National Career Service Portal 2024: (NCS) नेशनल करियर सर्विस पोर्टल रजिस्ट्रेशन, लॉगिन

हेलो दोस्तों स्वागत है इस लेख में आज हम इस लेख में बात करने वाले हैं National Career Service Portal 2024: (NCS) नेशनल करियर सर्विस पोर्टल रजिस्ट्रेशन, लॉगिन, आपको बता दें कि हमारे देश भारत में बेरोजगारी बहुत है इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 जुलाई 2015 को नेशनल करियर सर्विस पोर्टल की शुरुआत की National Career Service Portal केंद्र सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए  ncs.gov.in पोर्टल बनाया गया है। प्रतियोगी परीक्षा के तयारी करने वाले युवा इस पोर्टल के माध्यम से सरकार द्वारा निकले जाने वाले नए पदों का जानकारी देख सकते है।

ध्यान दें यहाँ हम आपको National Career Service Portal 2024 से जुडी कुछ विशेष जानकारी देने जा रहें है। नेशनल करियर सर्विस क्या है नेशनल करियर सर्विस रजिस्ट्रेशन कैसे करें? उद्देश्य विशेषताएं नेशनल करियर सर्विस Login कैसे करें? की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे अगर आप भी इस राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल में आवेदन करना चाहते है तो आज की ये पोस्ट आपके लिए बहुत ज्यादा लाभकारी हो सकती है |

National Career Service Portal 2024

इस National Career Service Ministry of Labour & Employment की मदद से देश के सभी बेरोजगार शिक्षित नागरिकों को पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा उपलब्ध की गयी है ,पंजीकृत सभी युवा नागरिकों को यह पोर्टल उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर रोजगार के अवसर प्रदान करेगा।

इस नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर लगभग 2500 कंपनियां रजिस्टर है जिनमे नागरिको को नौकरी दी जाएगी। इस नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए आवेदक का भारत का निवासी होना जरुरी है और आवेदन करने वाला नागरिक बेरोजगार होना जरुरी है।

इस नेशनल करियर सर्विस पोर्टल के तहत लगभग 2 करोड़ लोगो को नौकरी देने के लक्ष्य रखा गया है। नागरिकों की सुविधा हेतु इस राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल में समृद्ध करियर सामग्री, करियर परामर्श, जॉब फेयर अपडेट, जॉब मैचिंग इत्यादि शामिल हैं।

इसके अलावा, स्थानीय सेवा प्रदाताओं के लिए भी सेवाएं हैं जैसे ड्राइवर, प्लंबर, घरेलू सेवाएं आदि ,साथ ही पोर्टल कौशल प्रदाताओं का पंजीकरण प्रदान करता है, जैसे जॉब चाहने वाले, करियर काउंसलर, नियोक्ता, करियर केंद्र, हाउसहोल्ड, प्लेसमेंट संगठन, आदि। इसलिए नागरिक अपनी आवश्यकताओं के आधार पर किसी भी सेवा का उपयोग कर सकते हैं। ncs.gov.in पोर्टल के द्वारा आप अपने व्यवसाय से संबंधित किसी भी तरह की ट्रेनिंग भी पा सकते हैं

Details of @ncs.gov.in (NCS)  2024

पोर्टल का नामनेशनल करियर सर्विस पोर्टल
पोर्टल लॉन्चप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
विभागश्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार
वर्ष2023
आरंभ तिथि20 जुलाई 2015
पंजीकरणऑनलाइन
लाभार्थीदेश के सभी नागरिक
उद्देश्यबेरोजगारों की रोजगार ढूंढने में मदद करना
ऑफिशियल वेबसाइटncs.gov.in

National Career Service (NCS) ( About )

भारत के सभी बेरोजगार युवकों को मिले क्योंकि बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें अभी तक पता नहीं है की National Career Service Portal क्या है आपको बता दें कि राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल और (NCS) नेशनल करियर सर्विस पोर्टल यहाँ एक ही नाम से जाना जाता है भारत सरकार का  ncs.gov.in आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल है जो भारतीय करियर उद्यमियों, नौकरी तलाशने वालों और नौकरी देने वालों के लिए एक सामरिक मंच प्रदान करता है।  सभी नागरिकों के लिए यहां सिंगल National Career Service Ministry of Labour & Employment पर सभी राज्यों से संबधित सभी पदों की जानकारी मिल जाती है। यहां पर युवा अपनी योग्यता के अनुसार रिक्तियों का चयन कर सकते है।

नेशनल करियर पोर्टल का उद्देश्य क्या है? 2024

नेशनल करियर सर्विस पोर्टल का उद्देश्य भारतीय नागरिकों को रोजगार संबंधी सेवाएं, संसाधनों और जानकारी प्रदान करके उनके करियर को बढ़ावा देना है। इस पोर्टल के माध्यम से नौकरी खोजने वाले लोग नौकरी खोज सकते हैं जैसे: युवाओं के लिए, एक अच्छी तरह से डिज़ाइन की गई संरचना के माध्यम से जिसमें एक आईसीटी-आधारित पोर्टल, कैरियर केंद्रों का एक देशव्यापी सेट-अप, और दैनिक वेतन कार्यक्रमों में समानता सुनिश्चित करना है। यह सुनिश्चित करने का प्रयास करता है कि नौकरी तलाशने वाले नागरिकों को उचित मूल्यवान और समान वेतन और भत्ते के लिए अवसर मिले। इस पोर्टल पर नागरिको को बिना किसी भेदभाव के पारदर्शिता के साथ नौकरियाँ प्रदान की जाएगी और साथ ही कई अन्य सुबिधायें भी प्रदान की जाएगी।

National Career Service Portal

Benefits and Features: 

  • National Career Service Portal में नागरिक अपना पंजीकरण निशुल्क कर सकते है।
  • सार्वजानिक एवं प्राइवेट क्षेत्र के एम्प्लायर को भी NCS पोर्टल में पंजीकृत होने के लिए शामिल किया गया है।
  • NCS पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को उनके अनुभव के आधार पर रोजगार के अवसर प्रदान किये जाते है।
  • नागरिकों के साथ यह पोर्टल कंपनी को भी उनकी जरूरत के अनुसार स्टाफ ढूंढ़ने में मदद करती है।
  • पोर्टल में पंजीकृत सभी नागरिक सभी सेवाओं का लाभ ऑनलाइन रूप में प्राप्त कर सकते है।
  • नागरिक अपनी सुविधा के आधार पर अपने रोजगार को प्राप्त कर सकते है।
  • लगभग 20 करोड़ से अधिक नागरिक पोर्टल में पंजीकृत हो चुके है।
  • यह पोर्टल नागरिकों को रोजगार के अवसर ढूंढ़ने हेतु उनके लिए ऑनलाइन मोड में रोजगार मेलों का आयोजन करता है।
  • युवा वर्ग के नागरिकों को एक विशेष प्रकार की सुविधा देने के लिए जॉब से लेकर पोस्टिंग तक प्रक्रिया को पूरा चक्र पोर्टल में उपलब्ध किया गया है।
  • इस पोर्टल की मदद से सभी भारतीय नागरिकों को रोजगार एवं करियर से संबंधी सेवाओं को प्रदान किया जाता है।
  • श्रम रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से नेशनल करियर सर्विस पोर्टल में मौजूद सेवाओं का कार्यान्वयन किया जा रहा है।
  • प्लम्बर इलेक्ट्रिशियन ,बढ़ई आदि का कार्य करने वाले नागरिक भी इस पोर्टल में पंजीकृत हो सकते है एवं अपने हुनर के आधार पर अपने लिए रोजगार ढूंढ़ने में सहायक हो सकते है।
  • राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल में नागरिकों को रोजगार देने हेतु लगभग 8 लाख से अधिक कंपनियों एवं सरकारी संस्थाओं को जोड़ा गया है।

नेशनल करियर सर्विस पोर्टल के हित धारकों की सूची

  • नौकरी खोजने वाले
  • नियोक्ता
  • सलाहकार
  • करियर केंद्र
  • कौशल प्रदाता
  • प्लेसमेंट कंपनियां
  • सरकारी संगठन

National Career Service Portal में रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

  • वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे Link पर क्लिक करें।
  • Next Page के बाद dashboard में लॉगिन सेक्शन में अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें
  • इसके बाद लॉगिन में क्लिक करें।
  • लॉगिन करने के पश्चात न्यू रजिस्ट्रेशन के विकल्प को चुने।
  • नए पेज में उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन हेतु Register As का चुनाव करना है। 
  • इसके बाद आवेदक व्यक्ति को पंजीकरण हेतु फॉर्म प्राप्त होगा।
  • पंजीकरण फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को भरें।
  • सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरने के बाद कैप्चा कोड भरें।
  • एवं फॉर्म को सबमिट करें।
  • इस तरह से National Career Service Portal पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

नेशनल करियर सर्विस Login कैसे करें ?

  • वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में लॉगिन वाले सेक्शन में अपना यूजर नाम और पासवर्ड दर्ज करें।

  • सभी डिटेल्स भरने के बाद sign in के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • इस प्रकार NCS पोर्टल में लॉगिन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

NCS पोर्टल में करियर सेंटर कैसे निकले 

  • वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
  • पोर्टल में जाने के पश्चात होम पेज में व्यक्ति को Find Career Center के लिंक में क्लिक करें।

  • नए पेज में नागरिक को करियर सेंटर हेतु अपने डिस्ट्रिक्ट ,स्टेट को भरना है।
  • इसके बाद सर्च के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • अब करियर सेंटर से संबंधी सभी जानकारी व्यक्ति के स्क्रीन में दिखाई देगी
  • इस प्रकार करियर सेंटर ढूंढने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
National Career Service Portal Jobs for Women
  • राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल में महिलाओं के लिए जॉब ढूंढ़ने के लिए www.ncs.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट में जाएँ।

  • वेबसाइट में जाने के बाद लाभार्थी को होम पेज में Jobs for Women के विकल्प में क्लिक करें।
  • नए पेज में जॉब के लिए महिलाओं को दी गयी सभी जानकारी को भरना है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद लाभार्थी महिला के स्क्रीन में उनकी दी गयी जानकारी के अनुसार रोजगार से संबंधी जानकारी प्राप्त होगी।
राष्ट्रीय करियर सेवा मोबाइल एप्लीकेशन कैसे डाउनलोड करें?

यदि आप जॉब-सीकर पंजीकरण के लिए राष्ट्रीय कैरियर सेवा (एनसीएस) मोबाइल ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इसे Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं। या आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी NCS Mobile App डाउनलोड कर सकते हैं।

  • National Career Service Mobile App Download करने हेतु अपने फ़ोन में उपलब्ध गूगल प्ले स्टोर ऍप को ओपन करें।
  • इसके पश्चात ऍप में National Career Service लिखकर सर्च करें।
  • अब नए पेज में ऍप से संबंधी सूची खुलकर आएगी।
  • इस सूची में National Career Service (NCS) के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • इसके पश्चात ऍप खुल जायेगा।
  • मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने हेतु इंस्टाल के विकल्प में क्लिक करें।
  • इस प्रकार नागरिक के मोबाइल फ़ोन में एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाएगी।
  • इस ऍप की मदद से नागरिक पोर्टल में मौजूद सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।

Part Time/Full Time/ Work from Home Job कैसे देखें ?

  • नेशनल करियर सर्विस पोर्टल में सरकारी जॉब ढूंढ़ने के लिए पोर्टल की वेबसाइट में जाएँ।

  • पोर्टल की वेबसाइट में जाने के पश्चात होम पेज में Govt Jobs & Employment Portals के सेक्शन में Govt Jobs के विकल्प में क्लिक करना है।
  • अब नए पेज में नागरिक को सरकारी जॉब ढूंढ़ने हेतु दी गयी सभी जानकारी को भरना है।
  • जैसे जॉब टाइप ,जॉब लोकेशन ,सैलरी ,Organisation Type आदि।
  • सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरने के बाद search के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • इस प्रकार सरकारी जॉब से संबंधी सभी विवरण आवेदक व्यक्ति के स्क्रीन में मौजूद होंगे।

National Career Service Portal Grievance कैसे देखें?

  • पोर्टल में ग्रीवेंस प्रक्रिया के लिए www.ncs.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट में जाएँ।

  • वेबसाइट के होम पेज में Grievance के सेक्शन में क्लिक करें।
  • अब नए पेज में फीडबैक देने हेतु फॉर्म प्राप्त होगा।

  • फॉर्म में पूछी गयी सभी डिटेल्स को दर्ज करें।
  • जैसे नाम ईमेल आईडी ,मोबाइल नंबर ,स्टेट ,डिस्ट्रिक्ट ,केस टाइप ,स्टेकहोल्डर्स ,केस कैटेगिरी ,आदि।
  • सभी जानकारी भरने के बाद Description ,Attachment ,Enter Security Code को दर्ज कर सबमिट बटन में क्लिक करें।
  • इस प्रकार ग्रीवेंस दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Candidate Profile Search कैसे करें ?

  • कैंडिडेट प्रोफाइल सर्च करने हेतु उम्मीदवार को पोर्टल में विजिट करना होगा।
  • इसके बाद होम पेज में Career Center के विकल्प का चयन करना होगा।
  • अब नए पेज में Search Candidate Profile के ऑप्शन में क्लिक करना है।

  • इस लिंक में क्लिक करने के बाद अगले पेज में अपनी लॉगिन आईडी दर्ज करें।
  • लॉगिन करने के बाद नागरिक कैंडिडेट प्रोफ़ाइल सर्च कर सकते है।

Counselor Appointment Process चेक कैसे करें?

  • कॉउंसलर अपॉइंटमेंट हेतु www.ncs.gov.in की वेबसाइट में जाएँ।
  • वेबसाइट में जाने के पश्चात होम पेज में Counsellor के लिंक का चयन करना है।
  • इसके बाद नए पेज में आवेदक व्यक्ति को View Appointment के विकल्प का चयन करना है।
  • अब अगले पेज में View Appointment के प्रोसेस के लिए लॉगिन आईडी दर्ज करें।
  • लॉगिन करने के बाद काउंसलर अपॉइंटमेंट को चेक कर सकते है।

करियर स्किल सर्विस कैसे करें ?

  • नागरिकों को करियर स्किल सर्विस के लिए National Career Service पोर्टल में विजिट करना होगा।
  • पोर्टल में विजिट करने के पश्चात होम पेज में Career Skills Services के लिंक में Career Skills ट्रेनिग के विकल्प को चुने
  • नए पेज में नागरिक को सभी विवरण दिखाई देंगे।
  • कोर्स ट्रेंनिग से संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु दिए गए लिंक में क्लिक करें।
  • जिसके पश्चात व्यक्ति को लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन के पश्चात ही वह सभी विवरणों को प्राप्त कर सकते है

National Career Service Portal FAQ?

नेशनल करियर सर्विस क्या है

National Career Service Portal क्या है आपको बता दें कि राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल और (NCS) नेशनल करियर सर्विस पोर्टल यहाँ एक ही नाम से जाना जाता है भारत सरकार का  ncs.gov.in आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल है जो भारतीय करियर उद्यमियों, नौकरी तलाशने वालों और नौकरी देने वालों के लिए एक सामरिक मंच प्रदान करता है।

नेशनल करियर सर्विस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

नेशनल करियर पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट www.ncs.gov.in है।

नेशनल करियर सर्विस कांटेक्ट नंबर क्या है ?

नेशनल करियर सर्विस पोर्टल से सम्बंधित कांटेक्ट नंबर 1800-425-1514 है।

इस पोर्टल में कौन -कौन से व्यक्ति आवेदन कर सकते है ?

आपको बता दे इस पोर्टल में वे व्यक्ति आवेदन कर सकते है जो बेरोजगार हो और अपने लिए नौकरी की तलाश में है।

नेशनल करियर सर्विस पोर्टल की अंतर्गत कौन -कौन सी सुविधाएँ दी गयी है ?

नेशनल करियर सर्विस पोर्टल की अंतर्गत निम्न सुविधाएँ दी गयी है।
ट्रेनिंग संस्थान,नियोक्ता,नौकरी आवेदक,करियर केंद्र, प्लेसमेंट संगठन, दस्तावेज और रिपोर्ट, सरकारी विभाग, सलाहकार, स्थानीय सेवा प्रदाता।

Leave a Reply