Jan Soochna Portal 2023: राजस्थान जन सूचना पोर्टल

जन सूचना पोर्टल राजस्थान ऑनलाइन | Rajasthan Jan Soochna Portal | जन सूचना पोर्टल योजनाओ की सूची | jansoochna.rajasthan.gov.in | राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2023

Jan Soochna Portal हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के नए पोस्ट में, आज के इस पोस्ट में हम राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2023  (jansoochna.rajasthan.gov.in), Jan Soochna Portal, की पूरी जानकारी हम आपको देते है |

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत के द्वारा स्थापित किया हुआ एक बहुत ही फायदेमंद पोर्टल है जो की उनके द्वारा वर्ष 2019 में आयोजित एक सम्हारोह में नागरिको के फायदे को ध्यान में रखते हुए लांच किया गया। इस आर्टिकल के माध्यम से राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2023 के बारे में जानकरी प्रदान करने जा रहे है अतः हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े |

Table of Contents

Jan Soochna Portal 2023

इस पोर्टल को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा तैयार किया गया है | इस Rajasthan Jan soochna Portal 2023 के लॉन्च  होने से पहले लोगो को किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए सूचना का अधिकार 2005 अधिनियम की धारा 4 (2 )के अनुसार लेटर देना पड़ता था और फिर 120 दिनों के अंदर जानकारी को अपडेट करना पड़ता था |

लेकिन अब ऐसा नहीं होगा अब राज्य के लोग घर बैठे इस पोर्टल के माध्यम से सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है | राज्य के लोगो को इस पोर्टल पर लगभग 13 विभागों की 33 योजनाओ और सेवाओं से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी |

राजस्थान जन सूचना पोर्टल Main Point 

योजना का नामJan Soochna Portal Rajasthan
लॉन्च की तारीक13 सितम्बर 2019
इनके द्वारा लॉन्च की गयीमुख्यमंत्री अशोक गहतोल जी
विभागराजस्थान सरकार
योजना का प्रकारराज्य सरकार की योजना
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://jansoochna.rajasthan.gov.in/

इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सरकार द्वारा वार्ड/पंचायत में क्रियान्वित सभी योजनाओं की जानकारी एक ही जगह उपलब्ध करवाई जा रही है। यह सूचना का अधिकार अधिनियम , 2005 की धारा 4(2) को क्रियान्वित करता है ।

अब लोगो को सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए कही जाने की आवश्यकता नहीं है अब राज्य के लोग बड़ी ही सरलता राजस्थान सरकार द्वारा नागरिको के हित के लिए चलायी जा रही योजनाओ और सेवाओं का लाभ जन सूचना पोर्टल राजस्थान 2022 के माध्यम से उठा सकते है

राजस्थान जन सूचना पोर्टल का उद्देश्य

राजस्थान के नागरिको को किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था | फिर भी उन्हें  सही ढंग से जानकारी प्राप्त नहीं हो पाती थीइन सभी समस्याओ को देखते हुए राज्य सरकार ने इस राजस्थान जन सूचना पोर्टल को शुरू किया है इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के आमजन को सरकारी योजनाओ और सेवाओं से जुड़ी सूचनाएं व्यापक रूप से उपलब्ध कराना| इस राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2023 के ज़रिये राजस्थान के नागरिको को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना |

List of Scheme – Jan Soochna Portal – Government of Rajasthan

  1. प्राथमिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग
  2. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग
  3. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
  4. जन जाति क्षेत्रीय विकास विभाग
  5. खान एवं भूविज्ञान विभाग
  6. चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
  7. श्रम एवं रोजगार विभाग
  8. ऊर्जा विभाग
  9. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
  10. सहकारिता विभाग
  11. आयोजना व सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग
  12. राजस्व विभाग
  13. प्रशासनिक सूचना विभाग

राजस्थान जन सूचना पोर्टल

16 मार्च, 2021 तक, लगभग 28 विभागों की 149 योजनाओं और सेवाओं से संबंधित जानकारी राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है, और समय-समय पर पोर्टल पर जानकारी का दायरा बढ़ाया जाएगा और नई योजनाओं और प्रावधानों को जोड़ा जाएगा। इस पोर्टल के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने के लिए एसएसओ आईडी की आवश्यकता नहीं है। यह जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा कोई भी फीस नहीं ली जाती है।

Rajasthan Jan Suchoona 2023 के लाभ:

  • जन सूचना मोबाइल एप पर मनरेगा, राजस्थान किसान ऋण माफी योजना, मुख्यमंत्री मुफ्त दवा और जाँच योजना आदि, कई योजनाओं की जानकारी ली जा सकती है।
  • इस ऐप के माध्यम से आप योजनाओं की पात्रता, लाभार्थी सूची, आवेदन की स्थिति से संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • राजस्थान सरकार द्वारा जनसूचना मोबाइल ऐप के द्वारा आप क्षेत्रवार जानकारी ले सकते हैं।
  • इस Rajasthan Jan Soochna ऐप का उपयोग करना बहुत ही अच्छा है, और यह ऐप 2019 में शुरू किया गया था।
  • इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से आप डाउनलोड कर सकते है।
  • इस ऐप पर राशन संबंधी जानकारी भी देख सकते है, इसके अलावा आप सभी जानकारी अपनी भाषा में देख सकते है, और इस ऐप उपयोग केवल राजस्थान का हर नागरिक कर सकता है।

जन सूचना ऐप के लाभ एवं विशेषताएं

  • जन सूचना मोबाइल एप पर मनरेगा, राजस्थान किसान ऋण माफी योजना, मुख्यमंत्री मुफ्त दवा और जाँच योजना आदि, कई योजनाओं की जानकारी ली जा सकती है।
  • इस ऐप के माध्यम से आप योजनाओं की पात्रता, लाभार्थी सूची, आवेदन की स्थिति से संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • राजस्थान सरकार द्वारा जनसूचना मोबाइल ऐप के द्वारा आप क्षेत्रवार जानकारी ले सकते हैं।
  • इस Rajasthan Jan Soochna ऐप का उपयोग करना बहुत ही अच्छा है, और यह ऐप 2019 में शुरू किया गया था।
  • इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से आप डाउनलोड कर सकते है।
  • इस ऐप पर राशन संबंधी जानकारी भी देख सकते है, इसके अलावा आप सभी जानकारी अपनी भाषा में देख सकते है, और इस ऐप उपयोग केवल राजस्थान का हर नागरिक कर सकता है।

जन सूचना पोर्टल महत्वपूर्ण जानकारियां

जन सूचना पोर्टल या फिर जन सूचना ऐप के माध्यम से किसी भी योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको उस योजना के विकल्प का चयन करना होगा और उस योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपके सामने होगी। यह जानकारियां आप ई मित्र प्लस मशीन और जनसूचना मोबाइल ऐप के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं।

इस पोर्टल के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने के लिए एसएसओ आईडी की आवश्यकता नहीं है। यह जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा कोई भी फीस नहीं ली जाती है। इस पोर्टल के माध्यम से निम्नलिखित योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की जाती है।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राशन)

  • राशन कार्ड के बारे में जानकारी
  • राशन कार्ड की दुकान के बारे में जानकारी
  • एनएससी लाभार्थियों की जानकारी
  • अपने क्षेत्र में राशन कार्ड धारक की जानकारी
  • राशन की दुकानों के बारे में एरिया वाइज जानकारी
  • लंबित अस्वीकृत लाभार्थियों की जानकारी

किसान ऋण माफी योजना की जानकारी

  • किसान ऋण माफी योजना की जानकारी
  • अपने क्षेत्र के किसानों की ऋण माफी योजना की जानकारी
  • किसान ऋण माफी योजना सोशल ऑडिट की जानकारी

पालनहार योजना की जानकारी

  • आवेदन की स्थिति की जानकारी
  • पात्रता के नियमों की जानकारी
  • क्षेत्रवार पालनहार योजना तथा लाभार्थियों की जानकारी

एसबीएम लाभार्थियों की जानकारी

  • क्षेत्रवाद लाभार्थियों की सूची देखने की जानकार

E-mitra कियोस्क की जानकारी

  • E-mitra किओस्क के बारे में जानकारी
  • अपने क्षेत्र के e-mitra किओस्क के बारे में जानकारी
  • E-mitra दर सूची
  • आवेदन के बारे में जानकारी

ई पंचायत से संबंधित जानकारी

  • अपने क्षेत्र मैं काम और प्रगति की जानकारी
  • अपनी पंचायत के बजट की जानकारी
  • पंचायत प्रोफाइल की जानकारी

सामाजिक सुरक्षा लाभार्थी की जानकारी

  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन पात्रता नियम
  • पेंशन डीटेल्स
  • पेंशन लाभार्थियों की जानकारी

लेबर कार्ड होल्डर की जानकारी

  • अपने क्षेत्र के लेबर कार्ड होल्डर की जानकारी
  • एंपलॉयर की जानकारी
  • अपने लेबर कार्ड की जानकारी

नरेगा से संबंधित जानकारी

  • वर्क कंप्लीट रिपोर्ट
  • प्रोग्रेस रिपोर्ट
  • एक्टिव जॉब कार्ड होल्डर रिपोर्ट
  • फील्ड मस्टरोल रिपोर्ट

स्पेशली एबल्ड लोगों की जानकारी

  • यूडीआईडी रजिस्ट्रेशन का स्टेटस
  • यूडीआईडी कार्ड के पंजीकरण की प्रक्रिया एवं पात्रता
  • विशेष रूप से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए योजनाएं

शाला दर्पण से संबंधित जानकारी

  • स्कूल बेसिक प्रोफाइल
  • कांटेक्ट इनफार्मेशन
  • एरिया वाइज स्कूल इनफार्मेशन
  • डिटेल्स ऑफ स्कूल
  • विद्यार्थियों का एनरोलमेंट

शॉर्ट टर्म फार्मर लोन इनफार्मेशन से संबंधित जानकारी

  • शॉर्ट टर्म क्रॉप लोन योजना से संबंधित जानकारी
  • बैंक, ब्रांच एवं पीएसीएस वाइज क्रॉप लोन संबंधित जानकारी

माइनिंग एवं डीएमएफटी से संबंधित जानकारी

  • अपने माइंन से संबंधित जानकारी
  • अपने एरिया में सभी माइंन से संबंधित जानकारी
  • डीएमएफटी से संबंधित जानकारी

राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना से संबंधित जानकारी

  • पैकेज कोड
  • पैकेज अमाउंट
  • डेट ऑफ ट्रांजैक्शन

राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर मौजूद योजनाओ की सूचि (List):

सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन (को-ऑपरेटिव) Society Registration Application (Co-operative)

जन सूचना पोर्टल में मौजूद योजनाओं की जानकारीलिंक
राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में आवेदन करें……..
एस.बी.एम (शौचालय लाभार्थी)यहाँ क्लिक करे 
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजनायहाँ क्लिक करे 
महात्मा गाँधी नरेगा श्रमिक (NREGA workers) जानकारी यहाँ क्लिक करे 
ई-पंचायतयहाँ क्लिक करे 
सूचना का अधिकारयहाँ क्लिक करे 
राजस्थान किसान कर्ज माफी (Kisan Loan Waiver)यहाँ क्लिक करे 
आयुष्मान भारत-महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा लाभार्थी सूची देखेंयहाँ क्लिक करे 
न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP) पर किसानों से खरीद एवं भुगतान की सूचनायहाँ क्लिक करे 
राजस्थान शाला दर्पण रजिस्ट्रशन के लिए यहाँ क्लिक करें………
सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राशन)यहाँ क्लिक करे 
अल्पकालीन फसली ऋण जानकारीयहाँ क्लिक करे 
विशेष योग्यजनों की जानकारीयहाँ क्लिक करे 
छात्रवृत्तियहाँ क्लिक करे 
श्रमिक कार्ड धारकों की जानकारीयहाँ क्लिक करे 
पालनहार योजना एवं लाभार्थी की जानकारीयहाँ क्लिक करे 
State Resident Data Repository(SRDR) (कार्डधारकों की जानकारी)यहाँ क्लिक करे 

जनसूचना पोर्टल राजस्थान 2023 Link

ई-मित्र कियोस्कों की जानकारीयहाँ क्लिक करे 
गिरदावरी की नकलयहाँ क्लिक करे 
खनन और डी एम एफ टी (mining and DMFT)यहाँ क्लिक करे 
Forest Right Act (FRA), Community Forest Rights (वन नीति)यहाँ क्लिक करे
बिजली के उपभोक्ताओं से सम्बन्धित जानकारीयहाँ क्लिक करे 
पीएम किसान सम्मान निधि योजना यहाँ क्लिक करे 
विद्युत निरीक्षक विभाग (ईआईडी) राजस्थानयहाँ क्लिक करे 
राजस्व विभाग (डिजिटल साइन जमाबन्दी) रेवेन्यू मैपयहाँ क्लिक करे 
Litigation Information Tracking & Evaluation System(LITES)यहाँ क्लिक करे 

जन सूचना राजस्थान पोर्टल लिंक

जन सूचना पोर्टल में मौजूद योजनाओं की जानकारीलिंक
संपर्क यहाँ क्लिक करे 
राजस्व न्यायालय प्रबंधन प्रणालीयहाँ क्लिक करे 
रोज़गार Employment (बेरोज़गारी भत्ते की स्थिति )यहाँ क्लिक करे 
राजस्थान पुलिसयहाँ क्लिक करे 
प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभागयहाँ क्लिक करे 
नगरीय विकास एवं आवासन विभागयहाँ क्लिक करे 
ड्रग कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन लाइसेंस एप्लिकेशनयहाँ क्लिक करे 
बुनकर पंजीकरण आवेदन की सूचनायहाँ क्लिक करे 
सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन (को-ऑपरेटिव)यहाँ क्लिक करे 
रीको पानी कनेक्शन (व्यवसायिक) के आवेदन की सूचनायहाँ क्लिक करे 
कारीगर पंजीकरण आवेदन की सूचना (Artisan Registration Application)यहाँ क्लिक करे 
विधिक मापविज्ञान के आवेदन की सूचना (Legal Metrology Applications)यहाँ क्लिक करे 
पर्यटन परियोजना स्वीकृती के आवेदन की सूचना (tourism project approval)यहाँ क्लिक करे 
राज उद्योग मित्र के आवेदन की सूचनायहाँ क्लिक करे 
पी.एर्च.इ .डी. पानी कनेक्शन (व्यवसायिक) के आवेदन की सूचनायहाँ क्लिक करे 
सड़क काटने की अनुमति आवेदन (PWD road Cutting permission)यहाँ क्लिक करे 
एमएसएमई 1-6 लाइसेंस आवेदन की सूचनायहाँ क्लिक करे 
सड़क काटने की अनुमति आवेदनयहाँ क्लिक करे 
साझेदारी फर्म पंजीकरण आवेदनयहाँ क्लिक करे 
राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगमयहाँ क्लिक करे 
ई-मित्र प्लसयहाँ क्लिक करे 
सिलिकोसिस रोगी सारांश रिपोर्टयहाँ क्लिक करे 
निदेशालय महिला अधिकारिता – जनउपयोगी सेवाएँ यहाँ क्लिक करे 
जीएसटी- वाणिज्यिक कर विभाग -GST (CTD acts and rules)यहाँ क्लिक करे 
समेकित बाल विकास सेवाएँयहाँ क्लिक करे 
ई-वे बिलयहाँ क्लिक करे 
अपने क्षेत्र के नक़्शे के बारे में जानेंयहाँ क्लिक करे 
राजस्थान कर बोर्ड (कर स्थिति, कर लिस्ट )यहाँ क्लिक करे 
पशुपालनयहाँ क्लिक करे 
स्वायत शासन विभागयहाँ क्लिक करे 
कृषि विभागयहाँ क्लिक करे 
उद्यान विभागयहाँ क्लिक करे 
राज्य बीमा और प्रावधायी निधि विभागयहाँ क्लिक करे 
गोपालन विभागयहाँ क्लिक करे 
राज्य राजस्व आसूचना निदेशालययहाँ क्लिक करे 
आबकारी विभागयहाँ क्लिक करे 

jansoochna.rajasthan.gov.in पर विभिन्न विभागों /योजनाओं के लिंक

कोष एवं लेखा विभागयहाँ क्लिक करे 
आयुर्वेद निदेशालययहाँ क्लिक करे 
देवस्थान विभागयहाँ क्लिक करे 
मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजनायहाँ क्लिक करे 
मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना (आवेदन स्थिति जानें)यहाँ क्लिक करे 
हॉस्टल रिपोर्ट ,जिलेवार छात्रावास /स्कूल लिस्टयहाँ क्लिक करे 
उच्च और तकनीकी शिक्षायहाँ क्लिक करे 
होम गॉर्ड सर्विसेजयहाँ क्लिक करे
Rajasthan Public Service Commissionयहाँ क्लिक करे
Weavers Registration Application Information यहाँ क्लिक करे
Rajasthan Staff Selection Board, jaipurयहाँ क्लिक करे
Departmental Scheme of Home Guards Department servicesयहाँ क्लिक करे
लाइसेंस नवीनीकरण आवेदन पत्रयहाँ क्लिक करे
गर्भावस्था, बाल ट्रैकिंग और स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन प्रणालीयहाँ क्लिक करे
केंद्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रमुख जन-कल्याणकारी योजनाएयहाँ क्लिक करे
सामाजिक न्याय छात्रवृत्ति (अपनी छात्रवृति के बारे में जानें)यहाँ क्लिक करे 
राज्य लोक उपापन पोर्टल (state Public Procurement Portal)यहाँ क्लिक करे 

राजस्थानजन सूचना पोर्टल ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

राज्य के जो इच्छुक जन सूचना पोर्टल आवेदक है, वो नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करते हुए आवेदन कर सकते है।

  • जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।

  • वेबसाइट के होम पेज पर साइड स्कीम्स /सर्विसेज वाले सेक्शन पर बहुत सारे ऑप्शन दिए जायगे। जहाँ आपको कई सर्विसेज मिलेगी।

  • इसके बाद आप अपनी इच्छा अनुसार सर्विस चुन सकते है। जिसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायगा।
  • वहां पर आपको एक नया पेज मिलेगा जहां पर आपको रजिस्ट्रशन नंबर , तथा मोबाइल नंबर आदि की की जानकारी भरनी होगी भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करे।
  • इसके प्रकार आपका Rajsthan Jan Suchna Portal 2023 आवेदन पूरा हो जायगा ।

Feedback on Jan suchna Portal

  • सबसे पहले आपको जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जायेगा।

  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको फीडबैक का विकल्प दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक कर देना है। अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।

  • इसके  बाद आपको इस पेज पर फीडबैक फॉर्म दिखाई देगा, अब आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे की नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि को दर्ज कर देना है।
  • आपके द्वारा सभी जानकारी दर्ज के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है, और आपका फीडबैक दर्ज हो जाएगा।

जन सूचना पोर्टल पर शिकायत कैसे दर्ज करे

  • सबसे पहले आपको राजस्थान जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको हेल्प डेस्क के लिंक पर क्लिक करना होगा।

  • अब आपको इस पेज पर सभी स्कीम के नोडल ऑफिसर की जानकारी मिल जाएगी।
  • इसके बाद आप अपनी स्कीम के अनुसार नोडल ऑफिसर का संपर्क विवरण लेकर उन्हें संपर्क कर सकते है।

योजनाओं की सूची देखने का Process:

  • सबसे पहले आपको राजस्थान जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, अब आपके सामने होम पेज खुल कर आ जाएगा।

  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको डिपार्टमेंट का विकल्प दिखाई देगा, अब आपको इस विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • आपके द्वारा विकल्प पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।

  • इसके बाद इस पेज पर आपको सभी विभागों की सूची दिखाई देगी।
  • इस तरह आप सभी विभाग की सूची देख सकते है।

जन सूचना पोर्टल पर  सहायता केंद्र जानकारी कैसे देखे ? (Help Desk):

  • जन सूचना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस होम पेज पर आपको नीचे Help Desk का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको इस पेज पर सभी स्कीम के नोडल ऑफिसर की जानकारी मिल जाएगी।
  • इसके बाद आप अपनी स्कीम के अनुसार नोडल ऑफिसर का संपर्क विवरण लेकर उन्हें संपर्क कर सकते है।

योजनाओं की जानकारी

  • आप इस सूची में से योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

राजस्थान जन सूचना मोबाइल ऐप के लाभ (Benefits):

  • जन सूचना राजस्थान मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए सबसे  पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल के “Google Play Store” में जाना है।
  • आपको सर्च बार में “जन सूचना राजस्थान” दर्ज कर देना है। इसके बाद आपके सामने “जन सूचना राजस्थान मोबाइल ऐप” प्रदर्शित हो जाएगी।
  • अब आपको “जन सूचना राजस्थान मोबाइल ऐप” पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने “Install” का बटन प्रदर्शित हो जायेगा।
  • अब आपके मोबाइल में “जन सूचना राजस्थान मोबाइल ऐप” डाउनलोड हो जायेगा।
  • जन सूचना राजस्थान मोबाइल ऐप डाउनलोड होने के बाद आप लॉगिन कर सकते हैं।
  • जनसूचना मोबाइल ऐप के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की जा सकती है जैसे कि मनरेगा, राजस्थान किसान कर्ज माफी योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना आदि।
  • इस ऐप के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की पात्रता, लाभार्थी सूची, आवेदन स्थिति आदि की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।
  • जनसूचना मोबाइल ऐप के माध्यम से आप एरिया वाइज जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • राजस्थान जन सूचना ऐप को 2019 में आरंभ किया गया था।
  • राजस्थान जन सूचना ऐप आप गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल स्टोर के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है।

Helpline Number:

  • Email Id– jansoochna@rajasthan.gov.in & rksharma@rajasthan.gov.in

  • Helpline Number– 18001806127

Jan Soochna Portal (FAQ):

1. राजस्थान जन सूचना पोर्टल क्या है?

जन सूचना पोर्टल राजस्थान के नागरिकों को सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के सेक्शन 4(2) के अंतर्गत जानकारी एवं सूचना उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार के द्वारा विकसित किया गया एक पोर्टल है ।

2. राजस्थान मुख्यमंत्री से शिकायत कैसे करें?

मुख्यमंत्री ने पिछले माह 15 अगस्त पर राजस्थान संपर्क हेल्प लाइन 181 नंबर की शुरूआत की थी। इसके तहत कोई भी व्यक्ति घर, ऑफिस या किसी भी जगहों से मोबाइल से 181 नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायत ऑन लाइन दर्ज करा सकता है।

3. जन सूचना पोर्टल के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

Jan Suchana Portal पर किसी सहायता के लिए आप टोल फ्री नंबर 18001806127 पर Call कर सकते है।

4. Jan suchna portal rajasthan berojgari bhatta की सूचना कैसे हासिल करे ?

इसके लिए पोर्टल पर विजिट करे ओर रोज़गार Employment सेवा पर क्लिक करे।

5. jan suchana portal को कभी लांच किया गया और कितने विभाग इस से जुड़े है?

इस वेब पोर्टल को जनता के लिए 13 सितम्बर 2019 को लॉच किया गया और अभी इससे 115 विभाग जुड़े है।

6. क्या जन सूचना पोर्टल ऐप भी सरकार द्वारा लांच की गयी है ?

जी हाँ ,इसके लिए एक जन सूचना पोर्टल ऐप भी है जो आप गूगल प्ले स्टोर से Jan Soochna टाइप कर डाउनलोड कर सकते है।

Conclusion / निष्कर्ष:-

आशा करता हु दोस्तों आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा। और इस पोस्ट मे मैंने Jan Soochna Portal: राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2022 इसके बारे मे पूरी जानकारी दी हुई है।

इसके लिए आप मेरे इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते हो |अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं |

इसी तरह के जानकारी के लिए आप हमारी Website: PMAYojana पर Visit करे, और अगर यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों को और अपने सोशल साइट शेयर जरूर करें, धन्यवाद |

Leave a Reply