Haryana Heavy Vehicle Licence Online Apply 2023 हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस आनलाइन कैसे बनवाएं

स्वागत है आप सभी का आज के नए पोस्ट में, आज के इस पोस्ट में हम आपको Haryana Heavy Vehicle Licence Online Apply 2023 हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस आनलाइन कैसे बनवाएं, Haryana Government की तरफ से रोडवेज में जब किसी को ड्राइवर नियुक्त करती है तो सबसे पहले वह उक्त व्यक्ति का हैवी ड्राइविंग लाइसेंस देखती है जोकि Heavy Motor Vehicle (HMV) चलाने के लिए मान्य होता है उसके बाद ही किसी को हरियाणा रोडवेज में नौकरी प्रदान की जाती है जब किसी को अपने पर्सनल इस्तेमाल के लिए गाड़ी चलानी होती है तो उसके लिए वह Light Motor Vehicle (LMV) ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है परंतु किसी भारी जैसे बस ट्रक आदि को चलाया जाता है तो उसके लिए हेवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना होता है

दोस्तों अपने इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस के ऑनलाइन आवेदन कैसे बनवाएं के बारे में बताने जा रहे हैं की कैसे आप हैवी लाइसेंस के ऑनलाइन माध्यम से Apply कर सकते हैं। इस आर्टिकल में आगे हम आपको HMV लाइसेंस हेतु पात्रतायें, आवशयक दस्तावेज, आदि की जानकारी प्रदान करेंगे। आपसे अनुरोध है की इन सभी जानकारियों के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें।

Haryana Roadways Heavy Driving Licence 2023

Haryana Heavy Vehicle Licence की मांग की जाती है तभी उसे रोडवेज में ड्राइवर की नियुक्ति दी जाती है। इसके अलावा सेना वाहनों के ड्राइवर, एंबुलेंस ड्राइवर, अधिकारी वाहनों के ड्राइवर आदि के लिए प्रतियोगिता परीक्षा देकर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। जिस व्यक्ति का लाइसेंस जितना पुराना होता है। उसके अनुभव के अनुसार ही उसे नौकरी और सैलरी मिलती है। अगर आप भी हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस उन सभी व्यक्तियों के लिए जरूरी है. जो पब्लिक रोड पर अपना वाहन दौड़ाते है. ड्राइविंग लाइसेंस भारत सरकार का एक Official Document ( दस्तावेज ) है। ड्राइविंग लाइसेंस लोगो को पब्लिक रोड पर Motorcycle से लेकर Car, Bus, Truck आदि को चलाने के लिए PERMIT अर्थात अनुमति प्रदान करता है।

हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस के बारे में जानकारी

आर्टिकल का Haryana Roadways Heavy Driving Licence
संबंधित विभाग सड़क एवं परिवहन विभाग  हरियाणा
लाभार्थी राज्य के हैवी वाहन चालक
राज्य हरियाणा
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://dts.hrtransport.gov.in/

हरियाणा रोडवेज हैवी ड्राइविंग लाइसेंस हेतु महत्त्वपूर्ण बिंदु

  • हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस के लिए राज्य के बाहर के लोगों को लाइसेंस के लिए प्रशिक्षण नहीं दिया जाएगा।
  • एलएमवी एनटी/एलटीवी लाइसेंस एक वर्ष पुराना होना चाहिए।
  • जिस अथॉरिटी से एलएमवी एनटी/एलटीवी बनवाया है उस लाइसेंस की पुष्टि हेतु लाइसेंस का प्रमाण पत्र के साथ संलग्न होना आवश्यक है।
  • आवेदक को ट्रेनिंग का समय ड्राइविंग ट्रेनिंग के रजिस्टर क्रमांक संख्या के आधार पर ही दिया जाएगा।
  • ड्राइविंग ट्रेनिंग की सूचना आवेदक को फोन या एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी।
  • यदि उम्मीदवार निश्चित अवधि में प्रशिक्षण के लिए उपस्थित नहीं होता है तो उसका नाम सूची से रद्द कर दिया जाएगा। इसके बाद प्रशिक्षण के लिए आवेदक को दोबारा से आवेदन करना होगा।
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के 15 दिनों के अंदर जी प्रिंट आउट निकाल कर हरियाणा राज्य परिवहन कार्यालय में जमा करना होगा।
  • यदि कोई अभ्यर्थी प्रशिक्षण के दौरान 7 दिनों तक अनुपस्थित रहेगा पर टेस्ट में उत्तीर्ण नहीं होगा तो उसे 7 दोनों का अतिरिक्त प्रशिक्षण देना होगा।
  • हरियाणा हैवी ड्राइविंग लाइसेंस के प्रशिक्षण के लिए 26 जनवरी 15 अगस्त 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय अवकाश होने पर अवकाश रहता है।

Haryana Roadways Heavy License Fees

हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस हेतु आवेदक को अलग-अलग वर्ग के हिसाब से फीस देनी होगी जिसका विवरण नीचे सूची में दिया गया है।

सामान्य जाति / पिछड़े वर्ग के उम्मींदवार के लिए फीस 3,000/- रूपये
अनुसूचित जाति के उम्मींदवार के लिए फीस 1,500/- रूपये
सामान्य जाति / पिछड़े वर्ग के उम्मींदवार के लिए फीस के साथ लिया जाने वाला सर्विस टैक्स 540/- रूपये
अनुसूचित जाति के उम्मींदवार के लिए फीस के साथ लिया जाने वाला सर्विस टैक्स 270/- रूपये

 

Fee for Driving Training charged by the Institutes of Driving Training and Research:-

Refresher Course :-

Course Duration Fee(service tax extra)
(Rs.)
HMV/LMV- commercial 1 day 400/-
Hazardous 1 day 400/-
Hazardous 1 day 400/-
HMV/LMV-commercial 1 day 400/-
HMV/LMV 1 day 400/-
Conductor Licence 1 day 300/-
Badge-Training 1 day 300/-
Skill Test Half day 350/-
Competency test Half day 350/-

Learner Course :-

Course Duration Fee(service tax extra)
(Rs.)
For Alto 21 days 3,000/-
For Wagon R 21 days 3,500/-
For Dzire 21 days 3,500/-
LMV-Commercial 30 days 7,000/-
HMV 30 days 7,500/-
TSR 30 days 3,000/-
Two-wheeler 30 days 1,000/-
Eligibility Criteria:
  • आवेदक को हरियाणा राज्य का स्थायी अध्यक्ष होना चाहिए।
  • यदि आवेदक के पास एक वर्ष से भी पुराना LMV-NT/LTV ड्राइविंग लाइसेंस है तो वह HMV लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते है।
  • आवेदक की आयु 20 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

Haryana Heavy Vehicle Licence के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
  • आवेदक का हस्ताक्षर।
  • आवेदक का शैक्षिक योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र
  • एफिडेविट – NOC के लिए
  • आवेदक का NOC प्रमाण पत्र
  • एफिडेविट – ट्रेनिंग के दौरान होने वाली दुर्घटना के लिए स्वयं की जिम्मेदारी लेने हेतु
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का मेडिकल सर्टिफिकेट
  • आवेदक का LMV-NT/LTV लाइसेंस
  • ट्रेनिंग फीस जमा होने की रसीद
  • RTO के द्वारा जारी ट्रेनिंग पास होने का प्रमाण पत्र

Haryana Roadways Heavy Driving Licence HMV के लिए आवेदन कैसे करें?

  • ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन हेतु सबसे पहले आप हरियाणा सड़क एवं परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट dts.hrtransport.gov.in पर जाएँ।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट पर Apply Online for Driver Training का लिंक दिखेगा। ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन हेतु लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आपको इस फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी जैसे आवेदक का नाम, पिता का नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता, जन्मतिथि, लिंक, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, लाइसेंस नंबर, इश्यू डेट आदि दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको ट्रेनिंग स्टेशन का चयन करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अपनी फोटो और सिग्नेचर की फोटो अपलोड करनी होगी।
  • इसके बाद आपको Submit Applicant Details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको इस पीडीएफ रूप में सेव कर इसका प्रिंट आउट निकाल लेना होगा।
  • अब आपको यह प्रिंटआउट अपने चुने हुए ट्रेनिंग सेंटर में जमा कर देना होगा।
  • फॉर्म जमा करने के बाद आपको एक रस्सी दी जाएगी जिसे आपको अपने पास संभाल कर रखना होगा इसकी सहायता से आप अपने आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं।
  • प्रशिक्षण शुरू होने के 1 महीने पहले आपके मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा या आपको फोन कॉल भी आ सकती है।
  • इस प्रकार आपकी हैविंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

हरियाणा हेवी ड्राइविंग लाइसेंस का Status ऑनलाइन कैसे चेक करें?

  • स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको हरियाणा रोडवेज ट्रांसपोर्ट विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको वेबसाइट पर Know your application status का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने स्टेटस चेक करने के लिए नया पेज खुल जाएगा।
  • अब आपको इस पेज पर अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको Click here to know Application Status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते आपके सामने आपके आवेदन फॉर्म से संबंधित सभी जानकारी आ जाएगी।
  • इस प्रकार आप अपने आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते हैं।

Haryana Roadways Heavy HMV ड्राइविंग लाइसेंस हेतु Affidavit format कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले आपको हरियाणा ट्रांसपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको Downloads का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसे पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अगले पेज पर Download Affidavit format के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एफिडेविट पीडीएफ में आ जाएगा।
  • अब आपको इससे डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर प्रिंट आउट निकाल लेना होगा।
  • इस प्रकार आपकी एफिडेविट डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

हरियाणा Roadways हैवी HMV ड्राइविंग लाइसेंस हेतु महत्वपूर्ण डाउनलोड लिंक्स :-

ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित डाउनलोड लिंक्स
Download Affidavit format यहाँ क्लिक करें
Form 1 यहाँ क्लिक करें
Form 1A यहाँ क्लिक करें
Form 2 यहाँ क्लिक करें
Form 4 यहाँ क्लिक करें
Form 8 यहाँ क्लिक करें

हैवी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए एनओसी निकलवाना

  • हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस के लिए सबसे पहले आपके नजदीकी कोर्ट या तहसील में जाना होगा।
  • कोर्ट में जाकर आपको एक एफिडेविट टाइप करवाना होगा।
  • एफिडेविट के साथ आपको LMV लाइसेंस की फोटो कॉपी आधार कार्ड की फोटो कॉपी लगाकर एक फाइल तैयार करनी होगी।
  • इसके बाद आपको यह फाइल SDO ऑफिस में जमा कर देनी होगी।
  • संबंधित अधिकारी द्वारा आपको NOC मिलने का समय बता दिया जाएगा।

हरियाणा DRIVER TRAINING LISTS :-

Training School Training Batch No. Training period Total Seats
Fee
Deposit last date
फरीदाबाद 1524 30 दिसम्बर 2022 से
2 जनवरी 2023
40 26 दिसम्बर 2022
कैथल 1525 27 दिसम्बर 2022 से
30 जनवरी 2023
105 23 दिसम्बर 2022
दादरी 1523 27 दिसम्बर 2022 से
30 जनवरी 2023
80 23 दिसम्बर 2022
रेवाड़ी Driver Training List publishing pending since 20-Dec-2022
पंचकूला 1540 20 जनवरी 2023 से 23 फरवरी 2023 100 19 जनवरी 2023
हिसार Driver Training List publishing pending since 15-Dec-2022
रोहतक 1541 17 जनवरी 2023 से 20 फरवरी 2023 140 13 जनवरी 2023
पलवाल
Driver Training List publishing pending since 22-Dec-2022
अंबाला Driver Training List publishing pending since 16-Dec-2022
कुरुक्षेत्र Driver Training List publishing pending since 14-Dec-2022
नूह 1539 17 जनवरी 2023 से 20 फरवरी 2023 200 13 जनवरी 2023
भिवानी 1535 12 जनवरी 2023 से 15 फरवरी 2023 140 9 जनवरी 2023
फतेहाबाद 1536 7 जनवरी 2023 से 10 फरवरी 2023 140 5 जनवरी 2023
सिरसा 1532 6 जनवरी 2023 से 9 फरवरी 2023 140 4 जनवरी 2023
जीसीडब्ल्यू, करनाल 1533 4 जनवरी 2023 से 7 फरवरी 2023 110 3 जनवरी 2023

Contact Details:

Training School Training Incharge Office Contact No. Contact No.
Haryana Roadways, GCW, Hisar (GCW-Hisar) Sh. Satish Kumar 01662-225889 9466479386
Haryana Roadways, Bhiwani (Bhiwani) Sh. Sunder Lal 01667-242160 9996678033
Haryana Roadways, Narnaul (Mohindergarh) Sh. Jaswant Singh 01285-222100 9466275859
Haryana Roadways, Sirsa (Sirsa) Sh. Dharam Pal, Inspector 01666-221264 9416262689
Haryana Roadways, Ch. Dadri (Ch. Dadri) Sh. Rajesh Kumar 01250-220111 9466427494
Haryana Roadways, Bhiwani (Bhiwani) Sh. Ajay Singh 01664-242134 9813336842
Haryana Roadways, GCW, Karnal (GCW, Karnal) Sh. Anil Kumar 0184-2258246 8950217717
Haryana Roadways, Rewari (Rewari) Sh. Dinesh Kumar, Assistant 01274-253788 7015911535
Haryana Roadways, Jind (Jind) Sh. Vikram Singh 01681-245430 8683830459
Haryana Roadways, Ambala (Ambala) Sh. Kulwinder Singh 0171-2551803 8901450968
Haryana Roadways, Panchkula (Panchkula) Sh. Kulwinder Singh 0172-2655910 9086528785
Haryana Roadways, Palwal (Palwal) Sh. Rajesh Kumar 01275-252103 9050452636
Haryana Roadways, Yamuna Nagar (Yamuna Nagar) Sh. Tarun Kumar 01732-241185 8053457040
Haryana Roadways, Rohtak (Rohtak) Sh. Naresh Nandal 01262-276640 9416283318
Haryana Roadways, Kurukshetra (Kurukshetra) Sh. Surender Kumar 01744-221921 7056640006
Haryana Roadways, NUH (NUH) Sh. Sonu Yadav, C:770 01267-274711 8901152638
Haryana Roadways, Faridabad (Faridabad) Sh. Upen Nagar 0129-2241464 9999638070
Haryana Roadways, Kaithal (Kaithal) Sh. Kuldeep Singh, T.V.F. 01746-222415 9416611002
Haryana Roadways, Panipat (Panipat) Sh. Ram Niwas 0180-2648804 9466344522
Driver Training Institute, DTI, Murthal (DTI, Murthal) Sh. Krishan Chand 0130-2482563 8059701422
Haryana Roadways, Gurugram (Gurgaon) Sh. Samay Singh 0124-2322391 7027638059
Haryana Roadways, Jhajjar (Jhajjar) Sh. Sunil Kumar 01251-256190 9813263853

Haryana Roadways Heavy Licence FAQs

हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस कितने दिन में बनकर तैयार हो जाता है?

हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस ट्रेनिंग टेस्ट के 30 दिन के अंदर बनकर तैयार हो जाता है।

हरियाणा सड़क एवं परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

haryanatransport.gov.in
dts.hrtransport.gov.in
panchkula.nic.in

हरियाणा हैवी ड्राइविंग लाइसेंस हेतु फीस कितनी है ?

हरियाणा हैवी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए सामान्य जाति और ओबीसी जाति के नागरिकों को 3000 रुपए और अनुसूचित जाति के लिए 1500 रुपए की फीस देनी होती है।

Haryana Roadways Heavy Driving Licence बनवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 20 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।

ड्राइविंग लाइसेंस हेतु DRIVER TRAINING LISTS कैसे चेक करें ?

हरियाणा ट्रांसपोर्ट विभाग की वेबसाइट dts.hrtransport.gov.in पर जाएँ। वेबसाइट पर आने के बाद Driver Training Lists के लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने DRIVER TRAINING LISTS की सभी जानकारी आ जाएगी। इस तरह से आप लिस्ट चेक कर सकते हैं।

हरियाणा सड़क एवं परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

हरियाणा सड़क एवं परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://haryanatransport.gov.in/ है।

Leave a Reply