Stand Up India Yojana 2023: स्टैंड अप इंडिया पोर्टल क्‍या है रजिस्ट्रेशन, पात्रता लाभ

स्वागत है आप सभी का हमारी आज की एक और लेटेस्ट पोस्ट में आज हम Stand Up India Yojana 2023: स्टैंड अप इंडिया पोर्टल क्‍या है रजिस्ट्रेशन, पात्रता लाभ, के बारे में बात करने वाले है | स्टैंड अप और इंडिया यानी भारत सरकार द्वारा कि गयी जो 5 अप्रैल, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई 

स्टैंड-अप इंडिया योजना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं के बीच उद्यमशीलता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है: वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारामन भारत के अंतर्गत कोई भी महिला या अनुसूचित जाति या जनजाति वर्ग में से नया बिजनेस शुरू करना चाहे या सेटअप लगाना चाहे तो उसके लिए बैंक से 10 लाख रूपए से 1 करोड़ रूपए तक की सहायता राशि प्राप्त हो सकती है।

अगर आप भी इस योजना के तहत लोन लेकर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है तो वे इच्छुक उम्मीदवार जो स्टैंड-अप इंडिया स्कीम का आवेदन करना चाहते है वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर योजना हेतु ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते है। Stand-up India Scheme से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़िए

Stand Up India Yojana 2023

स्टैंड अप इंडिया योजना अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग, जनजातियों और महिला उद्यमियों के लिए भारत सरकार द्वारा एक नई पहल है। ये मूल रूप से देश के निचले वर्गों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए एक लोन योजना है। स्टैंड अप इंडिया योजना अनुसूचित जाति-जनजाति और महिलाओं के बीच उद्यमशीलता और रोजगार को बढ़ावा देता है।

स्टैंड अप इंडिया पोर्टल के तहत सरकार बैंक ऋण के माध्यम से नए ग्रीनफ़ील्ड उद्योग व परियोजना शुरू करने में महिलाओ और अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय के उद्यमियों की आर्थिक रूप से सहायता करेगी।  ये आर्थिक सहायता 10 लाख से लेकर 1 करोड़ तक होगी। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आप को सिर्फ एक छोटा सा फॉर्म (स्टैंड अप इंडिया लोन एप्लीकेशन फॉर्म ) भरना पड़ेगा बाकि लाइसेंस देने की प्रक्रिया ऑटोमेटेड की जाएगी।

आपको बता दें कि स्टैंड अप इंडिया लोन सभी बैंक की ब्रांच से मिलता है। अप्लाई करने के लिए अपने नजदीकी बैंक ब्रांच से संपर्क करें। अगर आप ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो स्टैंड अप इंडिया की वेबसाइट www.standupmitra.in पर जानकार सीधे ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं।

योजना का नामस्टैंड-अप इंडिया योजना
वर्ष2023
मंत्रालय का नामकेंद्रीय वित्त मंत्रालय
योजना का नामStand-up India Scheme
लाभार्थीअनुसूचित जाति, जनजाति तथा सभी वर्ग की
महिलायें(जो पहली बार कारोबार शुरू कर रहे हों )
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.standupmitra.in/


स्टैंड-अप
 इंडिया योजना की शुरुआत कब हुई

स्टैंड-अप इंडिया योजना 5 अप्रैल, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई स्टैंड अप इंडिया का शुभारंभ महिलाओं और अनुसूचित जाति (एससी) व अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के लोगों के बीच उद्यमशीलता को बढ़ावा देने और उन्हें विनिर्माण, सेवा या व्यापार क्षेत्र एवं कृषि से जुड़ी गतिविधियों से संबंधित एक ग्रीनफील्ड उद्यम शुरू करने में मदद देने के लिए किया गया था।

योजना का उद्देश्य

स्टैंड-अप इंडिया योजना का उद्देश्य प्रत्येक बैंक शाखा द्वारा कम से कम एक अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के उधारकर्ता और एक महिला उधारकर्ता को नई (ग्रीनफ़ील्ड) परियोजना की स्थापना के लिए रु. 10 लाख से रु. 1 करोड़ के बीच बैंक ऋण प्रदान करना है। ये उद्यम विनिर्माण, सेवा, कृषि-संबद्ध या व्यापार क्षेत्र से संबंधित हो सकते हैं। गैर-व्यक्ति उद्यम के मामले में, 51% शेयरधारिता व नियंत्रक हिस्सेदारी अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति या महिला उद्यमी के पास होनी चाहिए।

स्टैंड अप इंडिया के लाभ

  • स्टैंड-अप इंडिया योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और उद्यमी महिलाओ को जो पहली बार अपना उद्योग शुरू कर रहें है उन्हें 10 लाख रूपये से 1 करोड़ रूपये तक की ऋण की सुविधा दी जाएगी। 
  • स्टैंड अप भारत स्कीम के माध्यम से मिलने वाले लोन में ब्याज दर कम है तथा 7 साल की समय सीमा है जिस से लौटाने में बहुत भार नहीं पड़ेगा।
  • साथ ही इनकम टैक्स में भी 3 वर्ष तक की छूट मिलेगी, उन सभी को जो इस योजना के अंतर्गत कोई व्यवसाय शुरू करते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत लाभर्थियों को ट्रेनिंग और रूपे कार्ड भी दिया जाएगा।
  • स्टैंड-अप इंडिया योजना के तहत 7 वर्षों के दौरान 1,80,630 से अधिक खातों में 40,700 करोड़ रुपये से अधिक की राशि आवंटित
  • स्टैंड अप इंडिया योजना उद्यमियों को वित्तीय संसाधन प्रदान करने के लिए सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों के साथ सहयोग करती है। इसके माध्यम से उद्यमियों को ऋण, सब्सिडी, पूंजी, और अन्य वित्तीय सहायता प्राप्त करने में मदद मिलती है।
  • योजना के तहत छोटे और मध्यम आकार के उद्यमियों को स्वरोजगार की सुविधा प्रदान की जाती है। इसके माध्यम से व्यक्ति अपने व्यापार की स्थापना कर सकता है और आत्मनिर्भरता की प्राप्ति कर सकता है।

21 मार्च 2023 तक इस योजना की उपलब्धियां

स्टैंड-अप इंडिया योजना के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और महिला लाभार्थियों का विवरण नीचे दिया गया है:

अनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिमहिलाकुल
खातों की संख्याआवंटित राशि (करोड़ रुपये में)खातों की संख्याआवंटित राशि (करोड़ रुपये में)खातों की संख्याआवंटित राशि (करोड़ रुपये में)खातों की संख्याआवंटित राशि (करोड़ रुपये में)
26,8895,625.508,9601,932.501,44,78733,152.431,80,63640,710.43

स्टैंड अप इंडिया लोन योजना की पात्रता 

  • आप भारत के निवासी होनी चाहिए |
  • आपका उम्र 18 वर्ष से ऊपर का होना चाहिए |
  • नया व्यवसाय शुरू करने की योजना होनी चाहिए |
  • योजना का उदेशय भारत के विकाशों मे योगदान देना होना चाहिए |
  • यह स्टैंंड अप इंडिया योजना भारत के किसकी भी राज्य मे आप शुरू कर सकते है |
  • इसमे कम से कम एक साल का अनुभव होना चाहिए |
  • startup को प्रॉपर्टि राइट्स के रक्षा के लिए उचित सुरक्षा नीतियो का पालन करना चाहिए |

Required Documents:

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • आवासीय पता
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • ईमेल आईडी
  • व्यवसाय का प्रमाण पत्र
  • बैंक का 3 साल का मिनी स्टेटमेंट
  • रेंट एग्रीमंट का पेपर

स्टैंड अप इंडिया योजना के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

  • उसके बाद अपको Click Here For Handholding Support Or Apply For a Loan के लिंक पर क्लिक करें। 
  • Click करते ही नया पेज खुलेगा उसमे आपको New Register का एक ऑप्शन दिखाई देगा तो आपको इस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने बाद अपको अपना नाम , Email Id और Mobile Number Submit करना होगा। इसके बाद आप को “Generate OTP ” पर क्लिक करना होगा।
  • Generate OTP” Submit होने के बाद और फिर लॉगिन कर लेना है।
  • उसके बाद आपको एक आवेदन फॉर्म भरना होगा |
  • फॉर्म भरते समय आपको उसमे start up के बारे मे सारी जानकारी भरनी होगी |
  • स्टैंड अप इंडिया योजना का आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

स्टैंड अप इंडिया योजना के लिए इस वीडियो दी गई है

https://youtu.be/1m4vh2SHU_8

स्टैंड अप इंडिया लोन एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरे?

अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों की सभी ब्रांच को कवर करने वाली स्कीम को तीन संभावित तरीकों से एप्लीकेशन फार्म भर सकते है

  1. सीधे अपने बैंक की शाखा में जाकर।
  2. सिडबी स्टैंड-अप इंडिया पोर्टल (www.standupmitra.in ) पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरे।
  3. लीड जिला प्रबंधक के माध्यम से संपर्क कर।

 

Leave a Reply