Rajasthan Aapki Beti Yojana 2024 राजस्थान आपकी बेटी योजना ऑनलाइन फॉर्म

Rajasthan Aapki Beti Yojana 2024: Online Form राजस्थान सरकार ने “राजस्थान आपकी बेटी योजना” की शुरुआत की है। माननीय मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत जी द्वारा दिनांक 31.05.2019 को इस योजना से मिलने वाली मदद राशि को बढ़ा दिया है। इस योजना के अंतर्गत पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक वार्षिक आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना को बालिका शिक्षा फाउंडेशन जयपुर द्वारा संचालित किया जाता है

Rajasthan Aapko Beti Yojana 2024 उन सभी बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए आरंभ की गई है। इस योजना का लाभ केवल वही बेटियां उठा सकती हैं जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं। इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। जैसे कि राजस्थान आपकी बेटी योजना क्या है?, इसका लाभ, उद्देश्य, पात्रता, विशेषताएं, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, हेल्पलाइन नंबर आदि।

Rajasthan Aapki Beti Yojana 2024

इस योजना से मिलने वाली राशि केवल वह लड़किया प्राप्त कर सकेंगीं जो राजकीय स्कूल, सरकारी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। Rajasthan Aapki Beti Yojana के अंतर्गत कक्षा 1 से कक्षा 8 तक ₹2100 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है  इस योजना के तहत राजस्‍थान सरकार की ओर से बेटियों को जन्‍म से लेकर 12वीं की पढ़ाई तक 50,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। यह योजना बालिकाओं को शिक्षा की तरफ प्रोत्साहित करने के लिए आरंभ की गई है। इस योजना के माध्यम से अब राजस्थान की छात्राएं अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित होंगी तथा राज्य के निर्माण में अपनी भूमिका अदा करेंगी।

Details of Rajasthan Aapki Beti Yojana 

योजना का नामराजस्थान आपकी बेटी योजना
साल2024
लाभार्थीराजस्थान की छात्राएं
उद्देश्यराज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की छात्राओं को शिक्षा में प्रोत्साहन देने हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करना
किस ने आरंभ कीराजस्थान सरकार द्वारा
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://rajshaladarpan.nic.in/

राजस्थान आपकी बेटी योजना का उद्देश्य

राजस्थान आपकी बेटी योजना का उद्देश्य राज्य की गरीब छात्रों को शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना है। राज्य सरकार द्वारा इस योजना से उन गरीब परिवार की छात्राओं को भी पढाई हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा, जिससे वह स्वयं से आत्म निर्भर बन सके। राज्य सरकार राज्य में रह रही बालिकाओ की शिक्षा हेतु उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाना चाहती है। जिससे वह अपनी पढाई को आगे जारी रख सके।

Rajasthan Aapki Beti Yojana 2024 के लाभ

  • मुख्‍यमंत्री राजश्री योजना राज्‍य सरकार की योजना है, इसलिए इसका फायदा सिर्फ राजस्‍थान की बेटियों को मिलेगा.
  • वे सभी बेटियां जिनका जन्म 1 जून 2016 के बाद हुआ है. इस योजना की पात्र हैं.
  • अगर किसी बेटी को एक या दो किस्‍तों का लाभ मिलने के बाद किसी कारण उसकी मृत्‍यु हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में अगर उसके माता-पिता की संतान के रूप में फिर से बेटी पैदा होती है, तो उसे इस योजना का लाभ दिया जाएगा.
  • राजश्री योजना की पहली दो किस्त उन सभी बालिकाओं को मिलेगी, जिनका जन्म किसी सरकारी अस्पताल एवं जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाय) के साथ पंजीकृत निजी चिकित्सा संस्थान में हुआ हो.
  • शिक्षा के लिए अगली किस्‍तों का फायदा तभी मिल सकता है, जब बालिका राज्‍य सरकार द्वारा संचालित शिक्षण संस्‍थान में पढ़ाई कर रही हो.
  • तीसरी संतान भी अगर बेटी हो तो शुरुआती दो किस्‍तों का लाभ माता-पिता को दिया जाता है.

राजस्थान आपकी बेटी योजना वित्तीय धनराशि सहायता

कक्षावित्तीय सहायता
कक्षा 1Rs 2100/- की सहायता राशि
कक्षा 2Rs 2100/- की सहायता राशि
कक्षा 3Rs 2100/- की सहायता राशि
कक्षा 4Rs 2100/- की सहायता राशि
कक्षा 5Rs 2100/- की सहायता राशि
कक्षा 6Rs 2100/- की सहायता राशि
कक्षा 7Rs 2100/- की सहायता राशि
कक्षा 8Rs 2100/- की सहायता राशि
कक्षा 9Rs 2500/- की सहायता राशि
कक्षा 10Rs 2500/- की सहायता राशि
कक्षा 11Rs 2500/- की सहायता राशि
कक्षा 12Rs 2500/- की सहायता राशि

राजस्थान आपकी बेटी योजना की पात्रता

  • आवेदक राजस्थान की स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • बालिका सरकारी स्कूल में अध्ययनरत होनी चाहिए।
  • प्राइवेट स्कूल में अध्ययनरत छात्रा योजना का लाभ नहीं उठा सकती।
  • छात्रा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार से होनी चाहिए।
  • आवेदक के माता-पिता या फिर माता-पिता में से किसी एक का निधन हो गया हो।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • माता पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक की फोटो कॉपी
  • गत वर्ष का परीक्षा फल
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

राजस्थान आपकी बेटी योजना 2024 आवेदन कैसे करें:

गार्गी पुरस्कार द्वितीय किस्त (कक्षा 10 उत्तीर्ण शैक्षणिक सत्र 2021-22) वर्ष 2023-24 के आवेदन शुरू

  • सबसे पहले राजस्थान शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए।
  • यहाँ आप आपकी बेटी योजना के नाम से लिंक मिलेगा।
  • इसके बाद लिंक पर क्लिक करकें आपकी बेटी योजना का एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें।
  • आवेदन फॉर्म का प्रिन्ट निकालकर पूछी गई आवश्यक जानकारी को सही से भरे ।

  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेज को अटैच करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को संस्था प्रधान से प्रमाणित करवाए।
  • प्रमाणित हो जाने के बाद अपने जिले के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करवा दे।
  • इसके, अलावा आप अपने नजदीकी ई मित्र सेवा केंद्र पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भी भरवा सकते है।
हेल्पलाइन नंबर
  • Helpline Number- +919416324297
  • Email Id- rajbalikhasf@pmy-teamil.com

Leave a Reply