SSO ID Rajasthan: Login, Registration @sso rajasthan gov in | एसएसओ राजस्थान: लॉगिन आईडी · Objectives and benefits of SSO Rajasthan login
स्वागत है आप सभी का आज के नए पोस्ट में, आज के इस पोस्ट में हम आपको Rajasthan SSO ID Online Registration 2022: login, sso.rajasthan.gov.in, राजस्थान एसएसओ पोर्टल की शुरुआत राजस्थान राज्य सरकार द्वारा की गई है। rajasthan sso portal बड़ी मात्रा में नागरिकों को Goverment Scheme Services की सुविधा Online प्रदान करती है।
आज की आर्टिकल में हम आपको SSO ID Rajasthan , sssm id से क्या काम कर सकते हैं ?, SSO ID Login के साथ rajsso ID creation की भी जानकारी देने वाले हैं । Rajasthan SSO ID Online Registration के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आपके साथ साझा करने जा रहे है | अतः हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े |
Table of Contents
Rajasthan SSO ID Portal क्या है?
राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर राजस्थान राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई सभी महत्वपूर्ण Schemes को आप एक ही Online Portal पर जाकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य राजस्थान नागरिकों को घर बैठे सेवाओं का लाभ प्रदान करना है।
इस Rajasthan SSO ID Portal पर राज्य के लोगो को विभिन्न सरकारी विभागों की ऑनलाइन सेवाओं जैसे इ मित्र ,भामाशाह कार्ड सेवा ,राजस्थान रोजगार सेवा , भर्तियों के लिए ऑनलाइन फॉर्म ,ऑनलाइन पैसे निकलना और डालना ,बिजली का बिल जमा करना ,पानी का बिल जमा करना आदि सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही है |
Rajasthan SSO ID Main Point Highlights
योजना का नाम | राजस्थान एसएसओ आईडी 2022 |
योजना का प्रकार | राज्य सरकार की योजना |
उद्देश्य | राजस्थान के नागरिको को ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध कराना |
विभाग | One Digital Identity for all Applications |
Official Website | Click Here |
एसएसओ आईडी राजस्थान के निवासी को विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन कार्यो और सरकारी वेबसाइट के लिए एक ही नाम और और पासवर्ड का उपयोग करने की सुविधा प्रदान करता है | आप अपने घर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके इसका User SSO ID और Password प्राप्त कर सकते हैं।
जिसमें आपको कई तरह की सेवाएं दी जाती हैं। राजसो आईडी में सभी प्रकार की वित्तीय सेवाएं या राज्य सेवाएं शामिल हैं। एसएसओ राजस्थान एसएसओ आईडी राजसो आईडी में आधार कार्ड, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र आदि जैसी सेवाएं शामिल हैं,
Rajasthan SSO ID से क्या-क्या काम किया जा सकता है ?
- SSO PORTAL एक ऐसा पोर्टल है जिससे विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन कार्य और सरकारी वेबसाइट को एक ही यूजर आईडी(rajsso ID) और पासवर्ड(rajsso ID PASSWORD) की बदौलत उपयोग किया जा सकता है और बहुत सारे ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं ।
- साधारण शब्दों में बात की जाए तो Rajasthan rajsso ID login करके आप बहुत सारे कॉलेजों ,विश्वविद्यालयों और प्राइवेट संस्थाओं में अपना आवेदन कर सकते हैं ।
- राजस्थान के लोग एक ही पोर्टल Click Here पर अपनी rajsso ID login करके लगभग सरकारी नौकरियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और बहुत सारी ऑनलाइन सेवाओं का आनंद भी उठा सकते हैं ।
- sso id की बदौलत राजस्थान के लोग अपना जन आधार कार्ड भी बना सकते हैं और इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं । और भी बहुत सारे काम है जो एसएसओ आईडी (sso id) की बदौलत की जा सकती है ।
राजस्थान एसएसओ आईडी पर उपलब्ध मुख्य सेवाओं की सूची
- शस्त्र लाइसेंस के लिए एसएसओ आईडी
- कारीगर पंजीकरण
- उपस्थिति MIS
- बैंक पत्राचार
- भामाशाह
- ई-सखी
- ई-Tulaman
- जीएसपी कंसल्टेंसी, जीएसटी होम पोर्टल
- ई-लाइब्रेरी, ई-मित्रा और ई-मित्रा रिपोर्ट
- BPAS (UDH)
- BRSY, BSBY
- ईबेबाजार, ई-देवस्थान, ईएचआर, ईआईडी
- ई-लर्निंग, इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टरेट
- व्यवसाय पंजीकरण
- परिवर्तन के लिए चुनौती,
- CHMS
- DCEAPP
- बालक
- उच्च तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा (HTE)
- IFMS-RajSSP
- एकीकृत स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली (IHMS)
- मैं शुरू करता हूँ
- आईटीआई एपीपी
- नौकरी मेला
- श्रम विभाग प्रबंधन प्रणाली (एलडीएमएस)
- स्थानीय स्व सरकार (एलएसजी)
Rajasthan SSO ID Registration Eligibility Criteria:
अगर आप SSO Rajasthan ID बनाना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए |
- SSO ID Registration करने की सबसे पहली पात्रता यह है कि आपको Rajasthan का स्थाई निवासी होना चाहिए SSO ID लेने के लिए |
- यहां पर Rajasthan सरकार के सभी कर्मचारी SSO आईडी लेने के लिए पात्र हैं |
- सभी आम नागरिक राजस्थान सरकार के SSO PORTAL पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
Required documents दस्तावेज:
- आधार कार्ड
- भामाशाह कार्ड
- फेसबुक का उपयोग करके
- गूगल का उपयोग करके
- बी आर एनका उपयोग करके (बिज़नेस के लिए )
- एस आई पी एफ आईडी (सरकारी कर्मचारियों के लिए )
Rajasthan SSO ID Registration कैसे करे?
राजस्थान एसएसओ में नयी आईडी बनाने के लिए नीचे दिए गए सभी चरण को धयानपूर्वक पढ़े और SSO Rajasthan Login ID बनाने के लिए इसका पालन करे।
- सबसे पहले Rajasthan SSO Portal की Official Website पर जाएं,
- आपके सामने Portal का Home Page खुल जाएगा, जहां पर आप के सामने 2 Option दिखाई देंगे।
- Login
- Registration
- यदि आपने यूजर हैं, तब आपको Registration के Option पर Click करना होगा। आपके सामने ( 3 Option ) दिखाई देंगे जो इस प्रकार होंगे:-
- Citizen
- Industry
- Government Employee
यदि आप एक आम नागरिक हैं, तब आपको Citizen के विकल्प को Select करना होगा।
- अपना E Mitra SSO ID Registration Process को पूरा करने के लिए “Bhamashah”, “Aadhaar”, “Facebook”, “Google” किसी एक विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- यहां पर आपको कुछ सामान्य जानकारी देनी होगी जिसके बाद आपकी SSO ID और Password बन जाएगी।
Rajasthan SSO ID Login कैसे करे?
- सबसे पहले Rajasthan SSO Portal https://sso.rajasthan.gov.in/ पर जाएं।
- आपके सामने Login का Option दिखाई देगा।
- अब अपना SSOID Username Enter करें ।
- Enter Your SSO ID Password
- Enter Captcha Code in Captcha Box.
- Click the (Log in) Button.
Rajasthan SSO ID Reset Password कैसे करे?
- सबसे पहले Official Website पर जाएं।
- I forgot my Password. Click Here के Option पर Click करें।
- Enter Your SSOID OR Email.
- Enter Your Registered Mobile Number.
- Enter Captcha Code.
- Click Submit Button.
Step – 2. Recover & Reset the password, you can send a SMS to 9223166166.
Exampale. type RJ SSO PASSWORD and send it to 9223166166 from your registered mobile.
Rajasthan SSO ID Reset कैसे करे?
- Viste Official Website – https://sso.rajasthan.gov.in/
- Click ( I Forgot my Digital Identity (SSOID). Click Here ) Option.
- select an option followed earlier during the Registration process.
- Enter Your Documents Numbers & Mobile Number.
- Click Submit Option.
- Now Your SSOID Send Your Registered Mobile Number.
Step – 2. To recover Your SSOID, By send a SMS.
Example: type RJ SSO and send it to 9223166166 from your registered mobile.
Rajasthan SSO ID Mobile APP Download कैसे करे?
- RAJSSO Mobile APP Download करने के लिए सर्वप्रथम Google Play Store पर जाएं।
- Search Box में RAJSSO Type करें।
- आपके सामने Rajasthan SSO id android mobile app आ जाएगी।
- अब Install Button पर Click करें।
- Rajsso Mobile App आपके मोबाइल फोन में Download हो जाएगी।
Helpline Number
- 0141-5153-222/5123-717
- helpdesk.sso@rajasthan.gov.in/
Join Our Group For All Information And Update, योजना की सभी जानकारी और अपडेट के लिए हमारे ग्रुप से जुड़ें |
|
Follow US On Google News | यहां क्लिक करें |
Linktree account | यहां क्लिक करें |
Facebook Page | यहां क्लिक करें |
यहां क्लिक करें | |
Instagram – India | यहां क्लिक करें |
Google my business | यहां क्लिक करें |
यहां क्लिक करें | |
PMAYojana Website | यहां क्लिक करें |
Rajasthan SSO ID (F.A.Qs)?
Single Sing on rajasthan ID क्या है?
यह एक सिंगल साइन ऑन(single sign on) वेबपोर्टल है जो आपको राजस्थान की विभिन्न सेवाओं के लिए एक ही यूजर-ID प्रदान करता है। sso ID login ID है जो राजस्थान के नागरिकों को प्रदान की जाती है । जिसके माध्यम से SSO ID rajasthan registration and login कर बहुत सारी सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है। bsby sso login id भी आपको यही से बनानी होगी।
SSO Rajasthan Login ID कौन सी वेबसाइट पर बनानी होगी?
सिंगल साइन ऑन Login ID बनाने के लिए आपको वेबसाइट sso rajasthan government in पर विजिट करना होगा। वहां आप आर्टिकल में बताये गए माध्यम से login ID बनायीं होगी आप फेसबुक भामाशाह कार्ड आधार कार्ड या गूगल आईडी login के जरिये sso login ID rajasthan बना सकते है।
एसएसओ राजस्थान का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
इस पोर्टल पर लॉगिन ID हेतु किसी सहायता के लिए आप 0141-2925554,55 पर फ़ोन कर सहायता ले सकते है। ये फ़ोन नंबर सुबह 9 से शाम 6 बजे तक उपलब्ध होंगे। अधिकारी आपकी ID के लिए पूरी मदद करेंगे।
SSO rajasthan ID का password खो जाने पर क्या करे।
आप वेबसाइट पर विजिट कर forget password से अपना पासवर्ड फिर से बना सकते है। फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करने पर आप फ़ोन OTP या मेल एड्रेस OTP के जरिये पासवर्ड रिसेट कर sso id kaise dekhe सकते है।
क्या ई मित्र राजस्थान के लिए इस ID की जरुरत पड़ती है ?
जी हाँ ई मित्र राजस्थान के लिए भी ID की जरुरत पड़ेगी और आपको ID इसी पोर्टल पर बनानी होगी जब आप emitra पोर्टल पर create id करेंगे तो वो यही redirect होगी।
एसएसओ आईडी लॉगिन कैसे करें ?
एसएसओ आईडी लॉगिन करने के लिए आपको sso.rajasthan.gov.in पोर्टल पर विजिट करना होगा और login पर आपको अपनी एसएसओ आईडी और पासवर्ड एंटर कर कप्चा भरना होगा।
Conclusion / निष्कर्ष:-
आशा करता हु दोस्तों आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा। और इस पोस्ट Rajasthan SSO ID Online Registration 2022: login, sso.rajasthan.gov.in इसके बारे मे पूरी जानकारी दी हुई है।
इसके लिए आप मेरे इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते हो |अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं |
इसी तरह के जानकारी के लिए आप हमारी Website: PMAYojana पर Visit करे, और अगर यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों को और अपने सोशल साइट शेयर जरूर करें, धन्यवाद |