Mukhymantri Matikala Rojgar Yojana 2023 मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना एप्लीकेशन फॉर्म पात्रता, लाभ

नमस्कार दोस्तों स्वागत करता हूं मैं आप सभी को अपने इस आर्टिकल में Mukhymantri Matikala Rojgar Yojana 2023 मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना एप्लीकेशन फॉर्म पात्रता, लाभ उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना की शुरुआत की है। इस योजना से प्रदेश में बेरोजगारी की दर में कमी आएगी, साथ ही यह योजना रोजगार को बढ़ावा देने का काम भी करेगी।

इस योजना के माध्यम से प्रदेश के कुम्हार वर्ग के बेरोजगार लोगो को रोजगार का अवसर उपब्ध करवाएं जायेंगें। उत्तर सरकार मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के माध्यम से राज्य भर में प्लास्टिक के सामानो को रोकने का प्रयास कर रही है, ताकि लोगो में मिट्टी से बनाए गए बर्तनों का इस्तेमाल करने के लिए बढ़ावा मिल सकें।

राज्य के लोगो द्वारा मिट्टी के बने बर्तनो के उपयोग करने से कुम्हारो की आय में वृद्धि होगी, इसके साथ ही उन्हें रोजगार के नए नए अवसर भी मिलेंगे, व उनके आय में वृद्धि होगी। वह सभी इच्छुक आवेदक जो माटीकला रोजगार योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें दिए गए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे Mukhymantri Matikala Rojgar Yojana 2023 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसा माटीकला रोजगार योजना क्या है, इसकी विशेषताएं, उद्देश्य, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में बताएँगे।

Mukhyamantri Matikala Rojgar Yojana 2023

Mukhyamantri Matikala Rojgar Yojana 2023 की शुरुआत की है, जिसके तहत कुम्हार जाति के लोगो को 10 लाख रुपए का ऋण बिना ब्याज के दिया जाएगा, ताकि वह अपना रोजगार एवं कारोबार को और ज्यादा बढ़ा सके। प्रदेश में अभी करीब 15000 कुम्हार हैं, जिनकी आय का मुख्य साधन मिट्टी के बर्तन बनाना ही है। इन लोगो के परिवारों की आय का मुख्य साधन चाक के धंधे पर ही निर्भर करता है।

यह योजना कुम्हारो के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी। क्योंकि राज्य में कुम्हार जाति के लोगों का कारोबार लुप्त होता दिखाई दे रहा है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा कुम्हार जाति के लोगों को उनके कारोबार/रोजगार को आगे बढ़ाने एवं नए उद्योग स्थापित करने के लिए बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।

इस योजना के माध्यम से जिन लोगों को माटीकला में प्रशिक्षण प्राप्त है या जो माटीकला की परंपरागत जानकारी रखते है उन्हें राज्य सरकार बैंक से 5 लाख रूपये से लेकर 10 लाख रूपये तक का लोन उपलब्ध करवाएगी।  उत्तर प्रदेश माटीकला रोजगार योजना के अंतर्गत सरकार कुम्हार जाति के नागरिकों को नए उद्योग स्थापित करने के लिए 0% ब्याज दर पर लोन प्रदान करेंगी।

ताकि कुम्हार आसानी से अपने रोजगार को आगे बढ़ा सके। माटीकला की परम्परागत जानकारी भी रखते है। यह लोन की रकम सरकार के द्वारा बैंक से उपलब्ध करवाई जाएगी, और सारा पैसा DBT के माध्यम से बैंक खाते में आएगा, योजना के माध्यम से कुम्हारो के मिट्टी के बने बर्तनो के रोजगार में बढोत्तरी होगी।

मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के बारे में जानकारी

योजना का नामMukhymantri Matikala Rojgar Yojana
शुरू की गईमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा
लाभार्थीकुम्हार जाति के बेरोजगार लोग
उद्देश्यप्रदेश में मिट्टी से बने सामान को बढ़ावा देना
साल2023
योजना का प्रकारराज्य सरकारी योजना
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार का मुख्य उदेश्य मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना 2023 के द्वारा कुम्हारो की आय में वृद्धि और प्लास्टिक के सामानो की बिक्री को कम करना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का Matikala Rojgar Yojana को शुरू करने की पहल बहुत ही सराहनीय है क्योंकि इसके माध्यम से प्रदेश के नागरिक मिट्टी से बने सामानों के प्रति आकर्षित होंकर उनका उपयोग करेंगे और प्लास्टिक से बनी चीजों का उपयोग करने से बचेंगे। बेरोजगार कुम्हारों को रोजगार के नए अवसर उत्पन्न करना है। मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना 2023 के माध्यम से ऋण प्राप्त करके कुम्हार अपने ‌उद्योगों को ओर अच्छे ढंग से बढ़ा सकेंगे।

Mukhyamantri Matikala Rojgar Yojana

8th Pass प्रशिक्षण कुम्हार अभ्यार्थी कर सकते हैं आवेदन

माटीकला रोजगार योजना में राज्य के जो भी इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है, वह ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है।योजना के अंतर्गत माटीकला से जुड़े सभी कार्य जैसे खिलौने निर्माण करना, घरेलु समान जैसे ( प्रेसर कुकर, जग, गिलास, सुराही, मटका, कटोरी, प्लेट, आचारदान, डोंगे, प्लेट्स ) और भवन निर्माण हेतु ( फ्लोर टाइल्स, रूफ टाइल्स, पाइप, वाश बेसिन आदि ) और सजावट का समान जैसे ( पॉट्स, गुलदस्ता, लैम्प्स ) आदि। कार्य उद्योग स्थापित करने के लिए माटीकला परम्परागत हुनरबाज एवं प्रशिक्षित लोग योजना में आवेदन कर सरकार के माध्यम से 5 लाख से लेकर 10 लाख रूपये का लोन प्राप्त कर सकते है।

Matikala Rojgaar Yojana के लाभ तथा विषेशताएं

  • मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के सफल कार्यान्वयन से राज्य के बेरोजगार कुम्हारो को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।
  • राज्य के वह व्यक्ति जो मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करते है केवल उन्हें ही इस योजना का लाभ दिया जायेगा।
  • उत्तर प्रदेश राज्य के हर जिले के लगभग 15000 कुम्हार जाति के लोग इस योजना के माध्यम से लाभान्वित किये जायेंगे।
  • Mukhyamantri MatiKala Rojgar Yojana 2023 लागु होने से राज्य में प्लास्टिक के सामान पर रोक लग जाएगी।
  • अगर प्लास्टिक के समान पर रोक लगेगी, तभी अन्य नागरिक मिट्टी से बनी वस्तुए खरीदेगे।
  • यह रोजगार योजना कुम्हारो के आने वाले भविष्य को भी एक नई दिशा प्रदान करेगी। सरकार से मिलने वाली सहायता ऋण राशि से लोग घर बैठे ही अपना रोजगार चला सकेंगे।
  • 5 लाख रुपए की सहायता धनराशि से कुम्हार लोग अपने कारोबार को और भी बढ़ा सकेगे।
  • जो कुम्हार आठवीं कक्षा तक पढ़ा होगा, एवं उसकी आयु 18 वर्ष से ऊपर है, तो वह इस योजना का लाभ ले सकता है।

माटीकला रोजगार योजना 2023 पात्रता मानदंड

  • उत्तर प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता की उम्र 18 साल से 55 साल के बीच की होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता 5 लाख रुपयों का ऋण प्राप्त कर सकते है।
  • कुम्हार जाति के नागरिक ही इस रोजगार योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
  • 5 लाख रुपए की सहायता राशि पाने के लिए आवेदक बेरोजगार होना चाहिए, ताकि वह इस मदद से अपना रोजगार चला पाए।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • बैंक डिटेल्स
  • मोबाइल नंबर

मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको अपने निकटतम सुविधा केंद्र में जाना होगा।
  • वहाँ मौजूद अधिकारी से “मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना 2023” में आवेदन हेतु एप्लीकेशन फॉर्म मांगे।
  • अब इस आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरे अथवा मौजूद अधिकारी से भरवा ले, और अपने दस्तावेजों को वहाँ के कार्यकर्ता को सौंप दे।
  • अब वह अधिकारी आपके दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ सिस्टम में अपलोड कर देगा, और यह फॉर्म आगे जांच हेतु रोजगार कार्यालय में भेजा जाएगा।
  • जांच के बाद अगर आवेदक इस योजना में पात्र माना जाएगा, तो उसे फ़ोन करके सूचित कर दिया जाएगा।
  •  इस प्रकार आप इस योजना में आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

FAQ?

मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना क्या है?

यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा राज्य के बेरोजगार कुम्हारों के लिए शुरू की गई एक लाभकारी योजना है जिसके अंतर्गत सरकार बेरोजगार कुम्हार जाति के नागरिकों को नए रोजगार के अवसर प्रदान करेगी।

मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना को किसके द्वारा शुरू किया गया है ?

यूपी के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वार शुरू किया गया है।

 मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना 2023 का लाभ किसे मिलेगा?

उत्तर प्रदेश राज्य में निवास करने वाले उन सभी नागरिकों को इस योजना का लाभ मिलेगा जो कुम्हार जाति के वर्ग से संबंध रखते हैं और उनके पास रोजगार नहीं है।

 मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना 2023 का उद्देश्य क्या है ?

प्रदेश सरकार ने कुम्हारी कला से जुड़े परिवारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री माटी कला योजना शुरू की है। ग्रामोद्योग द्वारा संचालित योजना के तहत कुम्हारो को उनके उद्योग और रोजगार को आगे बढ़ाने के लिए नए उद्योग स्थापित किए जाने हैं।

Leave a Reply