Krishak Jeevan Jyoti Yojana ( कृषक जीवन ज्योति योजना) online apply, जरूरी दस्तावेज

कृषक जीवन ज्योति योजना कब शुरू हुई, कृषक जीवन ज्योति योजना क्या है, कृषक जीवन ज्योति योजना 2024, krishak Jeevan Jyoti Yojana, krishak Jeevan Jyoti Yojana CG

Krishak Jeevan Jyoti Yojana : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों के लिए फ्री में सिंचाई उपलब्ध कराने के लिए कृषक जीवन ज्योति योजना 2024 को शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि कृषक जीवन ज्योति योजना हमारे पूर्व भर्ती सरकार की देन है जिसको और अधिक प्रभावित बनाने के लिए 1123 करोड रुपए की धनराशि की अतिरिक्त स्वीकृत प्रदान कर दी गई है।

Krishak Jeevan Jyoti Yojana किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी योजना है इस योजना की सहायता से किसान अपनी फसलों को फ्री में सिंचाई कर सकेंगे कृषक जीवन ज्योति योजना ऑनलाइन आवेदन एवं दस्तावेज लाभ कैसे मिलेगा इसकी जानकारी के लिए लेख को आखिरी तक पढ़ते रहें।

 कृषक जीवन ज्योति योजना( krishak Jeevan Jyoti Yojana) क्या है

छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए इस योजना को शुरू किया गया है कृषक जीवन ज्योति योजना के तहत किसानों को सिंचाई पर सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी जो भी छत्तीसगढ़ के किसान अपने खेतों में सिंचाई के लिए बिजली पंप का इस्तेमाल करते हैं उन्हें बिजली बिल पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी। जिसे किसने की आय पर असर नहीं पड़ेगा और किसने की आय में बढ़ोतरी भी होगी खेतों में सिंचाई की पानी की कमी नहीं रहेगी।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साईं ने कहा कि कृषक जीवन ज्योति योजना हमारी पूर्ववर्ती सरकार की देन थी जिसने किसानों में बाहर लाई थी निशुल्क बिजली प्रदाय से उनकी सिंचाई सुविधा एवं उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी हुई थी और मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सरकार बनते ही हमने इस योजना की समीक्षा में पाया कि किसानों को निशुल्क बिजली की यह सुविधा बहुत ही करकर साबित हुई है जिससे और प्रभावी बनाने के लिए 1123 करोड रुपए की अतिरिक्त राज्य स्वीकृत कर दी गई है।

 Krishak Jeevan Jyoti Yojana ओवरव्यू

योजना- कृषक जीवन ज्योति योजना 2024

 शुरुआत- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा

 राज्य- छत्तीसगढ़

 लाभ- राज्य के किसानों को

 उद्देश्य – फ्री सिंचाई उपलब्ध कराना

 कृषक जीवन ज्योति योजना का उद्देश्य क्या है( krishak Jeevan Jyoti yojana )

कृषक जीवन ज्योति बीमा का प्रमुख उद्देश्य छत्तीसगढ़ के किसानों को सिंचाई के बिजली बिलों पर सब्सिडी प्रदान करना है जिससे छत्तीसगढ़ के किसानों की आमदनी में बचत होगी और उनकी आय में वृद्धि हो सकेगी छत्तीसगढ़ की किसानों को एक मुफ्त वार्षिक सब्सिडी प्रदान की जाएगी कृषक जीवन ज्योति योजना के द्वारा सरकार किसानों की आयु दुगनी करने का प्रयास कर रही है।

 कृषक जीवन ज्योति योजना का लाभ कैसे प्राप्त होगा( krishak Jeevan Jyoti Yojana )

  •  छत्तीसगढ़ के जो किसान तीन एचपी तक पंप कैसे सिंचाई करेंगे तो उन्हें प्रत्येक वर्ष 6000 यूनिट बिजली बिल की छूट दी जाएगी।
  •  यदि जो भी किसान भाई 3 प से 5 एचपी तक के पंप से सिंचाई करेंगे उन्हें 7500 यूनिट प्रतेक वर्ष बिजली बिल के में छूट दी जाएगी।
  •  यदि किसान भाई फ्लैट रेट का विकल्प चयन करेंगे तो उन्हें उनकी सब्सिडी में बदलाव किया जाएगा।
  •  फ्लैट रेट के हिसाब से 3 एचपी के पंप से सिंचाई करने पर प्रत्येक महीने ₹100 प्रति एचपी बिजली बिल माफ होगा।
  •  5 एचपी तक के दो कृषि पंप का प्रयोग करने पर ₹200 प्रति एचपी प्रत्येक महीने बिजली बिल माफ होगा। 5 प से अधिक के कृषि पंप का प्रयोग यदि करते हैं तो दोनों पंप पर ₹200 प्रति एचपी प्रत्येक महीने बिजली बिल माफ होगा।
  •  यदि किसान 5 प ई से अधिक एचपी के तीन पंप सिंचाई करते हैं तो ₹300 प्रति एचपी प्रत्येक महीने बिजली बिल माफ होगा।

 कृषक जीवन ज्योति योजना के जरूरी दस्तावेज एवं पात्रता( krishak Jeevan Jyoti yojana )

पात्रता-

  • सर्वप्रथम किसान भाई छत्तीसगढ़ राज्य का निवासी होना चाहिए।
  •  किसान भाइयों के पास खुद की जमीन होनी चाहिए।
  •  और किसानों के खेतों में उनके बिजली पंप होने चाहिए।

दस्तावेज-

  •  इस योजना में कुछ ही प्रमुख दस्तावेज की जरूरत है जैसे आधार कार्ड हो, आपके पास बिजली बिल  हो, और आपकी सिंचाई पंप कनेक्शन के दस्तावेज हो

 कृषक जीवन ज्योति योजना ऑनलाइन आवेदन

  •  कृषक जीवन ज्योति योजना में छत्तीसगढ़ के किसान भाई आपको बता दें इसमें ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया नहीं होगी आप सभी को इसमें ऑफलाइन ही सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  •  बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा आप सभी को आप किस सिंचाई वाले पंप पर सब्सिडी वाले बल प्रदान कर दिए जाएंगे।
  •  जितनी सब्सिडी आपको प्रदान की जा रही है यदि आपने उतनी ही बिजली की खपत की है तो आपको कोई भी बिजली बिल जमा नहीं करना पड़ेगा।
  •  यदि आपने बिजली बिल में दी गई सब्सिडी के से ज्यादा की बिजली की खपत की है तो आपको उसका बिल जमा करना पड़ेगा।

 जरूरी बात-

आप सभी ने इस लेख के माध्यम से छत्तीसगढ़ के किसान भाइयों के लिए कृषक जीवन ज्योति योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की। इसी तरह से और अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें और हमारे आर्टिकल को दूसरों तक जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता 2024 ऑनलाइन आवेदन Cg Berojgari भत्ता

इसे भी पढ़ें- Pm Free Dish TV Yojana 2024, चुनाव से पहले सरकार फ्री में देगी डिश टीवी

इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना एक करोड़ परिवारों को फ्री सोलर प्लेट, यहां से करें आवेदन

इसे भी पढ़ें – विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना ऑनलाइन आवेदन व स्टेटस

Leave a Reply