Haryana ration card online Haryana ration card download ration card details Haryana Haryana APL/ BPL Ration Card | राशन कार्ड हरियाणा रजिस्ट्रेशन
स्वागत है आप सभी का आज के नए पोस्ट में, आज के इस पोस्ट में हम Haryana Ration Card Online Apply 2022 | APL/BPL ऑनलाइन फॉर्म, हरियाणा बीपीएल एपीएल राशन कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी बता रहे है। हरियाणा राज्य सरकार ने राशन कार्ड के तहत आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया है।
आवेदक हरियाणा खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उन्हें अब कही जाने की जरुरत नहीं है क्योकि अब लोग ऑनलाइन आवेदन के ज़रिये अपना नया राशन कार्ड बनवा सकते है ये सब जानने के लिए लेख के अंत तक बने रहे।
Table of Contents
Haryana APL/ BPL New Ration Card 2022
हरियाणा के जो परिवार गरीबी रेखा से नीचे आते है उनके लिए BPL राशन कार्ड जारी किया जाता है और जो गरीबी रेखा से ऊपर आते है उनके किये राज्य सरकार द्वारा APL राशन कार्ड जारी किया जाता है
बीपीएल परिवारों के लिए पहले से ही निर्धारित नियमों में बदलाव किए जा चुके हैं. पहले 1,20,000 रुपए तक वार्षिक आय वाले परिवारों को बीपीएल श्रेणी में रखा जाता था. लेकिन अब सरकार ने इस दायरे को बढ़ा दिया है. अब ₹1,80,000 वार्षिक आय वाले परिवार भी बीपीएल श्रेणी में आएंगे.
Haryana Ration Card Main Point Highlights:
योजना का नाम | हरियाणा राशन कार्ड 2022 |
विभाग | खाद्य और आपूर्ति विभाग |
लाभार्थी | राज्य के सभी निवासी |
योजना की स्थिति | उपलब्ध है |
आवेदन की तिथि | हमेशा खुली है |
पंजीकरण की अंतिम तिथि | कोई लास्ट डेट नहीं |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन, ऑफलाइन |
हरियाणा सरकार द्वारा सभी श्रेणी के नागरिकों के लिए राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। हरियाणा में हरे, पीले, गुलाबी एवं खाकी रंग के राशन कार्ड बनवाए जाते हैं। सभी गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों को 5 किलो गेहूं ₹2 प्रति किलो की दर से प्रदान किया जाएगा तथा अंत्योदय योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को 35 किलो गेहूं ₹2 प्रति किलो की दर से प्रदान किया जाएगा।
गरीबी रेखा से नीचे आने वाले नागरिक तथा अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत आने वाले नागरिकों को 2 किलो चीनी 13.50 रुपए प्रति किलो, 7 लीटर केरोसिन 13.63 रुपए से लेकर 14.58 रुपए प्रति किलो की दर से प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा 2.5 किलो दाल 20 रुपए प्रति किलो की दर से प्रदान की जाएगी।
Haryana Ration Card के प्रकार
राशन कार्ड को सभी राज्य सरकारों द्वारा तीन वर्गों में वर्गीकृत किया गया है जिसकी पूरी जानकारी हमने नीचे दी हुई है।
- APL Ration Card – APL राशन कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर आने वाले परिवारों के लिए है बिहार के कोई भी व्यक्ति इस राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है | APL राशन कार्ड का रंग नारंगी होता है |इस राशन कार्ड के लये कोई आय निर्धारित नहीं की गयी है |
- BPL Ration Card –BPL राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों के लिए जारी किया गया है गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों की वार्षिक आय 10000 रूपये से नीचे होनी चाहिए |BPL राशन कार्ड का रंग लाल होता है |
- AAY Ration Card – AAY राशन कार्ड बहुत ज़्यादा गरीब परिवारों के लिए जारी किया गया है तथा जिनकी आर्थिक स्थिति अधिक कमज़ोर है |तथा कोई आय भी निश्चित नहीं है या आय ही नहीं है वह इस राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है |AAY राशन कार्ड का रंग पीला होता है |
हरियाणा में जिन लोगों के पास हरे रंग के कार्ड (APL) हैं, उनको भी अगले 3 महीने तक निःशुल्क राशन दिया जाएगा।#IndiaFightsCoronahttps://t.co/WgDqYIlblt pic.twitter.com/HZKSbtdmWo
— Manohar Lal (@mlkhattar) April 25, 2020
फायदे / Benefits
- हरियाणा राशन कार्ड सेवा ऑनलाइन शुरू होने से दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
- इससे आपके समय की बचत होगी।
- राशन कार्ड की जरूरत लगभग सभी सरकारी योजनाओं में होती हैं।
- राशन बाजार से कम दाम से मिल जाता है।
- यह एक प्रकार का पहचान पत्र है।
- आपके रोजमर्रा के काम जैसे गैस का कनेक्शन लेना हो एक बैंक में खाता खुलवाना हो इसके लिए भी इसकी जरूरत होती है।
Haryana Ration Card के लिए पात्रता
- आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
- इससे पहले आवेदक ने किसी भी राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया हो।
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- इसके साथ ही आवेदक का नाम किसी और राशन लिस्ट में नहीं होना चाहिए।
Documents Requirements दस्तावेज:
- परिवार के मुखिया व परिवार का आधार कार्ड होना चाहिए।
- आवेदक का बैंक खाता होना चाहिए।
- निवास प्रमाण पत्र या बिजली का बिल
- आवेदक का नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाण पत्र
हरियाणा राशन कार्ड 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
- हरियाणा राज्य के आवेदक को हरियाणा की सरल वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा।
- स्क्रीन के लेफ्ट बार पर अप्लाई हरियाणा राशन कार्ड 2022 पर क्लिक करें।
- हरियाणा राशन कार्ड 2022 के लिए नया राशन कार्ड जारी करने की सेवा का चयन करें ।
- फॉर्म में उल्लिखित आवश्यक विवरण भरें और स्कैन किए गए दस्तावेजों को संलग्न करें।
- अंत में, अपना आवेदन जमा करने के लिए “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
हरियाणा राशन कार्ड 2022 की ऑफलाइन आवेदन कैसे करे
- सबसे पहले, किसी भी अन्य कार्यालय / एसडीओ कार्यालय से नया राशन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म लें।
- ऊपर
- आवेदन की तारीख से संबंधित दिनांक 15 तारीख़ के लिए दिनांक कार्ड जारी किया गया।
- एक बार राज्य में बंद हो गया है.
हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन फार्म /स्थिति देखें
- सबसे पहले सरल हरयाणा पोर्टल पर लॉगिन कर लें
- लॉगिन कर लेने के बाद “View Status of Application” लिंक पर क्लिक करें , उसके बाद आपको “Track application Status” लिंक पर क्लिक करना है
- इसके बाद अगले पेज में एप्लीकेशन रिफरेन्स नंबर भर के “Get Data” पर क्लिक करें
- अब आप नए राशन कार्ड आवेदन की स्तिथि जान पाएंगे
आवेदक का स्टेटस आप मोबाइल मैसेज के माध्यम से भी जांच सकते है।
- SARAL टाइप करें और पंजीकरण के समय आपके द्वारा दिए गए अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से अपने आवेदन को ट्रैक करने के लिए इसे 7738299899 पर भेजें
- SARAL <space> <एप्लीकेशन आईडी / टिकट नंबर> टाइप करें और किसी भी मोबाइल नंबर से अपने आवेदन / टिकट को ट्रैक करने के लिए इसे 7738299899 पर भेजें।
New Ration Card Form Haryana PDF Download in Hindi 2021
राशन कार्ड आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने की सुविधा है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने से फॉर्म के लिए परेशान होते रहते है। चलिए आपको बताते है कि आवेदन फॉर्म डाउनलोड कैसे करते है –
- सबसे पहले आपको Offcial Website पर जाना है।
- अब आपको इसमे “Click here to download document” इस विकल्प को सेलेक्ट करना है।
- जैसे ही आप डाउनलोड विकल्प को सेलेक्ट करोगे वैसे ही आपका हिंदी में नए राशन कार्ड के लिए आवेदन पत्र Form डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
- अब इस फॉर्म को प्रिंट करके नए राशन कार्ड हेतु अप्लाई कर सकते है।
हेल्पलाइन नंबर
- Toll-Free Help Line Number: PDS :- 1967 & 1800-180-2087
- Consumer Help Line Number:– 1800-180-2087
Haryana ration card (F.A.Qs)?
Haryana ration card online कैसे करे ?
यदि आप हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो आपको नज़दीकी CSC डिजिटल सेवा सेंटर पर या edisha केंद्र पर विजिट करना होगा।
हरियाणा राशन फॉर्म कहाँ से डाउनलोड करे ?
यदि आप राशन फॉर्म डाउनलोड करना चाहते है तो आप हरयाणा सरकार की वेबसाइट haryanafood.gov.in पर विजिट कर सकते है।
- परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड।
- 2 जॉइंट फॅमिली फोटो।
- परिवार के मुखिया की दो आईडी। वोटर आईडी कार्ड , बिजली बिल या ड्राइविंग लाइसेंस।
- पुराना राशन कार्ड।
- एक ऑफलाइन बीपीएल फार्म। …
- परिवार पहचान पत्र।
- स्टेप-1 राशन कार्ड वेबसाइट को ओपन करें
- स्टेप-2 राशन कार्ड की सूची विकल्प को चुनें
- स्टेप-3 अपने जिले का नाम को सेलेक्ट करें
- स्टेप-4 अपने ब्लॉक का नाम को सेलेक्ट करें
- स्टेप-5 अपने ग्राम पंचायत का नाम को सेलेक्ट करें
- स्टेप-6 राशन कार्ड के प्रकार को चुनें
- स्टेप-1 RCMS वेबसाइट को ओपन करें
- स्टेप-2 Know Your Ration Card विकल्प को चुनें
- स्टेप-3 Captcha कोड वेरीफाई करें
- स्टेप-4 आधार कार्ड नंबर एंटर करें
- स्टेप-5 राशन कार्ड चेक करें
यह भी पढ़े –
सक्षम योजना हरियाणा एप्लीकेशन फॉर्म | Saksham Yojana Haryana in Hindi
हरियाणा परिवार पहचान पत्र 2022: {meraparivar.haryana.gov.in}
हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र 2021-22: Haryana Birth Certificate Online
Saral Portal Haryana 2022 सरल पोर्टल हरियाणा Online Registration
Conclusion / निष्कर्ष:-
आशा करता हु दोस्तों आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा। और इस पोस्ट मे मेने राजस्थान स्कॉलरशिप योजना 2022: SC/ST/OBC Caste Online Apply इसके बारे मे पूरी जानकारी दी हुई है। इसके लिए आप मेरे इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते हो |अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं |
इसी तरह के जानकारी के लिए आप हमारी Website: PMAYojana पर Visit करे, और अगर यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों को और अपने सोशल साइट शेयर जरूर करें, धन्यवाद |