अधिकतर लंबे करने पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों में से हैं। इसी प्रकार वन मुद्दों जैसे कारणों से समय सीमा को बढ़ाने का अनुरोध किया गया है।

Gram Sadak Yojana की कार्यान्वयन प्रक्रिया

  • मिनिस्ट्री से clearance होने के बाद project proposal राज्य सरकार को भेजा जाएगा।
  • राज्य सरकार द्वारा योजना के अंतर्गत राशि आवंटित की जाएगी।
  • यह पूरी प्रक्रिया होने के पश्चात execution committee के माध्यम से tender आमंत्रित किए जाएंगे।
  • Tender की स्वीकृति होने के 15 दिन के पश्चात योजना पर काम आरंभ हो जाएगा।
  • 9 माह के अंदर अंदर road बनाने का काम पूर्ण कर लिया जाएगा।
  • Exceptional case में 12 महीने तक यह काम जारी रखा जा सकता है।
  • पहाड़ी इलाकों में 18 से 24 महीने के बीच निर्माण किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 2023-24 आवास कवरेज (State Wise)

State Target Length Completed Length Target Habitations Connected Habitations
Andaman And Nicobar Islands (UT) 189.00 10.903 1 0
Andhra Pradesh 2,145.00 855.753 82 42
Arunachal Pradesh 2,910.00 281.909 113 19
Assam 2,200.00 1,597.276 117 56
Bihar 3,200.00 1,393.571 799 228
Chhattisgarh 3,600.00 2,323.593 478 15
Goa 0.00 0.000 0 0
Gujarat 1,000.00 561.604 0 0
Haryana 900.00 1,245.874 0 0
Himachal Pradesh 3,578.00 1,450.754 158 52
Jammu And Kashmir 4,841.00 2,127.464 191 76
Jharkhand 2,000.00 536.276 23 7
Karnataka 2,500.00 1,880.400 0 0
Kerala 300.00 34.746 2 0
Madhya Pradesh 4,000.00 3,570.933 43 8
Maharashtra 1,400.00 101.110 18 5
Manipur 2,918.00 541.034 56 7
Meghalaya 1,845.00 674.331 220 43
Mizoram 753.00 281.278 12 5
Nagaland 461.00 114.570 14 1
Odisha 2,700.00 1,984.434 326 191
Pondicherry (UT) 106.00 0.000 0 0
Punjab 900.00 149.478 0 0
Rajasthan 2,200.00 2,840.126 0 0
Sikkim 678.00 105.522 18 10
Tamilnadu 2,000.00 1,677.846 0 0
Tripura 544.00 142.039 64 11
Uttar Pradesh 5,000.00 1,847.337 1 0
Uttarakhand 3,625.00 1,204.573 210 108
West Bengal 1,500.00 433.401 88 22
Telangana 1,300.00 512.643 2 0
Ladakh (UT) 410.00 109.234 1 0
Total 61,703.00 30,590.012 3,037 906

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का प्रोजेक्ट प्रपोजल एवं क्लियरेंस

  • Ministry of rural development द्वारा national rural roads development agency की स्थापना की जाएगी।
  • इस एजेंसी के माध्यम से Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana के संचालन में ऑपरेशनल एवं मैनेजमेंट सपोर्ट प्रदान किया जाएगा।
  • national rural roads development agency द्वारा जमा किए गए प्रोजेक्ट प्रपोजल का रिव्यू empowered committee के माध्यम से किया जाएगा।
  • सभी रिकमेंड प्रपोजल मिनिस्टर को clearance के लिए भेजे जाएंगे।

आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • बैंक खाते से जुड़ी जानकारी
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत आवेदन के लिए सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने home page खुलकर आएगा।
  • Home page पर आपको आवेदन करें के विकल्प पर click करना होगा।
  • इसके पश्चात आपकी screen पर एक नया पेज खोलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज upload करने होंगे।
  • इसके पश्चात आपको submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।

पीएम ग्राम सड़क योजना 2023 – Login at pmgsy.nic.in

यदि आप पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत लॉगिन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां आपको होम पेज पर “login” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही सामने लॉगिन का पेज खुल जायेगा।
  • यहां आपको Username तथा Password दर्ज कर “Login” पर क्लिक करना होगा।
    इसके बाद आप वेबसाइट पर लॉगिन हो जायेंगे।

Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana ग्रीवेंस दर्ज करने की प्रक्रिया

  • Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana ग्रीवेंस दर्ज करने के लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  • अब आपके सामने home page खुलकर आएगा।
  • Home page पर आपको Grievance Redressal के विकल्प पर click करना होगा।
  • अब आपकी screen पर एक नया पेज खोलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको Sign In के विकल्प पर click करना होगा।
  • अब आपको login credentials दर्ज करके लॉगइन करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको lodge grievance के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खोलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको सभी पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप ग्रीवेंस दर्ज कर सकेंगे।

Gram Sadak Yojana ग्रीवेंस स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

  • Gram Sadak Yojana ग्रीवेंस स्टेटस चेक करने के लिए सर्वप्रथम आपको Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने home page खुलकर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको Grievance Redressal के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको View Status के विकल्प पर click करना होगा।
  • अब आपकी screen पर एक नया पेज खोलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको registration number, email id ya mobile number, security code दर्ज करना होगा।
  • अब आपको submit कर विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • ग्रीवेंस स्टेटस कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।

Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana  के लिए ‘मरी सड़क एप्लीकेशन को इंस्टाल कैसे करे?

मेरी सड़क को आप अपने मोबाइल एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते है। एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने आप नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते है।

  • Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana  के लिए ‘मरी सड़क एप्लीकेशन को इंस्टाल  के लिए आपको सबसे पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आने के बाद आपको Download Mobile App to post your feedback on the move विकल्प पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आप गूगल प्ले स्टोर में रिडाइरेक्ट हो जायेंगे।
  • गूगल प्ले स्टोर में आपको एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने के लिए मेरी सडक के नाम से एक एप्लीकेशन दिखाई देगा। आपयहां पर एप्लीकेशन पर क्लिक करके आपके मोबाइल में मेरी सड़क एप्लीकेशन इनस्टॉल हो जायेगा।
  • आपके मोबाइल में मेरी सड़क एप्लीकेशन इनस्टॉल हो चूका है। अब आप इससे संबधित सभी जानकारियां यहां पर प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा आप यहां पर अपना फीडबैक भी दे सकते है।

 प्रधानमंत्री सड़क योजना के लिए अपने गाँव की सड़क कैसे ढूंढें?

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की वेबसाइट पर आना होगा।
  •  इसके बाद इस वेबसाइट पर आने के बाद इसमे आपको एक आप्शन  Locate your road to give work specific feedback के नाम से दिखाई देता है, उस पर क्लिक करके आप इस जानकारी से जुड़े इस नए पेज पर आ जायेंगे।
  • इसके बाद इसमे आप अपने राज्य, जिला और गाँव से जुडी सड़क के बारे मे जानकारी ले सकते है।
  • अपनी जानकारी भरने के बाद जैसे ही आप Get Detail पर क्लिक करते है तो उसके बाद उस गांव से जुडी रोड के बारे मे जानकारी आ जाती है।
  • इसके बाद इस पेज पर आने के बाद इसमे आप इस रोड से जुड़ा फीडबैक दे सकते है। इस फीडबैक को देने के लिए इस प्रोसेस को फॉलो कर सकते है। जैसे ही आप अपनी सड़क और गाँव को ढूंढ लेते है तो उसके बाद इसमे आगे नीचे ही फीडबैक का फॉर्म दिखाई देता है, उस फॉर्म को भर सकते है जैसे –
  • इसके बाद इसमे आपको सबसे पहले अपनी पहचान के बारे मे जानकारी भरनी होती है।
  • अपना नाम भरने के बाद आपका पता भरना होता है जैसे आप कहा रहते है इत्यादि।
  • इसके बाद इसमे आपको अपना फ़ोन नंबर और ईमेल आईडी इत्यादि भरनी होती है।
  • इसके बाद इसमे आपको उस रोड की फोटो अपलोड करनी होती है जिस रोड के बारे मे आप फीडबैक देना चाहते है।
  • उसके बाद आपको फीडबैक एरिया का चुनाव करना होता है जैसे आपको किस तरह का फीडबैक देना है। उसके बाद अपना मेसेज भी लिखना होता है।
  • इसके बाद इस फॉर्म को को आप ऑनलाइन के माध्यम से सबमिट कर सकते है। इसके बाद इस जानकारी को जैसे ही आप सबमिट करते है तो आपका फीडबैक सबमिट हो जाएगा।

 प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत फीडबैक देने की प्रक्रिया

  • इसके लिए आपको सबसे पहले Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां आपको इसके होम पेज पर “Feedback Status” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जायेगा।
  • यहां आपको मांगी गयी जानकारी जैसे -Token Number और Contact Details दर्ज करनी होंगी।
  • इसके बाद आपको “View Details” पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने आपका Feedback Status खुल जायेगा।
  • इस प्रकार आप ग्राम सड़क योजना के तहत Feedback Status की जाँच कर सकते हो।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजना है, जिसका उद्देश्य राज्यों को दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों में पक्की सड़क नेटवर्क बनाने में सहायता करना है। देश के ग्रामीण हिस्सों में बेहतर कनेक्टिविटी और पहुंच देश के समग्र आर्थिक विकास के लिए आवश्यक है।

Leave a Reply