Haryana Bhavantar Bharpai Yojana 2023 (पंजीकरण) हरियाणा भावांतर भरपाई योजना स्टेटस

आपका स्वागत है PMAYojana आप सभी के आज के हमारे इस नए पोस्ट में, आइए हम आपको बताते हैं  Haryana Bhavantar Bharpai Yojana 2023 (पंजीकरण) हरियाणा भावांतर भरपाई योजना स्टेटस, जानकारी के लिए बता दें की Haryana Bhavantar Bharpai Yojana मे किसानों को लाभ देने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की गयी है। इस योजना की शुरुआत प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा की गयी है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार प्रदेश के किसानों की फसलों की सही कीमत प्रदान कर सकेंगे। आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Haryana Bhavantar Bharpai Yojana 2023 से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया ,पात्रता ,दस्तावेज़ व दिशानिर्देश आदि आपके साथ साझा करने जा रहे है इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Haryana Bhavantar Bharpai Yojana 2023

हरियाणा राज्य के जो किसान अपनी फसल जैसे सब्जिया ,फलो आदि को बाजार में बेचते है लेकिन उन्हें अपनी फसल  बेचने पर उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है उन किसानो को राज्य सरकार द्वारा फसल का या तो मुआवजा या फिर फसल की कम कीमत की उचित भरपाई के रूप में प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की जाएगी । जिससे किसानो को उनकी फसल का सही मूल्य मिल सके।

भावांतर भरपाई योजना कब शुरू हुई
भावांतर भरपाई योजना कब शुरू हुई

योजना की शुरुआत 30 दिसम्बर 2017 को की गयी थी। बता दें की इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार सभी बागवानी उत्पादक किसानों को मंडी में उनके द्वारा उत्पादन किये गए फल और सब्जी की कम कीमत मिलने पर उसकी भरपाई करेगी। राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस Haryana Bhavantar Bharpai Yojana 2023 के अंतर्गत सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते है तो उन्हें योजना की BBY ई-पोर्टल  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

Bhavantar Bharpai Yojana of Details 

योजना का नामHaryana Bhavantar Bharpai Yojana
इनके द्वारा शुरू की गयीमुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा
लाभार्थीराज्य के किसान
उद्देश्यफसलों की उचित कीमत प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://subsidy.hortharyana.gov.in/

योजना के मुख्य उद्देश्य

Haryana Bhavantar Bharpai Yojana को शुरू करने का मुख्य उदेश्य यह है की हरयाणा के किसानों को उनकी फसलों का अच्छा मूल्य मिल सके।

  • मण्डी में सब्जी व फल की कम कीमत के दौरान किसानों का निर्धारित संरक्षित मूल्य द्वारा ज़ोखिम को कम करना।
  • कृषि में विविधिकरण के लिए किसानों को प्रोत्साहित करना।

हरियाणा भावांतर भरपाई योजना के लाभ

  • Haryana Bhavantar Bharpai Yojana 2023 के जरिये किसानों को कृषि में विविधता लाने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। भावांतर भरपाई योजना के अंतर्गत राज्य सरकार ने 10  फसलों को शामिल किया है। जैसे टमाटर, आलू, प्याज, फूलगोभी, किन्नू, गाजर, मटर, अमरूद, शिमला मिर्च, बैंगन आदि। इन फसलों का समर्थन मूल्य किसानो को प्रदान किया जायेगा।
  • इस योजना के तहत लाभार्थी को आवेदन करने की सुनिश्चित की गयी अवधि के दौरान ई-पोर्टल पर अपना पंजीकरण सुनिश्चित करना होगा। अगर आप समय से इस योजना के तहत आवेदन नहीं  कर सके तो  वह इस योजना के तहत प्रोत्साहन राशि के लिए पात्र नहीं होगा।
  • उत्पादक को हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की मंडियों में निर्धारित बिक्री अवधि के दौरान अपनी उपज की बिक्री सुनिश्चित करनी होती है।
  • इस योजना के तहत, उत्पादक को प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए अपने उत्पाद को बेचने पर “जे” फॉर्म लेना अनिवार्य होगा।

Important Notice:

  • इस योजना के तहत किसानो को बुवाई अवधि के दौरान बागवानी एक्सपोजर (बीबीवाई) ई-पोर्टल के माध्यम से मार्केटिंग बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना ज़रूरी है।
  • प्रमाणित क्षेत्र से असंतुष्ट होने पर किसान द्वारा अपील दायर करने का प्रावधान।
  • निर्माता का नि: शुल्क पंजीकरण।
  • इस योजना के तहत पंजीकरण केवल सुनिश्चित की गयी अवधि के दौरान खुला रहेगा।
  • Haryana Bhavantar Bharpai Yojana 2023 के अंतर्गत पंजीकरण की सुविधा सर्व सेवा केंद्र / ई-दिशा केंद्र / विपणन बोर्ड / बागवानी विभाग / कृषि विभाग और इंटरनेट कियोस्क पर उपलब्ध होगी।
  • इस योजना में पंजीकरण , सत्यापन , अपील जारी करना, बिक्री अवधि नीचे दी गयी  तरीके के अंदर ही  मान्य होगा।

Haryana Bhavantar Bharpai Yojana के अंतर्गत पहले चरण में शामिल फसलें

क्रं सख्याफसल का नामसंरक्षित मूल्य(रुपये प्रति क्विंटल )निर्धारित उत्पादन(क्विंटल प्रति एकड़)
सब्जियां
1.आलू500120
2.प्याज650100
3.टमाटर500140
4.फूलगोभी750100
5.गाजर700100
6.मटर110050
7.शिमला मिर्च90080
8.बैंगन500110
9.भिन्डी105070
10.मिर्च95070
11.लौकी450110
12.करेला135040
13.हल्दी140080
14.पत्ता गोभी650100
15.लहसुन230050
16.मूली450100
फल
17.अमरूद130070
18.आम195050
19.किन्नू1100104

Haryana Bhavantar Bharpai Yojana पंजीकरण समय की अवधि

Haryana Bhavantar Bharpai Yojana के अंतर्गत पंजीकरण करने की निर्धारित की गयी समय की अवधि की सूची हमने नीचे दी हुई है।

क्रमांकफसल का नामपंजीकरण अवधिसत्यापन अवधिसत्यापन इत्यादि के विरुद्ध अपील अवधिबिक्री अवधि
आरंभ तिथिसमापन तिथितकतकदौरान
1.आलू15 सितंबर31 अक्तूबर30 नवम्बर15 दिसम्बर1 दिसम्बर – 31 मार्च
2.प्याज15 दिसम्बर15 फरवरी15 मार्च25 मार्च1 अप्रैल – 31 मई
3.टमाटर15 दिसम्बर15 फरवरी15 मार्च25 मार्च1 अप्रैल- 15 जून
4.फूलगोभी15 सितंबर31 अक्तूबर30 नवम्बर15 दिसम्बर1 दिसम्बर – 31 मार्च
5.किन्नू1 सितंबर30 नवम्बर15 दिसम्बर31 दिसम्बर1 दिसम्बर – 28 फरवरी
6.गाजर1 अक्तूबर30 नवम्बर15 दिसम्बर31 दिसम्बर1 दिसम्बर – 28 फरवरी
7.मटर1 अक्तूबर30 नवम्बर15 दिसम्बर31 दिसम्बर1 दिसम्बर – 28 फरवरी

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड 
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • फसलों  का विवरण
  • बीज वाली फसल का वर्णन
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

हरियाणा भावांतर भरपाई योजना पोर्टल ऑनलाइन पंजीकरण  

भावांतर का पैसा कब मिलेगा
भावांतर का पैसा कब मिलेगा
  • , इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको किसान Portal का सेक्शन दिखाई देगा,
  • आपको उस पर क्लिक देना है, अब आपको किसान पंजीकरण करे पर क्लिक कर देना है।
  • आपके द्वारा क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा
  • इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन दिखाई देगा।
  • इसके बाद आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे किसान का स्थान , किसान का विवरण , भूमि का विवरण ,बैंक का विवरण आदि को दर्ज कर देना है।
  • आपके द्वारा सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सेव के बटन पर क्लिक कर  देना है, और आपको अपने सभी दस्तावेज़ों को अटैच कर देना है।
  • सभी जानकारी का चयन करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे तो हरियाणा भावांतर भरपाई योजना 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Haryana Bhavantar Bharpai Yojana स्टेटस कैसे देखें ?

  • सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको नीचे किसानो का विवरण का विकल्प दिखाई देगा।
  • आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको एक किसान का विवरण देखने के लिए एक फॉर्म दिखाई देगा
  • आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे फार्मर क्रमांक या मोबाइल नंबर या आधार कार्ड नंबर आदि भरनी होगी।
  • इसके बाद आपको Go के बटन पर क्लिक करना होगा। Go के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगले पेज पर किसान का विवरण का जायेगा।

Contact Details:

Leave a Reply