अमृत भारत स्टेशन योजना 2023 Amrit Bharat Station Yojana यात्रियों को मिलेगी ये नई सुविधाएं

Amrit Bharat Station Yojana 2023 जैसे की आप सब जानते है की भारतीय रेलवे से हर रोज लाखों नागिरक यात्रा करते हैं ऐसे में भारतीय रेलवे ट्रेन में दी जाने वाली सुविधाओं को और अच्छा बनाने यात्रिओ के लिए रेल मंत्रालय ने स्टेशनों के नया आधुनिकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना को शुरू कर दिया है। अमृत भारत स्टेशन योजना उत्तर प्रदेश के माध्यम से हमारे देशभर के लगभग 1000 छोटे रेलवे स्टेशनों का नया आधुनिकीकरण कर उनको विकसित किया जाएगा।

इस अमृत भारत स्टेशन योजना उत्तर प्रदेश योजना के माध्यम से दीर्घकालिक दृष्टिकोण से लगातार रेलवे स्टेशनों के विकास की परिकल्पना की गई है। रेलवे स्टेशनों की आवश्यकताओं के अनुसार यह योजना दीर्घकालिक मास्टर प्लान तैयार किए गए हैं जिसके अंतर्गत और अन्य तहर के कई महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों का कार्य किए जाएंगे।

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना 2023 से संबंधित आवश्यक सम्पूर्ण जानकारी आपको उपलब्ध कराएंगे। अगर आप अमृत भारत स्टेशन योजना से जुड़ी अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल विस्तारपूर्वक अंत तक पढ़ना होगा।

Table of Contents

Amrit Bharat Station Scheme 2023

अमृत भारत स्टेशन योजना उत्तर प्रदेश के माध्यम से हमारे देशभर के लगभग 1000 छोटे रेलवे स्टेशनों का नया आधुनिकीकरण कर उनको विकसित किया जाएगा। इस  स्टेशन का विकास करने हेतु रेलवे बोर्ड द्वारा करीब 4 करोड़ रुपए सरकार द्वारा खर्च किए गए है।

इसके अलावा अमृत भारत स्टेशन योजना 2023 के माध्यम से देश के 68 मंडलों के सभी 15 स्टेशनों का नया विकास किया जाएगा, इसके अंतर्गत किसी भी स्टेशन का नवीनीकरण और अपग्रेडेशन कम से कम डेढ़ साल के अंदर ही पूरा किया जाएगा। भारतीय बोर्ड द्वारा शुरू 200 बड़े स्टेशनों के नया नवीनीकरण की योजना इस योजना से अलग है

अमृत भारत स्टेशन योजना 2023 की जानकरी

योजना का नामअमृत भारत स्टेशन योजना
आरंभ की गई  भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा
लाभार्थी  रेलवे में सफर करने वाले नागरिक
उद्देश्य  छोटे रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण और उनका आधुनिकरण करना
आधुनिकीकरण किया जाएगा  1000 से अधिक छोटे स्टेशनों
श्रेणी  केंद्रीय सरकारी योजना
लाभरेलवे में सफर करने वाले नागरिकों को उच्चतम सुविधा
साल  2023

अमृत भारत स्टेशन योजना का उद्देश्य

अमृत भारत स्टेशन योजना उत्तर प्रदेश के माध्यम से हमारे देशभर के लगभग 1000 छोटे रेलवे स्टेशनों का नया आधुनिकीकरण कर उनको विकसित किया जाएगा। जिसके अंतर्गत और अन्य तहर के कई महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों का कार्य किए जाएंगे। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना 2023 से संबंधित आवश्यक सम्पूर्ण जानकारी आपको उपलब्ध कराएंगे। इस  स्टेशन का विकास करने हेतु रेलवे बोर्ड द्वारा करीब 4 करोड़ रुपए सरकार द्वारा खर्च किए गए है।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बड़े होर्डिंग का निर्माण होगा

  • इस अमृत भारत स्टेशन योजना के माध्यम से देश के रेलवे स्टेशन का एक नया विकास किया जायेगा।
  • देश के सभी आवेदकों को ट्रेनों की सही सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  • इस कार्य के भली भांति संचालन हेतु रेलवे बोर्ड के द्वारा महत्वपूर्ण जगहों पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स का निर्माण किया जाएगा जिससे देश के युवा आसानी से देख सके।
  • इन होर्डिंग का आकर 10 से 20 मीटर के करीब होगा।

अमृत भारत योजना में शामिल स्टेशन में बदलाव (Redevelopment)

अमृत भारत योजना के तहत प्रत्येक स्टेशन में निम्न सुविधाएँ आवेदकों के लिए उपलब्ध करायें जाने का प्रावधान है –

  • बड़े होल्डिंग्स एवं भवन का निर्माण
  • पैदल मार्ग बनाना,
  • सड़क चौड़ी करना एवं लंबा प्लेटफॉर्म
  • आधुनिकीकरण करके पार्किंग एरिया बनाना,
  • वेटिंग रूम का नवीनीकरण,
  • निशुल्क वाईफाई की सुविधा,
  • पर्याप्त संख्या में शौचालयों का निर्माण, 
  • ऑटोमेटिक सीढ़ी एवं लिफ्ट,
  • ट्रेन कोच इंडिकेटर,
  • लाइब्रेरी एवं बुक स्टॉल
  • रूफटॉप प्लाजा,
  • सिटी सेंटर,
  • स्टेशन का सौंदर्यीकरण,
  • स्टेशन पर महत्वपूर्ण जगह पर सीसीटीवी कैमरा,
  • दिव्यांग फ्रेंडली टॉयलेट,
  • पार्सल के लिए जगह दी जाएगी अथवा स्थापित की जाएगी।

अमृत भारत योजना 2023 के लाभ और विशेषताएं

  • अमृत भारत स्टेशन योजना उत्तर प्रदेश के माध्यम से दीर्घकालिक दृष्टिकोण को लेकर लगातार रेलवे स्टेशनों के विकास की कल्पना की गई है।
  • इसके अलावा उड़ीसा के खुर्दा रेलवे स्टेशन को भी इस अमृत भारत स्टेशन योजना 2023 के माध्यम से विकसित किया जाएगा।
  • उड़ीसा के कोटा रेलवे स्टेशन को नया एवं विकसित करने हेतु रेलवे बोर्ड द्वारा करीब 4 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित रखा गया है।
  • भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा देशभर के रेलवे स्टेशनों का नया करने हेतु की गई है। देशभर के 1000 से ज्यादा महत्वपूर्ण छोटी रेलवे स्टेशनों का इस अमृत भारत स्टेशन योजना 2023 के माध्यम से नया किया जाएगा।
  • देश के 68 मंडलों के सभी 15 पुराने स्टेशनों का नया किया जायेगा विकास अमृत भारत स्टेशन योजना 2023 के माध्यम से किया जाएगा।
  • उड़ीसा के कोटा रेलवे स्टेशन को नया एवं विकसित करने हेतु रेलवे बोर्ड द्वारा करीब 4 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित रखा गया है।

अमृत भारत योजना हेतु पात्रता क्या है

अमृत भारत योजना के अंतर्गत जिन रेलवे स्टेशन पर नया विकास के कामों को करवाया जाएगा, उस रेलवे स्टेशन पर जाने वाले सभी आवेदकों के पात्र होंगे। इस अमृत भारत योजना में शामिल होने के लिए आवेदकों को अलग से किसी भी प्रकार के प्रोसीजर को फॉलो करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी है, क्योंकि योजना के अंतर्गत विकास कामों को करवाए गए रेलवे स्टेशन पर जाने पर आपको जो सुविधाएं स्टेशन पर मौजूद है उन सभी का आवेदकों को फायदा दिया जायेगा।

अमृत भारत योजना हेतु दस्तावेज क्या है

अमृत भारत योजना के लिए नागिरक के पास से किसी भी प्रकार के दस्तावेज को प्रस्तुत करने की डिमांड नहीं की जाती है। हालांकि रेलवे स्टेशन पर जाने के बाद आवेदक अपनी पहचान को साबित करने के लिए सभी आवेदकों के पास अपना आधार कार्ड होना बहुत जरुरी है और,वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड या फिर अन्य वैलिड दस्तावेज होना चाहिए, ताकि आप यह साबित कर सके कि आप भारतीय युवा हैं।

अमृत भारत योजना में महिलाओं और दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा का प्रावधान 

अमृत भारत स्टेशन स्कीम 2023 के अंतर्गत सरकार द्वारा महिलाओ और दिव्यांग जनो को भी सुविधाएँ रेलवे स्टेशन पर प्रदान करने हेतु ध्यान में रखा जाएगा। और इसके अतिरिक्त महिलाओं और दिव्यांगजनों के लिए सभी श्रेणियों के लिए स्टेशनों पर पर्याप्त संख्या में नया शौचालयो को बनाया जायेगा। इसके तहत शौचालयों को ऐसे स्थान पर विकसित किया जाएगा जो स्टेशन उपयोग हेतु उपयुक्त, आसानी से दिखाई देने वाला होगा।

अमृत भारत स्टेशन योजना के प्रमुख बिंदु 

  • भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा आरंभ अमृत भारत स्टेशन योजना 2023 के माध्यम से स्टेशनों में रूफटॉप प्लाजा, लंबे प्लेटफॉर्म, गिट्टी रहित ट्रैक, 5G कनेक्टिविटी आदि का प्रावधान किया जाएगा। 
  • अमृत भारत स्टेशन योजना उत्तर प्रदेश के माध्यम से दीर्घकालिक दृष्टिकोण को लेकर लगातार रेलवे स्टेशनों के विकास की कल्पना की गई है।
  • इस  स्टेशन का विकास करने हेतु रेलवे बोर्ड द्वारा करीब 4 करोड़ रुपए सरकार द्वारा खर्च किए गए है।
  • रेलवे स्टेशनों की आवश्यकताओं के अनुसार यह योजना दीर्घकालिक मास्टर प्लान तैयार किए गए हैं
  • अमृत भारत स्टेशन योजना उत्तर प्रदेश के माध्यम से हमारे देशभर के लगभग 1000 छोटे रेलवे स्टेशनों का नया आधुनिकीकरण कर उनको विकसित किया जाएगा।
  • अमृत भारत स्टेशन स्कीम 2023 के अंतर्गत सरकार द्वारा महिलाओ और दिव्यांग जनो को भी सुविधाएँ रेलवे स्टेशन पर प्रदान करने हेतु ध्यान में रखा जाएगा।
  • इस अमृत भारत योजना में शामिल होने के लिए आवेदकों को अलग से किसी भी प्रकार के प्रोसीजर को फॉलो करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी है

Amrit Bharat Station Scheme List 2023 (State Wise)

राज्यों का नामस्टेशन की संख्या
Andhra Pradesh72
Arunachal Pradesh1
Assam49
Bihar86
Chhattisgarh32
Delhi13
Goa2
Gujarat87
Haryana29
Himachal Pradesh3
Jharkhand57
Karnataka55
Kerala34
Madhya Pradesh80
Maharashtra123
Manipur1
Meghalaya1
Mizoram1
Nagaland1
Odisha57
Puducherry3
Punjab30
Rajasthan82
Sikkim1
Tamil Nadu73
Telangana39
Tripura4
Uttar Pradesh149
Uttarakhand11
Chandigarh1
Jammu and Kashmir4
West Bengal94

List of Stations

क्र.संराज्य (State Name)गिनती करनास्टेशनों का नाम
1आंध्र प्रदेश72अडोनी, अनकापल्ले, अनंतपुर, अनापार्थी, अरकू, बापटला, भीमावरम टाउन, बोब्बिली जंक्शन, चिपुरुपल्ली, चिराला, चित्तूर, कुड्डापा, कुंबुम, धर्मावरम, धोन, डोनाकोंडा, दुव्वाडा, इलामंचिली, एलुरु, गिद्दलुर, गूटी, गुडिवाड़ा, गुदुर, गुनाडाला, गुंटूर, हिंदूपुर, इच्छपुरम, कादिरी, काकीनाडा टाउन, कोट्टावलसा, कुप्पम, कुरनूल शहर, माचेरला, मछलीपट्टनम, मदनपल्ली रोड, मंगलागिरी, मार्कापुरम रोड, मातृलयम रोड, नादिकुडे जंक्शन, नंद्याल, नरसारावपेट, नरसापुर, नौपाड़ा जंक्शन, नेल्लोर, निदादावोलु,
ओंगोल , पाकला, पलासा, पार्वतीपुरम, पिदुगुरल्ला, पिलर, राजमपेट, राजमुंदरी, रायनपडु, रेनिगुंटा, रेपल्ले, समालकोट, सत्तनपल्ले, सिम्हाचलम, सिंगारायकोंडा, श्री कालहस्ती, श्रीकाकुलम रोड, सुल्लुरपेटा, ताडेपल्लीगुडेम, तदीपत्री, तेनाली, तिरुपति, तुनी, विजयवाड़ा, विनुकोंडा , विशाखापत्तनम, विजयनगरम जं
2अरुणाचल प्रदेश1नाहरलागुन (ईटानगर)
3असम49अमगुरी, अरुणाचल, चपरमुख, धेमाजी, धुबरी, डिब्रूगढ़, दीफू, दुलियाजान, फकीराग्राम जंक्शन, गौरीपुर, गोहपुर, गोलाघाट, गोसाई गाँव हाट, हैबरगाँव, हरमुटी, होजई, जागीरोड, जोरहाट टाउन, कामाख्या, कोकराझार, लंका, लेडो, लुमडिंग , मजबत, मकुम जंक्शन, मार्गेरिटा, मरियानी, मुर्केओंगसेलेक, नाहरकटिया, नलबाड़ी, नामरूप, नारंगी, न्यू बोंगाईगांव, न्यू हाफलोंग, न्यू करीमगंज, न्यू तिनसुकिया, नॉर्थ लखीमपुर, पाठशाला, रंगापारा नॉर्थ, रंगिया जंक्शन, सरूपाथर, सिबसागर टाउन, सिलपाथर
, सिलचर, सिमलुगुरी, टांगला, तिनसुकिया, उदलगुरी, विश्वनाथ चराली
4बिहार86अनुग्रह नारायण रोड, आरा, बख्तियारपुर, बांका, बनमनखी, बापूधाम मोतिहारी, बरौनी, बाढ़, बरसोई जंक्शन, बेगूसराय, बेतिया, भभुआ रोड, भागलपुर, भगवानपुर, बिहारशरीफ, बिहिया, बिक्रमगंज, बक्सर, चौसा, छपरा, दलसिंह सराय, दरभंगा , दौराम मधेपुरा, डेहरी आन सोन, ढोली, दिघवारा, डुमरांव, दुर्गौती, फतुहा, गया, घोड़ासहन, गुरारू, हाजीपुर जंक्शन, जमालपुर, जमुई, जनकपुर रोड, जयनगर, जहानाबाद, कहलगांव, करहागोला रोड, खगड़िया जंक्शन, किशनगंज, कुदरा, लाभा, लहेरिया सराय, लखीसराय, लखमिनिया, मधुबनी, महेशखूंट, मैरवा, मानसी जंक्शन, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नबीनगर रोड, नरकटियागंज, नौगछिया, पहाड़पुर, पीरो, पीरपैंती, रफीगंज, रघुनाथपुर, राजेंद्र नगर, राजगीर, राम दयालु नगर, रक्सौल, सबौर, सगौली, सहरसा, साहिबपुर कमल, सकरी, सलौना, सलमारी, समस्तीपुर, सासाराम, शाहपुर पटोरी, शिवनारायणपुर,सिमरी बख्तियारपुर, सिमुलतला, सीतामढ़ी, सीवान, सोनपुर जं., सुल्तानगंज, सुपौल, तरेगना, ठाकुरगंज, थावे
5छत्तीसगढ़32अकालतारा, अंबिकापुर, बैकुंठपुर रोड, बालोद, बाराद्वार, बेल्हा, भानुप्रतापपुर, भाटापारा, भिलाई, भिलाई नगर, भिलाई पावर हाउस, बिलासपुर, चंपा, दल्लीराजहरा, डोंगरगढ़, दुर्ग, हथबंध, जगदलपुर, जांजगीर नैला, कोरबा, महासमुंद, मंदिर हसौद, मरौदा, निपानिया, पेंड्रा रोड, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, सरोना, तिल्दा-नेओरा, उरकुरा, उसलापुर
6दिल्ली13आदर्शनगर दिल्ली, आनंद विहार, बिजवासन, दिल्ली, दिल्ली कैंट, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली शाहदरा, हजरत निजामुद्दीन, नरेला, नई दिल्ली, सब्जी मंडी, सफदरजंग, तिलक ब्रिज
7गोवा2सनवोरडेम, वास्को-द-गामा
8गुजरात87अहमदाबाद, आनंद, अंकलेश्वर, असरवा, बारडोली, भचाऊ, भक्तिनगर, भंवड़, भरूच, भाटिया, भावनगर, भेस्तान, भीलडी, बिलिमोरा (एनजी), बिलिमोरा जंक्शन, बोटाद जंक्शन, चांदलोडिया, चोरवाड रोड, डभोई जंक्शन, दाहोद, डाकोर, देरोल, ध्रांगधरा, द्वारका, गांधीधाम, गोधरा जंक्शन, गोंडल, हापा, हिम्मतनगर, जाम जोधपुर, जामनगर, जामवंतली, जूनागढ़, कलोल, कनालुस जंक्शन, करमसद, केशोद, खंभालिया, किम, कोसांबा जंक्शन, लखतर, लिंबडी, लिमखेड़ा, महमदाबाद और खेड़ा रोड, महेसाणा, महुवा, मणिनगर, मीठापुर, मियागाम कर्जन, मोरबी, नडियाद, नवसारी, न्यू भुज, ओखा, पदधारी, पालनपुर, पलिताना, पाटन, पोरबंदर, प्रतापनगर, राजकोट, राजुला जंक्शन, साबरमती (बीजी और एमजी) ), सचिन, समखियाली, संजन, सावरकुंडला, सायन, सिद्धपुर, सीहोर जं., सोमनाथ, सोनगढ़, सूरत, सुरेंद्रनगर, थान, उधना, उधवाडा, उमरगांव रोड, उंझा, उतरन, वडोदरा, वापी, वटवा, वेरावल,वीरमगाम, विश्वामित्री जंक्शन, वांकानेर
9हरयाणा29अंबाला कैंट।, अंबाला सिटी, बहादुरगढ़, बल्लभगढ़, भिवानी जंक्शन, चरखी दादरी, फरीदाबाद, फरीदाबाद एनटी, गोहाना, गुरुग्राम, हिसार, होडल, जींद, कालका, करनाल, कोसली, कुरुक्षेत्र, महेंद्रगढ़, मंडी डबवाली, नारनौल, नरवाना, पलवल , पानीपत, पटौदी रोड, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा, सोनीपत, यमुनानगर जगाधरी
10हिमाचल प्रदेश3अम्ब अंदौरा, बैजनाथ पपरोला, पालमपुर
11झारखंड57बलसिरिंग, बानो, बारजामदा जंक्शन, बरकाकाना, बासुकीनाथ, भागा, बोकारो स्टील सिटी, चाईबासा, चक्रधरपुर, चांडिल, चंद्रपुरा, डाल्टनगंज, डंगोआपोसी, देवघर, धनबाद, दुमका, गम्हरिया, गंगाघाट, गढ़वा रोड, गढ़वा टाउन, घाटसिला, गिरिडीह, गोड्डा , गोविंदपुर रोड, हैदरनगर, हटिया, हजारीबाग रोड, जामताड़ा, जपला, जसीडीह, कतरासगढ़, कोडरमा, कुमारधुबी, लातेहार, लोहरदगा, मधुपुर, मनोहरपुर, मुहम्मदगंज, मुरी, एनएससीबी गोमोह, नगरान्तरी, नामकोम, ओरगा, पाकुड़, पारसनाथ, पिस्का, राजखार्सवां, राजमहल, रामगढ़ कैंट, रांची, साहिबगंज, संकरपुर, सिल्ली, सिनी, टाटानगर, टाटीसिलवाई, विद्यासागर
12कर्नाटक55अलमत्ती, अलनावर, अर्सिकेरे जंक्शन, बादामी, बागलकोट, बल्लारी, बैंगलोर कैंट।, बंगारपेट, बन्तावाला, बेलागवी, बीदर, बीजापुर, चामराजा नगर, चन्नापटना, चन्नासंद्रा, चिक्कमगलुरु, चित्रदुर्ग, दावणगेरे, धारवाड़, डोडबल्लापुर, गदग, गंगापुर रोड, घाटप्रभा , गोकक रोड, हरिहर, हसन, होसपेटे, कालाबुरागी, केंगेरी, कोपल, क्रांतिविरा सांगोली रायन्ना (बेंगलुरु स्टेशन), कृष्णराजपुरम, मल्लेश्वरम, मलूर, मांड्या, मैंगलोर सेंट्रल, मैंगलोर जंक्शन, मुनीराबाद, मैसूर, रायचूर, रामानगरम, रानीबेन्नूर, सागर जंबगरू, सकलेशपुर, शाहाबाद, शिवमोग्गा टाउन, श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली जंक्शन, सुब्रमण्य रोड, तालगुप्पा, तिप्टूर, तुमकुरु, वाडी, व्हाइटफील्ड, यादगीर, यशवंतपुर
13केरल34अलाप्पुझा, अंगदिप्पुरम, कालाडी के लिए अंगमाली, चालकुडी, चंगनास्सेरी, चेंगन्नूर, चिरयिनिकिल, एर्नाकुलम, एर्नाकुलम टाउन, एट्टुमानूर, फेरोक, गुरुवयूर, कासरगोड, कयानकुलम, कोल्लम, कोझिकोड, कुट्टीपुरम, मवेलीकारा, नेय्यातिनकारा, नीलांबुर रोड, ओट्टप्पलम, परप्पनंगडी, पय्यान उर, पुनालुर, शोरानूर जं., थालास्सेरी, तिरुवनंतपुरम, त्रिशूर, तिरूर, तिरुवल्ला, त्रिपुनिथुरा, वडकरा, वर्कला, वडकंचेरी
14मध्य प्रदेश80अकोदिया, अमला, अनूपपुर, अशोकनगर, बालाघाट, बानापुरा, बरगवां, ब्योहरी, बेरछा, बैतूल, भिंड, भोपाल, बिजुरी, बीना, बियावरा राजगढ़, छिंदवाड़ा, डबरा, दमोह, दतिया, देवास, गाडरवारा, गंजबासौदा, घोड़ाडोंगरी, गुना,
ग्वालियर , हरदा, हरपालपुर, होशंगाबाद, इंदौर, इटारसी जं., जबलपुर, जुन्नौर देव, करेली, कटनी जं., कटनी मुरवारा, कटनी साउथ, खाचरोद, खजुराहो, खंडवा, खिरकिया, लक्ष्मीबाई नगर, मैहर, मक्सी, मंडलाफोर्ट, मंदसौर, एमसीएस छतरपुर , मेघनगर, मुरैना, मुलताई, नागदा, नैनपुर, नरसिंहपुर, नीमच, नेपानगर, ओरछा, पांढुरना, पिपरिया, रतलाम, रीवा, रूठियाई, सांची, संत हिरदाराम नगर, सतना, सागर, सीहोर, सिवनी, शाहडोल, शाजापुर, शामगढ़, श्योपुर कलां, शिवपुरी, श्रीधाम, शुजालपुर, सिहोरा रोड, सिंगरौली, टीकमगढ़, उज्जैन, उमरिया, विदिशा, विक्रमगढ़ आलोट
15महाराष्ट्र123अहमदनगर, अजनी (नागपुर), अकोला, अकुर्दी, अमलनेर, आमगाँव, अमरावती, अंधेरी, औरंगाबाद, बडनेरा, बल्हारशाह, बांद्रा टर्मिनस, बारामती, बेलापुर, भंडारा रोड, भोकर, भुसावल, बोरीवली, बायकुला, चालीसगाँव, चंदा किला, चंद्रपुर, चर्नी रोड, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, चिंचपोकली, चिंचवाड़, दादर, दौंड, देहु रोड, देवलाली, धामनगांव, धरनगांव, धर्माबाद, धुले, दिवा, दुधनी, गंगाखेर, गोधनी, गोंदिया, ग्रांट रोड, हडपसर,
हटकनंगले, हजूर साहिब नांदेड़, हिमायतनगर, हिंगनघाट, हिंगोली डेक्कन, इगतपुरी, इतवारी, जालना, जेउर, जोगेश्वरी, कल्याण, कैम्पटी, कंजूर मार्ग, कराड, काटोल, केदगांव, किनवट, कोल्हापुर, कोपरगांव, कुर्दुवाड़ी, कुर्ला, लासलगांव, लातूर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, लोनंद, लोनावला, लोअर परेल, मलाड, मलकापुर, मनमाड, मनवाथ रोड, मरीन लाइन्स, माटुंगा, मिराज, मुदखेड, मुंबई सेंट्रल, मुंब्रा, मुर्तजापुर, नागरसोल, नागपुर, नंदगाँव, नंदुरा, नरखेर, नासिक रोड, उस्मानाबाद , पचोरा, पंढरपुर, परभणी, परेल, परली वैजनाथ, परतुर, प्रभादेवी, पुलगाँव, पुणे जं., पूर्णा, रावेर, रोटेगांव, साईंनगर शिर्डी, सैंडहर्स्ट रोड, सांगली, सतारा, सावदा, सेलू, सेवाग्राम, शाहद, शेगाँव, शिवाजी नगर पुणे, सोलापुर, तालेगांव, ठाकुरली, ठाणे, टिटवाला, तुमसर रोड, उमरी, उरुली, वडाला रोड, विद्याविहार, विक्रोली, वडसा, वर्धा, वाशिम, वाथर
16मणिपुर1इंफाल
17मेघालय1मेहंदीपाथर
18मिजोरम1सैरंग (आइजोल)
19नगालैंड1दीमापुर
20ओडिशा57अंगुल, बादामपहाड़, बलांगीर, बालासोर, बालूगाँव, बारबिल, बरगढ़ रोड, बारीपदा, बारपाली, बेलपहाड़, बेटनोटी, भद्रक, भवानीपटना, भुवनेश्वर, बिमलागढ़, ब्रह्मपुर, ब्रजराजनगर, छत्रपुर, कटक, दमनजोड़ी, ढेंकनाल, गुनुपुर, हरिशंकर रोड, हीराकुंड, जाजपुर-क्योंझर रोड, जलेश्वर, जरोली, जेपोर, झारसुगुड़ा, झारसुगुडा रोड, कांताबांजी, केंदुझरगढ़, केसिंगा, खरियार रोड, खुर्दा रोड, कोरापुट, लिंगराज मंदिर रोड, मंचेश्वर, मेरामंडली, मुनिगुड़ा, न्यू भुवनेश्वर, पानपोश, पारादीप, परलाखेमुंडी, पुरी , रघुनाथपुर, रायराखोल, रायरंगपुर, राजगंगपुर, रायगड़ा, राउरकेला, सखी गोपाल, संबलपुर, संबलपुर शहर, तालचेर, तालचेर रोड, टिटलागढ़ जंक्शन।
21पंजाब30अबोहर, अमृतसर, आनंदपुर साहिब, ब्यास, भटिंडा जंक्शन, धंदारी कलां, धुरी, फाजिल्का, फिरोजपुर कैंट, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर कैंट।, जालंधर सिटी, कपूरथला, कोटकपुरा, लुधियाना, मालेरकोटला, मनसा, मोगा, मुक्तसर, नंगल डैम। पठानकोट कैंट।, पठानकोट सिटी, पटियाला, फगवाड़ा, फिल्लौर, रूप नगर, संगरूर, एसएएसएन मोहाली, सरहिंद
22राजस्थान Rajasthan82आबू रोड, अजमेर, अलवर, असलपुर जोबनेर, बालोतरा, बांदीकुई, बारां, बाड़मेर, बयाना, ब्यावर, भरतपुर, भवानी मंडी, भीलवाड़ा, बिजयनगर, बीकानेर, बूंदी, चंदेरिया, छाबरा गुगोर, चित्तौड़गढ़ जं., चूरू, डाकनिया तलाव, दौसा , डीग, डेगाना, देशनोक, धौलपुर, डीडवाना, डूंगरपुर, फालना, फतेहनगर, फतेहपुर शेखावाटी, गांधीनगर जयपुर, गंगापुर सिटी, गोगामेरी, गोटन, गोविंद गढ़, हनुमानगढ़, हिंडौन सिटी, जयपुर, जैसलमेर, जालौर, जवाई बांध, झालावाड़ सिटी, झुंझुनू, जोधपुर, कपासन, खैरथल, खेरली, कोटा, लालगढ़, मंडल गढ़, मंडावर महवा रोड, मारवाड़ भीनमाल, मारवाड़ जंक्शन, मावली जंक्शन, मेड़ता रोड, नागौर, नरैना, निम का थाना, नोखा, पाली मारवाड़, फलौदी, फुलेरा, पिंडवाड़ा, राजगढ़, रामदेवरा, रामगंज मंडी, राणा प्रतापनगर, रानी, ​​रतनगढ़, रेन, रींगस, सादुलपुर, सवाई माधोपुर, श्री महावीरजी, सीकर, सोजत रोड, सोमेसर,श्री गंगानगर, सुजानगढ़, सूरतगढ़, उदयपुर सिटी
23सिक्किम1रांगपो
24तमिलनाडु73अंबासमुद्रम, अंबात्तुर, अराक्कोनम जंक्शन, अरियालुर, अवदी, बोम्मिडी, चेंगलपट्टू जंक्शन, चेन्नई बीच, चेन्नई एग्मोर, चेन्नई पार्क, चिदंबरम, चिन्ना सलेम, कोयम्बटूर जंक्शन, कोयम्बटूर नॉर्थ, कुन्नूर, धर्मपुरी, डॉ. एमजी रामचंद्रन सेंट्रल, इरोड जंक्शन। गुडुवनचेरी, गुइंडी, गुम्मिदीपुंडी, होसुर, जोलारपेट्टई जंक्शन, कन्नियाकुमारी, करैक्कुडी, करूर जंक्शन, काटपाडी, कोविलपट्टी, कुलितुरई, कुंभकोणम, लालगुडी, मदुरै जंक्शन, माम्बलम, मनपराई, मन्नारगुडी, मयिलादुतुरई जंक्शन, मेट्टुपलयम, मोरप्पुर, नागरकोइल जंक्शन। नमक्कल, पलानी, परमक्कुडी, पेरंबूर, पोदनूर जं., पोलाची, पोलुर, पुदुक्कोट्टई, राजपलायम,
रामनाथपुरम, रामेश्वरम, सलेम, सामलपट्टी, शोलवंदन, श्रीरंगम, श्रीविल्लिपुत्तूर, सेंट थॉमस माउंट, तंबरम, तेनकासी, तंजावुर जंक्शन, तिरुवरुर जंक्शन, तिरुचेंदुर, तिरुनेलवेली जंक्शन, तिरुपादरीपुल्युर, तिरुपत्तूर, तिरुप्पुर, तिरुत्तानी, तिरुवल्लुर, तिरुवन्नमलाई, उदगमंडलम, वेल्लोर कैंट।, विल्लुपुरम जंक्शन।, विरुधुनगर, वृद्धाचलम जंक्शन।
25तेलंगाना39आदिलाबाद, बसर, बेगमपेट, भद्राचलम रोड, गडवाल, हफीजपेटा, हाई-टेक सिटी, हप्पुगुडा, हैदराबाद, जादचेरला, जंगांव, काचेगुडा, कामरेड्डी, करीमनगर, काजीपेट जंक्शन, खम्मम, लिंगमपल्ली, मधिरा, महबूबाबाद, महबूबनगर, मलकपेट, मलकजगिरी, मंचिर्याल , मेडचल, मिर्यालगुडा, नलगोंडा, निजामाबाद, पेड्डापल्ली, रामागुंडम, सिकंदराबाद, शादनगर, श्री बाला ब्रह्मेश्वर जोगुलम्बा, तंदूर, उम्दानगर, विकाराबाद, वारंगल, यादाद्री, याकूतपुरा, ज़ाहिराबाद
26त्रिपुरा4अगरतला, धर्मनगर, कुमारघाट, उदयपुर
27यूटी चंडीगढ़1चंडीगढ़
28जम्मू और कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश4बडगाम, जम्मू तवी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, उधमपुर
29पुडुचेरी केंद्र शासित प्रदेश3कराईकल, माहे, पुडुचेरी
30उतार प्रदेश।149कप्तानगंज, कासगंज, काशी, खलीलाबाद, खुर्जा जं., कोसी कलां, कुंदा हरनामगंज, लखीमपुर, लालगंज, ललितपुर, लंभुआ, लोहता, लखनऊ (चारबाग), लखनऊ सिटी, मगहर, महोबा, मैलानी, मैनपुरी जं., मल्हौर जं., माणकनगर जं., मानिकपुर जं., मरिहू, मथुरा, मऊ, मेरठ सिटी, मिर्जापुर, मोदी नगर, मोहनलालगंज, मुरादाबाद, नगीना, नजीबाबाद जं., निहालगढ़, उरई, पनकी धाम, फाफामऊ जं., फूलपुर, पीलीभीत, पोखरायन, प्रतापगढ़ जं., प्रयाग जं, प्रयागराज, पं. दीन दयाल उपाध्याय, रायबरेली जं., राजा की मंडी, रामघाट हाल्ट, रामपुर, रेणुकूट, सहारनपुर, सहारनपुर जं., सलेमपुर, सेहरा, शाहगंज जं., शाहजहांपुर, शामली, शिकोहाबाद जं., शिवपुर, सिद्धार्थ नगर, सीतापुर जं., सोनभद्र, श्रीकृष्ण नगर, सुल्तानपुर जंक्शन, सुरैमनपुर, स्वामीनारायण छप्पिया, ताकिया, तुलसीपुर, टूंडला जंक्शन, ऊंचाहार, उन्नाव जंक्शन, उतरेटिया जंक्शन, वाराणसी कैंट, वाराणसी सिटी,
31उत्तराखंड11देहरादून, हरिद्वार जं., हर्रावाला, काशीपुर, काठगोदाम, किच्छा, कोटद्वार, लालकुआं जं., रामनगर, रुड़की, टनकपुर
32पश्चिम बंगाल94आद्रा, अलीपुर दुआर जं., अलुआबारी रोड, अंबिका कलना, अनारा, अंडाल जं., अंडुल, आसनसोल जं., अजीमगंज, बगनान, बाली, बंदेल जं., बनगांव जं., बांकुड़ा, बरभुम, बर्धमान, बैरकपुर, बेलदा, बेरहामपुर कोर्ट, बेथुदहरी, भालुका रोड, बिन्नागुरी, बिष्णुपुर, बोलपुर शांतिनिकेतन, बर्नपुर, कैनिंग, चंदन नगर, चंदपारा, चंद्रकोना रोड, दलगाँव, दलखोला, दनकुनी, धुलियन गंगा, धूपगुड़ी, दीघा, दिनहाटा, दमदम जंक्शन, फलकटा, गरबेटा, गेडे , हल्दिया, हल्दीबाड़ी, हरिश्चंद्रपुर, हासीमारा, हिजली, हावड़ा, जलपाईगुड़ी, जलपाईगुड़ी रोड, जंगीपुर रोड, झालिदा, झारग्राम, जोयचंडी पहाड़, कालियागंज, कल्याणी घोषपारा, कल्याणी
जंक्शन, कामाख्यागुरी, कटवा जंक्शन, खगराघाट रोड, खड़गपुर, कोलकाता, कृष्णानगर सिटी जंक्शन, कुमेदपुर, मधुकुंडा, मालदा कोर्ट, मालदा टाउन, मेचेदा, मिदनापुर, नबद्वीप धाम, नैहाटी जंक्शन, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कूच बिहार, न्यू फरक्का, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू माल जं., पानागढ़, पांडबेश्वर, पंसकुरा, पुरुलिया जं., रामपुरहाट, सैंथिया जं., सालबोनी, समसी, सियालदह, शालीमार, शांतिपुर, शेराफुली जं., सीतारामपुर, सिउरी, सोनारपुर जं., सुइसा, तामलुक, तारकेश्वर , तुलिन, उलुबेरिया

अमृत भारत स्टेशन योजना FAQ?

अमृत भारत स्टेशन योजना कितने स्टेशन?

अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत भारत के 1275 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाए जाने के लिए चिन्हित किया गया है

अमृत ​​भारत स्टेशन योजना का लक्ष्य क्या है?

इस योजना का उद्देश्य बेकार/पुरानी इमारतों को लागत प्रभावी तरीके से स्थानांतरित करना है ताकि उच्च प्राथमिकता वाली यात्री संबंधी गतिविधियों के लिए जगह खाली हो सके और भविष्य में विकास सुचारू रूप से किया जा सके।

अमृत ​​भारत स्टेशन योजना में क्या-क्या सुविधाएं दी जाती हैं?

इसमें स्टेशन पहुंच, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, आवश्यकतानुसार लिफ्ट/एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए किया जायेगा

 

Leave a Reply